Bastar City News: जगदलपुर। बस्तर संभाग में आज मौसम कानून-व्यवस्था, राजनीति, और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. भानपुरी में मक्का लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी से लेकर दंतेवाड़ा कांग्रेस में जिला अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर मची अंदरूनी कलह तक कई मुद्दे सुर्खियों में बने हुए हैं.

Bilaspur News Update

ट्रक ड्राइवर की धोखाधड़ी का खुलासा

जगदलपुर | भानपुरी थाना क्षेत्र में एक बड़े कृषि धोखाधड़ी मामले का खुलासा हुआ है. किसान का 33 टन मक्का लेकर फरार हुए ट्रक चालक रहिमन टीकमदास को पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी कृषि उपज को ओडिशा और आंध्रप्रदेश में बेचने की फिराक में था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर गोलागुंडम थाना क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी को पकड़ा. आरोपी अब तक कई कारोबारियों को ठग चुका है. पुलिस ने उसके पास से करीब 6 लाख का मक्का और 20 लाख रुपए का ट्रक बरामद किया है. आरोपी के बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य पीड़ितों को भी न्याय दिलाया जाएगा. आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस में आंतरिक बगावत

दंतेवाड़ा | दंतेवाड़ा में कांग्रेस संगठन में अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गई है. जिला अध्यक्ष की नियुक्ति से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के घर पहुंचकर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नियुक्ति में कार्यकर्ताओं की राय को नजरअंदाज किया गया और नॉन-कंसेंस प्रतिनिधि को थोप दिया गया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दो बार पर्यवेक्षक भेजे गए थे, लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई. कई कार्यकर्ताओं ने इसे “वोट चोरी” जैसी नियुक्ति बताया. वहीं नाराज़ नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो पार्टी आगामी चुनाव में भारी नुकसान झेलेगी. फिलहाल कांग्रेस संगठन इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए है.

दितवाह तूफान का अप्रत्यक्ष असर

बस्तर संभाग | बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दितवाह तूफान का असर अब छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग तक महसूस होने लगा है. मौसम विभाग ने आने वाले 24-48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. रविवार को बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अगले पांच दिनों का मौसम मिश्रित रहने का अनुमान है. कहीं हल्की धूप तो कहीं बारिश की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान सीधे बस्तर नहीं पहुंचेगा, लेकिन इसके अवशेषीय प्रभाव से तापमान कम होगा और ठंड बढ़ सकती है. कृषि मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की है.

हाईकोर्ट जस्टिस ने आदिवासी न्याय परंपरा का किया अवलोकन

 केशकाल | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने शनिवार को बस्तर दौरे के दौरान केशकाल के टाटामारी पहुंचकर स्थानीय देवालय में आयोजित पारंपरिक न्याय व्यवस्था का अवलोकन किया. “भंगाराम माई की अदालत” में स्थानीय विवादों का निपटारा सदियों से प्रचलित कानून व्यवस्था के तहत होता है. जस्टिस राजपूत ने इस पारंपरिक न्याय प्रणाली को अनोखा बताया और कहा कि संवैधानिक न्याय व्यवस्था के साथ यह सांस्कृतिक धरोहर भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षण योग्य है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी. जस्टिस राजपूत ने स्थानीय व्यवस्था, परंपराओं और मान्यताओं की विस्तृत जानकारी भी ली.

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 475 प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम

कोंडागांव | 3 दिसंबर को कोंडागांव में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले स्तरीय खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिला प्रशासन के अनुसार 475 दिव्यांगजन इस आयोजन में हिस्सा लेंगे. खेलों में दौड़, तवा-गोला फेंक, जलेबी दौड़, बैसाखी रेस और श्रवण/दृष्टिबाधित वर्ग के लिए विशेष प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गीत, वाद-विवाद, चित्रकला और रंगोली शामिल होंगी. इस अवसर पर कृत्रिम हाथ-पैर की जरूरतमंद व्यक्तियों की नाप लेकर उन्हें निशुल्क उपकरण भी वितरित किए जाएंगे. आयोजकों ने अधिकाधिक दिव्यांगजनों से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है.

शिव महापुराण कथा में उमड़ा जनसैलाब

भानुप्रतापपुर | ग्राम कच्चे में जारी अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रविवार को दर्शकों की संख्या दोगुनी रही, जिससे तीन पंडालों के अलावा हजारों लोग खुले मैदान में बैठकर कथा सुनते रहे. कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने जीवन दर्शन और ताड़कासुर वध प्रसंग सुनाया. कई श्रद्धालुओं ने मंच के समक्ष स्वास्थ्य सहायता शिविर और एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ लिया. श्रद्धालुओं ने बताया कि कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि जीवन में परिवर्तन की प्रेरणा का कार्यक्रम साबित हो रहा है.

कोर्ट भवन विवाद पर हाईकोर्ट जज की हस्तक्षेप

कोंडागांव | कोंडागांव में प्रस्तावित न्यायालय भवन को लेकर जारी विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है. हाईकोर्ट जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने विवादित भूमि का निरीक्षण कर कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित स्थान न्यायालय निर्माण के लिए पर्याप्त नहीं होगा. छात्रों द्वारा स्कूल ग्राउंड बचाने की मांग और भविष्य की न्यायिक जरूरतों को देखते हुए जस्टिस ने मंडी प्रांगण में उपलब्ध सरकारी भूमि को अधिक उपयुक्त बताया. अब इस भूमि के आरक्षण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. जिला विधि परिषद और अधिवक्ता संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है.

वाहन चोरी का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार

जगदलपुर | बोधघाट थाना पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. 26 नवंबर को चोरी गई जुपिटर स्कूटी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों रोहित सागर और ओम चंदेल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने क्षेत्र में कुछ और चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है. पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

गुम हुई 2 छात्राएं मिलीं

केशकाल/विश्रामपुरी | विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में गुम हुई कक्षा 7वीं की दो छात्राओं को पुलिस ने कांकेर से सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों बच्चियों के गायब होने के बाद पुलिस ने तीन टीम गठित कर कई जिलों में चेकिंग अभियान चलाया. सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर बच्चियों को बाल संरक्षण गृह में सुरक्षित पाया गया. अब प्रशासन उनके काउंसलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द करेगा. परिजन और ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया है.

किसानों की आर्थिक दुश्वारी पर बड़ा आंदोलन कल

जगदलपुर | बस्तर में किसानों की बदहाल आर्थिक स्थिति को लेकर आंदोलन तेज होने जा रहा है. इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे. किसानों का आरोप है कि मक्का की कीमत बाजार में मात्र ₹1500-₹1600 प्रति क्विंटल दी जा रही है, जबकि MSP 2400 रुपए तय है. उर्वरक, दवाइयों और बीज की लागत तीन गुना बढ़ने से किसान आर्थिक संकट में हैं. आंदोलनकारी कहते हैं. यह केवल MSP की लड़ाई नहीं बल्कि जल संसाधन, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुधार की मांग है.