Bastar News, जगदलपुर। बस्तर में पहली बार इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में लगभग 1000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए. इसमें जगदलपुर में 350 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना शामिल है, जिसके लिए रायपुर की कंपनी को आमंत्रण पत्र जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

550 करोड़ के निवेश से 200 युवाओं को रोजगार मिलेगा और बस्तर मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनेगा. इसके अलावा 33 करोड़ रुपये की लागत से एक और मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और 85 करोड़ रुपये से नवभारत इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना होगी.

सीएम ने बताया कि अब तक एनएमडीसी ने 43 हजार करोड़ और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए 200 करोड़ का निवेश किया है. निजी क्षेत्र और एमएसएमई से लगभग 1000 करोड़ का निवेश हो रहा है. कुल मिलाकर 52 हजार करोड़ की निवेश प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का नया केंद्र बनने जा रहा है.

पीडीएस घोटाले में 3.55 करोड़ का अनाज गायब

जगदलपुर। बस्तर जिले में पीडीएस घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पाया गया कि 7 विकासखंडों की 84 दुकानों से 6565 क्विंटल चावल समेत शक्कर, नमक, चना और गुड़ सहित लगभग 3.55 करोड़ का खाद्यान्न गायब है.

जिले की 485 राशन दुकानों में से जगदलपुर की 27, बस्तर की 18, बकावंड की 13 और लोहंडीगुड़ा की 20 दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं. चौंकाने वाली बात यह रही कि शहरी क्षेत्र की 13 दुकानों में भी कालाबाजारी का खुलासा हुआ, जबकि ये दुकानें विभागीय कार्यालय के पास स्थित हैं.

सेल्समैनों पर आरोप है कि वे चावल खुले बाजार में बेच रहे थे. एसडीएम स्तर पर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है और वसूली की कार्रवाई शुरू हो गई है. सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह गड़बड़ी वर्षों से जारी है और इसमें अधिकारियों की मिलीभगत की संभावना भी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में गरीबों का हक सुरक्षित रह सके.

बस्तर दशहरे में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

जगदलपुर। बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा इस बार खास हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बार मुरिया दर-मुरिया प्रथा में शामिल होंगे. बस्तर सांसद और दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप ने उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री और जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी. समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण पत्र भेजा है. यदि गृहमंत्री आते हैं तो यह बस्तर दशहरा की ऐतिहासिकता और राष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करेगा.

रजत जयंती पर महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में एलुमिनी मीट

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में भव्य एलुमिनी मीट का आयोजन हुआ. कुलपति प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी विश्वविद्यालय की असली ताकत हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि करिकुलम सुधार और स्टार्टअप्स में सहयोग दें.

इस दौरान एलुमिनी से जुड़ी कई घोषणाएँ की गईं. विश्वविद्यालय ने एलुमिनी के लिए आई-कार्ड और लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ एक एलुमिनी सेंटर बनाने की भी जानकारी दी. कुलसचिव डॉ. राजेश लालवानी ने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाती हैं. आयोजन ने पुराने और नए विद्यार्थियों को जोड़ने का अवसर दिया.

वन अतिक्रमण पर 10 आरोपी भेजे गए जेल

भानपुरी। भानपुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पीपलवाड़ में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 125 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 10 अतिक्रमणकारियों को जेल भेजा. लंबे समय से ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि इसकी शिकायत कर रहे थे. वन विभाग ने कई बार चेतावनी और समझाइश दी, लेकिन जब कब्जा नहीं हटा तो मामला न्यायालय पहुँचा. सुनवाई के बाद आरोपियों को रिमांड पर लेकर जेल भेजा गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम सही दिशा में उठाया गया है और इससे भविष्य में अवैध कब्जों पर रोक लगेगी.

जवानों ने ढूंढे आठ स्पाइक होल

सुकमा। जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. 218वीं बटालियन के जवान एलारमाडगु इलाके में सर्चिंग पर थे, जहां उन्हें 8 स्पाइक होल मिले जिनमें 42 लोहे और 71 लकड़ी की छड़ें डाली गई थीं. इनका इस्तेमाल जवानों को गंभीर चोट पहुँचाने के लिए किया जाता है. इसी दौरान 208 कोबरा बटालियन ने पलागुडम-कांचला इलाके से नक्सली डंप बरामद किया. सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों की मंशा पर पानी फेरते हुए बड़ा हादसा टाल दिया.

सीपीआर और बीएलएस प्रशिक्षण कार्यशाला

किरंदुल। एनएमडीसी किरंदुल कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला आयोजित हुई. रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कर्मचारियों और उनके परिजनों को आपात स्थिति में प्राथमिक जीवन रक्षक कौशल सिखाए.

कृत्रिम मानव पुतले की मदद से सीपीआर तकनीक का अभ्यास कराया गया. प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ समाज और परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं.

दिव्यांगजनों से मिले मुख्यमंत्री, किया स्वरोजगार के लिए प्रेरित

जगदलपुर। आड़ावाल में दिव्यांग पुनर्वास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों से मुलाकात की. उन्होंने सात वर्षीय दिव्यांग बालक को पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा दी और एक युवती से मिलकर उसकी हिम्मत बढ़ाई, जिसने हादसे में पैर खो दिया था. सीएम ने दिव्यांगों को स्वरोजगार से जुड़ने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. इस दौरान दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए.

छात्रा की इलाज के दौरान मौत

सुकमा। जिले के गादीरास कन्या प्री-मैट्रिक आश्रम की 15 वर्षीय छात्रा अंजली कश्यप की इलाज के दौरान मौत हो गई. रविवार रात अचानक पेट दर्द की शिकायत के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा बंद होने और जिला अस्पताल में इलाज शुरू होने में घंटों की देरी ने उसकी जान ले ली.
इलाज के दौरान एक बार हालत सुधरी भी, लेकिन बुधवार को फिर बिगड़ गई और छात्रा ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। जिले में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेम नेताम ने पत्नी रजबती नेताम को लकड़ी के डंडे से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वेलरी शॉप चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप चोरी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीन अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लिया है. इनके पास से करीब 1.15 लाख रुपये के सोना-चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की गई.