आशुतोष तिवारी, बीजापुर। उसुर क्षेत्र के मुझेपर्ती जंगल में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया। तलाशी अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए। इसमें लेथ मशीन, जनरेटर, वाटर पंप, इलेक्ट्रिक कटर और दवाइयाँ भी शामिल थीं। पुलिस का कहना है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। समय रहते कार्रवाई से उनकी योजना विफल हो गई। बरामद सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। लगातार ऐसे सर्च ऑपरेशन जारी रहेंगे।

जगदलपुर में पहली बार लगेगा स्वदेशी मेला

जगदलपुर। शहर के लालबाग मैदान में 1 से 8 अक्टूबर तक स्वदेशी जागरण फाउंडेशन द्वारा स्वदेशी मेला आयोजित होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसका ब्रोशर जारी किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं। इस मेले में गृह उद्योग, लघु उद्योग और कुटीर उद्योग के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। बस्तर की आदिवासी कलाओं और हस्तशिल्प को भी मंच मिलेगा। स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मेले में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मंच के संयोजकों ने बताया कि इससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को नया बाज़ार मिलेगा। आयोजन समिति का मानना है कि यह मेला रोजगार सृजन में भी मददगार होगा। स्वदेशी उत्पादों की खरीद से देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।

गौधाम योजना का शुभारंभ

कोंडागांव। राज्य सरकार ने निराश्रित और कृषिक पशुओं के संरक्षण के लिए गौधाम योजना शुरू की है। इसके तहत सुरक्षित बाड़ा, पशु शेड, पानी और चारे की व्यवस्था वाली भूमि पर गौधाम बनाए जाएँगे। योजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में लागू होगी। इच्छुक एनजीओ और समितियाँ आवेदन कर सकेंगी। पहले चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास गौधाम स्थापित किए जाएँगे। जिला प्रशासन चयनित प्रस्तावों को राज्य गौसेवा आयोग को भेजेगा। कलेक्टर ने संस्थाओं से आवेदन करने की अपील की है। योजना का उद्देश्य पशुओं के संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना है।

खाद विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई

धनोरा। कृषि विभाग की टीम ने धनोरा में खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। जाँच में पाया गया कि दुकानों में यूरिया और एमओपी का स्टॉक नहीं है। वहीं एसएसपी और डीएपी सीमित मात्रा में ही उपलब्ध था। दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी और स्टॉक रजिस्टर का संधारण भी नहीं किया गया था। कैश मेमो और वितरण रजिस्टर में भी अनियमितताएँ मिलीं। विभाग ने विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि किसानों को परेशानी से बचाने के लिए यह कार्रवाई ज़रूरी है। आगे भी आकस्मिक निरीक्षण जारी रहेंगे।

गिरोला हिंगलाज मंदिर में बड़ी चोरी

बस्तर। जिले के गिरोला  में स्थित हिंगलाज मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया। चोरों ने माता को चढ़ाए गए 5 लाख रुपये का मुकुट और बड़ी मात्रा में सोने-चाँदी के आभूषण उड़ा लिए। दानपेटी ले जाने की कोशिश नाकाम रही। वारदात के दौरान मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोला। सूचना मिलते ही करपावंड थाना पुलिस जाँच में जुट गई है। गौरतलब है कि गिरोला मंदिर को इससे पहले भी चोरों ने निशाना बनाया था। तब सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब दोबारा हुई चोरी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक ने किया नाबालिग का दुष्कर्म

फरसगांव। फरसगाँव पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनिश मंडावी निवासी कोटनखोड़, अंतागढ़ के रूप में हुई है। पीड़िता से उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। युवक ने शादी का झाँसा देकर संबंध बनाए। मामला तब सामने आया जब पीड़िता आठ माह की गर्भवती हो गई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। यह मामला समाज के लिए चेतावनी है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग गंभीर अपराधों को जन्म दे रहा है।

विकास कार्ड कार्यालय में चोरी

जगदलपुर। शनिवार-रविवार की रात चोरों ने विकास कार्ड विभाग के कार्यालय में सेंधमारी कर लाखों रुपये की नकदी उड़ा ली। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुँचे तो ताला टूटा मिला। तुरंत अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। बताया जा रहा है कि दो लाख रुपये से अधिक की नकदी ग़ायब है। इस घटना से विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है। कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर सुरक्षा बढ़ाई जाए तो ऐसी घटनाएँ रोकी जा सकती हैं। फिलहाल मामले की जाँच जारी है।

तालाब में मगरमच्छ से दहशत

जगदलपुर। मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ में बहकर एक वयस्क मगरमच्छ तोकापाल के देव तालाब में पहुँच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और एसडीआरएफ को दी। चार दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका। तालाब के पास के किसान सुनील तिवारी ने बताया कि उन्होंने पाँच लाख रुपये का मछली बीज डाला था। मगरमच्छ के कारण मछलियाँ शिकार हो रही हैं और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने मगरमच्छ को निकालने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की माँग की है।

गांजा के साथ युवक पकड़ाया

जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने धनपुंजी फॉरेस्ट नाका से एक युवक को गांजा के साथ पकड़ा। आरोपी मध्यप्रदेश के उमरिया का रहने वाला है। वह गांजा लेकर बस का इंतज़ार कर रहा था। पुलिस ने तलाशी में 7 किलो गांजा बरामद किया जिसकी क़ीमत 70 हज़ार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहाँ से जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण है। लगातार सर्च अभियान चलाकर तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

शिक्षिका सड़क हादसे में गंभीर रुप से हुई घायल

जगदलपुर। चितालूर हाई स्कूल की अतिथि शिक्षिका सुबह स्कूल जा रही थीं, तभी एक अज्ञात बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा नया पुलिया के पास हुआ। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि उनका दाहिना हाथ कट गया। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया गया, जहाँ से रायपुर रेफ़र किया गया। इस हादसे से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से तत्काल मुआवज़े की माँग की है। संगठन ने कहा कि शिक्षिका की जान बचाने और परिवार को सहारा देने के लिए सरकार को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। पुलिस ने अज्ञात बस की तलाश शुरू कर दी है।

बारिश से टूटी सड़क, गांव कटा

दंतेवाड़ा। भारी बारिश से दंतेवाड़ा के बारसूर-चित्रकोट मार्ग से जुड़ी कोरकोटी पंचायत की सड़क टूट गई। क़रीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क नाले के तेज़ बहाव में बह गई। इससे आसपास के गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया और मरीज़ों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में इंजीनियरों ने लापरवाही की। अगर सड़क ऊँचाई पर बनती तो यह स्थिति नहीं होती। यह गाँव की पहली पक्की सड़क थी, जिस पर ग्रामीणों को गर्व था। अब बारिश ने उनकी एकमात्र सुविधा छीन ली है। लोग जान जोखिम में डालकर नाले पार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।

कोंडागांव में एंटी रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा

कोंडागांव। जिले में 15 से 30 सितंबर तक एंटी रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा यह अभियान नगर पालिका और ग्राम पंचायतों के सहयोग से चलाया जाएगा। इसमें पालतु और आवारा कुत्तों-बिल्लियों को निःशुल्क टीके लगाए जाएँगे। लोगों को भी रेबीज से बचाव के उपायों के बारे में बताया जाएगा। विभाग ने अपील की है कि लोग अपने पालतु पशुओं को नज़दीकी केंद्रों में लाएँ। सामाजिक संगठनों और पशुप्रेमियों से भी सहयोग माँगा गया है। यह अभियान जनजागरूकता बढ़ाने और रोग नियंत्रण में मदद करेगा।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

जगदलपुर। दूधगाँव में रविवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतक दूधगांव और खंडाम गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने ग़ुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को शांत कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। लोगों ने तेज़ रफ़्तार और लापरवाही पर रोक लगाने की माँग की है।

युवाओं की सेहत पर कोरोना का असर

जगदलपुर। कोरोना महामारी के बाद युवाओं की सेहत पर गंभीर असर देखा गया है। महारानी अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 20 से 40 साल के युवाओं में कमर दर्द, गर्दन की तकलीफ़ और जोड़ों की समस्याएँ बढ़ी हैं। पहले यह बीमारियाँ बुज़ुर्गों में ज़्यादा होती थीं। अब रोज़ाना 50 से अधिक मरीज़ इलाज के लिए पहुँच रहे हैं। इनमें आधे मरीज़ युवा वर्ग के होते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार मोबाइल-लैपटॉप का उपयोग और व्यायाम की कमी से यह स्थिति बनी है। कई मरीज़ बताते हैं कि पिछले दो साल में उनकी रीढ़ की हड्डी की स्थिति बिगड़ी है। यह आँकड़े युवाओं में जीवनशैली सुधार की आवश्यकता दर्शाते हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि युवा नियमित व्यायाम और सही खानपान पर ध्यान दें।

मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से बढ़ी कनेक्टिविटी

जगदलपुर। जगदलपुर एयरपोर्ट, जिसे अब माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डा कहा जाता है, का इतिहास द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा है। ब्रिटिश काल में बनी इस हवाई पट्टी को स्थानीय लोग जहाज भाटा कहते थे। वर्ष 2017 में इसे उड़ान योजना के तहत विकसित किया गया और 2019 में एटीआर-72 विमानों के संचालन की अनुमति मिली। 2020 में एलायंस एयर ने हैदराबाद और रायपुर से उड़ानें शुरू कीं। धीरे-धीरे दिल्ली, जबलपुर और बिलासपुर की भी कनेक्टिविटी जुड़ गई। मार्च 2024 में इंडिगो ने हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर के बीच दैनिक उड़ान सेवा शुरू की। अब तक तीन लाख यात्री यहाँ से यात्रा कर चुके हैं। पर्यटन, व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं को सीधा लाभ मिला है। एयरपोर्ट से अब बस्तर देश के बड़े शहरों से आसानी से जुड़ चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H