Bastar News : जगदलपुर। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम अलनार के पास नरीपानी नाले पर प्रस्तावित सिंचाई परियोजना लंबे समय से अधर में पड़ी है। कई साल पहले सर्वे पूरा हो चुका था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। सरकार बदलने के बाद इस परियोजना को लेकर हलचल फिर तेज हुई है। यह डेम बन जाने पर तारागांव, मांदर, इरिकपाल, एरमुर, आंजर और अलनार सहित कई गांवों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक का बड़ा हिस्सा आज भी असिंचित है, जिससे किसान एक ही फसल पर निर्भर हैं। नरीपानी बनने के बाद किसान दोहरी फसल ले पाएंगे। यह परियोजना लोहण्डीगुड़ा का पहला बड़ा सिंचाई प्रोजेक्ट होगी। ग्रामीणों और किसानों को उम्मीद है कि सरकार जल्द इसकी मंजूरी देकर काम शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें : BREAKING: आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, निकलने आदतन अपराधी…
बस्तर संभाग लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जगदलपुर। बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। कांकेर में 87 मिमी और नारायणपुर में 70.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव में भी तेज बारिश हुई है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है और ग्रामीण इलाकों में सड़कें कीचड़ से भर गई हैं। दशहरे और नवरात्रि पर्व के दौरान उमड़ रही भीड़ पर भी इसका असर दिख रहा है। लगातार बारिश से फसलों पर भी विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है।

त्योहारों में खाद्य पदार्थों की जांच अभियान
जगदलपुर। नवरात्रि और दशहरा त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। लोहण्डीगुड़ा और करपावंड़ क्षेत्र में कुल 123 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 2 अमानक, 2 मिथ्याछाप और 3 एक्सपायरी सामान पाए गए। नारियल लड्डू में मिलावट और पैकिंग रहित पनीर पकड़ा गया। खाद्य अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि त्योहार के समय मिलावटी या एक्सपायरी सामान बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जांच टीम ने दुकानदारों को साफ-सफाई और पैकिंग मानकों का पालन करने की हिदायत दी। उपभोक्ताओं से भी अपील की गई कि खरीदारी करते समय सामान की क्वालिटी और पैकिंग जरूर जांच लें।
तीन दिन से अंधेरे में गांव, बिजली विभाग पर लापरवाही
जगदलपुर। जगदलपुर से करीब 13 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत मारकेल-1 के लोग तीन दिनों से बिजली के बिना परेशान हैं। गांव में खंभा टूट जाने से आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को शिकायत की, लेकिन केवल आधा-अधूरा काम किया गया। जेई का मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। बिजली गुल होने से पानी की किल्लत बढ़ गई है और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। गांव के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। लगातार अंधेरे से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
कांगेर घाटी से गुजरने वाली सड़क को मंजूरी
जगदलपुर। जगदलपुर-सुकमा फोरलेन प्रोजेक्ट में बड़ी राहत मिली है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने वाले 6 किमी हिस्से में 12 फीट चौड़ी सड़क निर्माण को नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्डलाइफ ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके साथ कई शर्तें भी रखी गई हैं। निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई, रात में काम और वन्यजीवों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यह सड़क बनने से रायपुर से कोटा तक यात्रा का समय कम होगा और सुरक्षा बलों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी। स्थानीय लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लंबे समय से अटकी इस परियोजना को लेकर अब उम्मीदें बढ़ गई हैं।
गांजा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
कोंटा। कोंटा पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो बिना नंबर की स्कूटी से गांजा ले जा रहे थे। आरोपी ओडिशा के कालीमेला से गांजा लाकर तेलंगाना पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाकों से होकर इस तरह की तस्करी लंबे समय से चल रही है। ऐसे मामलों पर सख्ती के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से गांजा कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पंचमी पर दशहरे का परंपरागत आमंत्रण
दंतेवाड़ा। नवरात्रि की पंचमी तिथि पर पूर्व राजपरिवार दंतेश्वरी माता को दशहरे का आमंत्रण देने दंतेवाड़ा पहुंचेगा। इस बार खास बात यह है कि 59 साल बाद पहली बार कमलचंद्र भंजदेव अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ आमंत्रण देंगे। आमंत्रण पत्रिका संस्कृत में लिखी जाएगी, जिसे मंदिर के पुजारी को सौंपा जाएगा। इसके बाद अष्टमी पर माता की डोली बस्तर के लिए रवाना होगी। दशहरे में देवी की पूजा और रथ परिक्रमा की परंपरा निभाई जाती है। राजपरिवार का यह परंपरागत आमंत्रण हर साल बस्तर दशहरे की मुख्य कड़ी होती है। इस ऐतिहासिक परंपरा को देखने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं।
पोषण माह में बाल विवाह रोकने का संकल्प
बीजापुर। बीजापुर और भोपालपटनम में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान महिलाओं को स्तनपान, ऊपरी आहार और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध कानून पर विशेष जोर दिया गया। ग्रामीणों ने बाल विवाह रोकने और गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बाद एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। अधिकारियों ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
बस्तर ओलंपिक 2025 की तैयारियां शुरू
जगदलपुर। राज्य शासन की पहल पर बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन किया जाएगा। पंजीयन 22 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। प्रतियोगिताएं विकासखंड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक होंगी। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और खो-खो समेत कई खेल शामिल होंगे। खास बात यह है कि माओवादी हिंसा से दिव्यांग हुए लोग और आत्मसमर्पित नक्सली भी सीधे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाना और खेलों को बढ़ावा देना है। बस्तर ओलंपिक से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा और उन्हें एक बेहतर मंच मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें