बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलगोंडा घाट पर सोमवार को दो छात्राएं नदी पार करते हुए डूबने से लापता हो गई. दोनों छात्राएं नाव से इंद्रावती नदी पार कर रही थी. इसी दौरान नाव पलट गई और दोनों युवक नदी में डूब गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और खोजबीन शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम प्रकाश सर्वे ने बताया कि बीजापुर से अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है. हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है.


कटोरा लेकर प्रदर्शनकारियों ने मांगी न्याय की भीख
जगदलपुर। बस्तर जिला स्कूल आश्रम छात्रावास शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को अनोखा मोड़ दे दिया. न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने हाथ में कटोरा लेकर प्रतीकात्मक भीख मांगी. संघ की अध्यक्ष दीप्ति तिवारी ने बताया कि 2014 में भर्ती होने के बाद भी 11 साल से नियमितिकरण नहीं हुआ. दो महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. कर्मचारी राजधानी रायपुर में भी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.


बस्तर दशहरा के नाम पर पेड़-कटाई पर लगी रोक
जगदलपुर। 600 साल पुरानी विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा इस बार पेचीदगी में फंस गया है. तिरिया ग्राम पंचायत ने रथ निर्माण के लिए जंगल से लकड़ी कटाई पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल दशहरा के नाम पर 70 से 80 पुराने पेड़ काटे जाते हैं, जिससे जंगल खत्म हो रहा है. ग्रामसभा ने वन अधिकार अधिनियम 2006 का हवाला देते हुए यह फैसला लिया. दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि परंपरा और पर्यावरण दोनों ज़रूरी हैं, समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी.


सॉफ्टबॉल खिलाड़ी राकेश कड़ती को मिलेगा ‘शहीद कौशल यादव पुरस्कार’
बीजापुर। राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में बीजापुर के अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी राकेश कड़ती को ‘शहीद कौशल यादव पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, जूनियर गर्ल्स सॉफ्टबॉल टीम को मुख्यमंत्री ट्रॉफी से नवाज़ा जाएगा. यह पहली बार है जब बस्तर संभाग से किसी खिलाड़ी को राज्य स्तरीय सम्मान मिल रहा है. राकेश कड़ती ने अब तक 12 नेशनल और 2 इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और कई पदक जीते हैं. जिले में इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों और अधिकारियों ने खुशी जताई है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें