जगदलपुर. दलपत सागर वार्ड स्थित मां दंतेश्वरी ड्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में शासकीय डॉक्टर द्वारा दी जा रही सेवाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि शासकीय डॉक्टर अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए प्राइवेट अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने जानकारी दी कि इस संबंध में कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाई जाएगी और स्वास्थ्य मंत्री से भी चर्चा कर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि शासकीय डॉक्टरों की नियुक्ति जनसेवा और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की मजबूती के लिए होती है, न कि निजी संस्थानों में सेवा देने के लिए.


दरअसल, शहर के धरमपुरा स्थित मां दंतेश्वरी क्रिटिकल एंड ट्रॉमा सेंटर में महारानी अस्पताल के एक डॉक्टर के द्वारा सेवाएं दिए जाने का मामला सामने आया है. यह कार्य 2024 में स्वास्थ्य सचिव चंदन कुमार द्वारा जारी उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी शासकीय डॉक्टर किसी निजी अस्पताल में सेवा नहीं दे सकता. वह केवल अपने घर या निजी चेम्बर में ही प्रैक्टिस कर सकता है. सांसद ने कहा कि यदि यह उल्लंघन साबित होता है तो डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें मूल खबर:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें