जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का समापन मंगलवार को मावली माता की डोली और दंतेश्वरी माई की छत्र की विदाई के साथ होगा. इससे पहले मंदिर परिसर में पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ किया जाएगा, जिसमें राजपरिवार के कमलचंद्र भंजदेव भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर विधायक अजय चंद्राकर का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, जनहित के मुद्दों से वर्षों पहले कट चुकी है…

पूजा के बाद माता की डोली को सलामी देते हुए जिया डेरा तक ले जाया जाएगा. विदाई के दौरान गाजे-बाजे और गुलाब की वर्षा के बीच श्रद्धालु बूंदी और लड्डू का प्रसाद पाएंगे. हर वर्ष की परंपरा के तहत माता को विदाई में बकरा, चावल, दाल, तेल, हल्दी, गुड़, सुपारी, चूड़ी जैसी सामग्री दी जाती है. पुजारी कृष्ण कुमार पाढ़ी के अनुसार, पहले यह डोली चांदी की होती थी, अब सागौन की लकड़ी से निर्मित डोली में यह रस्म निभाई जाती है. पूरे कार्यक्रम में राजपरिवार और भक्तों की उपस्थिति से बस्तर की परंपरा एक बार फिर जीवंत होगी.

आईईडी लगाने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। जिले में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सातधार पुल के पास तीन संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने हाल ही में हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल होने की बात कबूल की, जिसमें दो जवान घायल हुए थे. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान संतू, मनीराम और सुखमन के रूप में हुई है.
उनकी निशानदेही पर एक किलो वजनी जिंदा आईईडी, सब्बल और अन्य सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रतिबंधित संगठन में सक्रिय रूप से काम करने की बात स्वीकार की है. तीनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. लगातार हो रहे ऑपरेशन से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है.

कांग्रेस में संगठन सृजन को नया लोकतांत्रिक ढांचा

सुकमा। जिले में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिलाध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों की राय से होगा, न कि सिफारिश से. ऑब्जर्वर अजमत उल्लाह हुसैन ने बैठक में कहा कि इच्छुक नेताओं के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए गए हैं. सभी की राय लेकर रिपोर्ट उच्च नेतृत्व को भेजी जाएगी. हुसैन ने कहा कि सुकमा में कांग्रेस पहले से मजबूत है, पर संवाद और पारदर्शी नेतृत्व चयन से संगठन और सशक्त होगा. उन्होंने 20 अक्टूबर तक सभी प्रक्रियाएं पूरी करने की बात कही. विधायक अटल श्रीवास्तव और वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहे.

पार्षद की दबंगई पर भड़के निगम कर्मचारी

जगदलपुर। नगर निगम के पंप ऑपरेटर के साथ पार्षद द्वारा मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना विजय वार्ड स्थित पंप हाउस की है, जहां जल आपूर्ति को लेकर विवाद हुआ. घटना के बाद कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में धरना दिया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

आयुक्त प्रवीण वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों ने आरोपी पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महापौर संजय पांडेय ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. विरोध में सोमवार को सफाई कर्मियों ने काम रोका, जिससे शहर में कचरा नहीं उठ पाया और नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ी.

बाढ़ के डेढ़ माह बाद भी टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं

जगदलपुर। 26 अगस्त की भारी बारिश के बाद बस्तर जिले के ग्रामीण इलाकों में तबाही मच गई थी, लेकिन कई जगह अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ. केशलूर से सोसनपाल मार्ग पर सड़क कटने से बड़े वाहन नहीं गुजर पा रहे हैं. स्थानीय पंचायत ने लोनिवि को शिकायत दी, मगर केवल निरीक्षण कर अफसर लौट गए.

सालेपाल पंचायत के ग्रामीणों ने जब कोई कार्रवाई नहीं देखी तो स्वयं श्रमदान कर सड़क निर्माण शुरू कर दिया. पाराकोट मार्ग पर भी पुलिया टूटने से आवागमन बंद है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बिजली बिल वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

भानपुरी। भानपुरी में कांग्रेस ने बिजली दरों में वृद्धि और कटौती के खिलाफ करंदोला बिजली कार्यालय का घेराव किया. पूर्व विधायक चंदन कश्यप के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार बार-बार जनता पर बिजली दरों का बोझ डालकर आम आदमी की जेब काट रही है. पुलिस ने मौके पर बैरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी. प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

दोरनापाल अस्पताल की बदहाली पर फूटा लोगों का गुस्सा

सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित दोरनापाल अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. सड़क दुर्घटना में घायल युवक को जब अस्पताल लाया गया तो वहां कोई वार्ड बॉय मौजूद नहीं था. परिजनों को खुद स्ट्रेचर ढूंढकर मरीज को वार्ड तक ले जाना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से स्टाफ की भारी कमी है. अस्पताल प्रभारी चित्रांगद चंद्राकर ने सफाई दी कि सभी वार्ड बॉय छुट्टी पर थे.ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल स्टाफ बहाली और कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है कि स्थिति नहीं सुधरी तो वे आंदोलन करेंगे.

खनिज संपदा से समृद्ध, पर दोहन में पिछड़ा इलाका

जगदलपुर। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर बस्तर जिला आज भी ‘अमीर धरती के गरीब लोग’ कहलाता है. यहां लौह अयस्क, बॉक्साइट, डोलोमाइट, टिन, चूना पत्थर, सोना और अब लिथियम तक की खोज हो चुकी है. बावजूद इसके अधिकांश खनिज या तो जमीन के नीचे दबे हैं या अवैध रूप से तस्करी हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि बैलाडीला क्षेत्र का लौह अयस्क 64% शुद्धता वाला है, जो देश-विदेश में निर्यात होता रहा. अब नगरनार में प्लांट शुरू होने से स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिला है. टिन और लिथियम जैसे खनिजों की तस्करी रोकने और स्थानीय प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की मांग फिर तेज हो गई है.