बस्तर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा लोकोत्सव 2025 की शुरुआत जगदलपुर में भव्य सांस्कृतिक उल्लास के साथ हुई. पहले दिन अयोध्या से आई रामलीला मंडली ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित प्रभावशाली मंचन किया, जिसने दर्शकों को भक्ति और भावनाओं से जोड़ दिया. मंच पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के जीवंत अभिनय ने वातावरण को अयोध्या जैसा बना दिया. स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने पारंपरिक नृत्य-गीतों से बस्तर की लोकसंस्कृति की झलक पेश की. पूरा लालबाग परिसर रोशनी, संगीत और उत्साह से सराबोर रहा. हजारों दर्शक देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. दूसरे दिन रूपाली जग्गा की प्रस्तुति और रामलीला का अगला अंक देखने का रोमांच रहेगा.


दशहरा में महुआ मंद की बिक्री परंपरा के साथ जारी
बस्तर दशहरा के अवसर पर इस वर्ष भी शहर में महुआ मंद की बिक्री परंपरानुसार जारी रही. गांधी जयंती पर सरकारी शराब दुकानें बंद रहीं, जबकि ग्रामीण अंचलों से आई महिलाएं महुआ से तैयार देसी शराब बेचती रहीं. वन मंडलाधिकारी कार्यालय परिसर, पुराना तहसील कार्यालय और दलपत सागर किनारे मंद की दुकानें सजी रहीं. महिलाएं पुसपाल, तोंगपाल, दरभा और कोड़ेनार जैसे इलाकों से 60 किमी दूर से शराब लेकर आई थीं. बताया गया कि मंद बिक्री से प्राप्त धन से महिलाएं घरेलू जरूरत का सामान खरीदती हैं. हालांकि, कुछ शरारती तत्वों द्वारा परेशान करने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई. उपद्रव करने वालों को डंडे भी खाने पड़े, लेकिन परंपरागत माहौल बरकरार रहा.
कांग्रेस ने अमित शाह के बयानों पर साधा निशाना
शहर के होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार और अमित शाह के बयानों पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बस्तर आकर झूठी उपलब्धियों का बखान कर गए, जबकि हकीकत इससे अलग है. शिक्षा में 10,400 से अधिक स्कूल बंद हो चुके हैं, स्वास्थ्य के नाम पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल निजी हाथों में दे दिया गया है. बैज ने कहा, “अमित शाह भ्रष्टाचार पर क्यों चुप रहे? 400 का जग 32 हजार में, 60 हजार की मशीन 8 लाख में खरीदी गई.” उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता के 8 सवालों का शाह ने कोई जवाब नहीं दिया. प्रेसवार्ता में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
खस्ताहाल सड़कों पर बिफरे महापौर, मरम्मत कार्य शुरू करने के दिए निर्देश
जगदलपुर। लोकमान्य तिलक वार्ड, धरमपुरा की जर्जर सड़कों की शिकायत मिलने पर महापौर संजय पांडे स्वयं निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने देखा कि हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्यों से सड़कें जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. नागरिकों ने आवागमन में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया. महापौर ने तत्काल पीडब्ल्यूडी और हाउसिंग बोर्ड के अभियंताओं से बातचीत कर मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि “विकास कार्यों के साथ नागरिक सुविधा की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” सड़क मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए. लोगों ने महापौर की तत्परता की सराहना की.
जंगल में महिला की हत्या
दंतेवाड़ा। भांसी थाना क्षेत्र के कुंदेली गांव में महिला से दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. महिला का शव जंगल में फेंका गया था. घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बताया कि शव सड़क से 50 मीटर अंदर मिला, आसपास टूटी चुड़ियां और घसीटने के निशान भी मिले. तुलिका कर्मा ने कहा कि महिला के साथ एक से अधिक लोगों ने दुष्कर्म किया है, क्योंकि शरीर पर गंभीर चोटें हैं. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है.
किराना दुकान में फिल्मी अंदाज में सेंधमारी
तोकापाल मुख्य मार्ग स्थित एक किराना दुकान में देर रात फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने टीन की शीट काटकर भीतर घुसकर गल्ले में रखे नकद और सिगरेट पैकेटों समेत करीब 60 हजार रुपए का सामान उड़ा लिया. सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली तो ऊपर की टीन कटी हुई और पास में फोल्डिंग सीढ़ी पड़ी मिली. सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वीडियो में एक चोर अंदर और दूसरा बाहर खड़ा नजर आया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है.
स्वदेशी मेले में रूपाली जग्गा की धुनों पर थिरका बस्तर
लालबाग परिसर में आयोजित स्वदेशी मेला में शनिवार रात बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा ने धमाकेदार प्रस्तुति दी. ‘छोटे उस्ताद’ और ‘इंडियन आइडल’ से चर्चित रूपाली ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंच पर अयोध्या की रामलीला मंडली ने श्रीराम कथा का भव्य मंचन किया, जो भक्ति और संस्कृति का सुंदर संगम बना. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान साउंड सिस्टम की खराबी से दर्शकों को थोड़ी परेशानी हुई और श्रोताओं ने नाराजगी जताई. इसके बावजूद माहौल में जोश बना रहा और दर्शक देर रात तक गीतों की धुन में खोए रहे. मेला परिसर में उमड़ी भारी भीड़ ने बस्तर दशहरा की सांस्कृतिक पहचान को फिर जीवंत कर दिया.
नक्सल संगठन की दो एरिया कमेटियां टूटीं
बस्तर। नक्सल खात्मे के काउंटडाउन के बीच दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने बस्तर में नक्सलियों पर जबरदस्त दबाव बनाया है. कभी सबसे मजबूत रहा यह इलाका अब नक्सलियों के लिए असुरक्षित हो गया है. कटेकल्याण और मलांगिर एरिया कमेटियां लगभग टूट चुकी हैं. एसपी गौरव राय ने बताया कि अब सिर्फ कुछ नाममात्र नक्सली बचे हैं, जो दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा में छिपे हुए हैं. बारिश में भी जवान नदी-नालों को पार कर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 1113 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. आत्मसमर्पण की बढ़ती संख्या ने नक्सल संगठन की कमर तोड़ दी है और क्षेत्र में शांति स्थापित हो रही है.
नक्सली से नवजीवन तक, नीला कवासी बनीं प्रेरणा
सुकमा। कभी जंगलों में बंदूक थामने वाली नीला कवासी आज समाज की प्रेरणा बन चुकी हैं. नक्सल पुनर्वास योजना 2025 के तहत आत्मसमर्पण के बाद उन्होंने सम्मानजनक जीवन की नई शुरुआत की. शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर और शौचालय की सुविधा मिली. जिला सीईओ मुकुंद ठाकुर के मार्गदर्शन में उन्हें रोजगार और बैंकिंग सहायता भी दी गई. कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि शासन का उद्देश्य है कि भटके लोग मुख्यधारा में लौटकर आत्मनिर्भर बनें. नीला की कहानी यह संदेश देती है कि इच्छाशक्ति और सहयोग से बंदूक छोड़ विकास का रास्ता अपनाया जा सकता है.
तिरिया में विशेष ग्राम सभा
जगदलपुर। ओडिशा बॉर्डर से लगे तिरिया गांव में रविवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई. सभा में वन अधिकार कानून 2006 के तहत पारंपरिक संसाधनों और वनों के संरक्षण पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि गांव का प्राकृतिक पर्यटन स्थल 15 अक्टूबर से आम जनता के लिए खोला जाएगा. स्थानीय युवाओं को गश्त और सुरक्षा टीम में शामिल कर उन्हें पहचान स्वरूप यूनिफॉर्म दी गई. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पर्यटन स्थल के संचालन की जिम्मेदारी ली. यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया अवसर बनेगी.
आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के साथ नई पहल
जगदलपुर। नगर निगम महापौर संजय पांडे ने आज स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के डॉग शेल्टर का निरीक्षण कर नसबंदी और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. बैठक में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या, रेबीज़ से बचाव और पशु कल्याण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. संस्था ने नगर निगम से स्थायी डॉग शेल्टर के लिए भूमि आबंटन की मांग रखी. महापौर ने इस जनहितकारी अभियान की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने छोटे स्तर पर डॉग शेड निर्माण की भी सहमति दी. बैठक में लुप्तेश जगत, सौरभ अल्लूवालिया समेत कई सदस्य मौजूद रहे. यह पहल शहर में जनसुरक्षा और पशु संरक्षण दोनों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

