आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर छत्तीसगढ़ का बस्तर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है. बस्तर में जलप्रपातों की कल-कल बहती धारा का आनंद लेने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं. पर्यटक साल 2023 को बिदाई देने की खुशियां और नए साल में प्रवेश करने की खुशियों को एन्जॉय कर रहे हैं. बस्तर का पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए पिकनिक मनाने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए बेहद ही अनुकूल है. यही कारण है कि प्रतिदिन बस्तर में लगभग 30 हजार से अधिक पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं.
चित्रकोट जलप्रपात की बड़ी लोकप्रियता
देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात में बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी करीब 90 फीट की ऊंचाई से दहाड़ती हुई नीचे गिरती है. जलप्रपात के नीचे नांव से पर्यटकों को गिरते जलप्रपात के नजदीक पहुंचाया जाता है. और तेज गति से गिरते जलप्रपात के बूंदे पर्यटकों के चेहरे पर पड़ती है. इसी अनुभव को पाने के लिए पर्यटक नाव में सवार होते हैं. यह जलप्रपात इतना बड़ा और खूबसूरत है कि इसे करीब से निहारने के लिए भारत देश के अलावा विदेशों से भी हजारों की संख्या में पर्यटक प्रतिवर्ष चित्रकोट पहुंचते हैं. इस जलप्रपात की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इस जलप्रपात के नजदीक बॉलीवुड की शूटिंग भी कुछ सालों से शुरू हो गई है.
जलप्रपात की ऊंचाई और खूबसूरती
बस्तर जिले का दूसरा बड़ा तीरथगढ़ जलप्रपात है और इस जलप्रपात को बस्तर की जान भी कहा जाता है. इस जलप्रपात में मुनगा बहार का पानी गिरता है. यह जलप्रपात 3 स्टेप में होकर नीचे गिरता है. इस जलप्रपात की ऊंचाई 100 फिट से भी अधिक है. इसे करीब से देखने के लिए पर्यटकों को करीब 300 से 400 सीढ़ी नीचे उतरना पड़ता है. और इसे भी देखने के लिए हजारों लोग हर साल बस्तर पहुंचते हैं. चित्रकोट, तीरथगढ़ जलप्रपात के अलावा ऐसे कई जलप्रपातें हैं जिनकी ऊंचाई काफी बड़ी है और खूबसूरत भी हैं. जिनमें तामड़ाघूमर जलप्रपात, मेन्द्रीघूमर जलप्रपात, चित्रधारा जलप्रपात, मंडवा जलप्रपात, बिजाकसा जलप्रपात शामिल हैं.
अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे बस्तर
बस्तर पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि बस्तर की नैसर्गिक सुंदरताएं बेहद ही खूबसूरत है. बस्तर का वातारवरण और जलप्रपातें, गुफाएं लोगों को आकर्षित करती है. कई पर्यटकों का कहना है कि वे इन्हें वीडियो में ही देखें थे, करीब से देखने से वे और भी खूबसूरत लगी. भारत देश के हरियाणा, कोलकाता, आंध्रप्रदेश, ओड़िसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे अलग-अलग राज्यों से पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं. साथ ही विदेशों से भी पर्यटक बस्तर पहुंचे हैं. पर्यटन स्थलों के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. सभी पर्यटकों का कहना है कि वे बार बार बस्तर आना चाहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक