जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का शुभारंभ 5 सितम्बर को डेरी गड़ाई विधान से होगा। सिरहा सार भवन में आयोजित इस रस्म के दौरान 10 फीट लंबी सरई की लकड़ी का पूजन कर उस पर हल्दी और नया कपड़ा बांधा जाएगा। यह लकड़ी बिरिंगपाल गांव से लाई गई है। इसके बाद 21 सितम्बर को काछन गादी, 23 सितम्बर को कलश स्थापना और जोगी बिठाई रस्में होंगी। वहीं 24 से 29 सितम्बर तक फूल रथ परिक्रमा का आयोजन होगा। दशहरा की यह परंपरा न केवल बस्तर बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र है।

यह भी पढ़ें : Durg News: नवाचारी शिक्षा के लिए सम्मानित होंगे 12 शिक्षक, दो दिन की बारिश से छलका तांदुला व खरखरा, दुर्ग पुलिस ने 303 लोगों को लौटाए 70 लाख के मोबाइल, भिलाई निगम के अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, सेन समाज महिला प्रकोष्ठ ने मनाया तीज महोत्सव

बीईओ पदभार से पहले ही शिक्षकों का विरोध

दंतेवाड़ा। गीदम ब्लॉक में बीईओ शेख रफीक की पदस्थापना को लेकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। पदभार ग्रहण करने से पहले ही उन्हें हटाने की मांग उठी है। गुरुवार को शिक्षकों ने कलेक्टर कुणाल दुदावत को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर आदेश वापस नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। शिक्षकों का आरोप है कि पूर्व में गौड़म में पदस्थ रहते रफीक पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगे थे। कंटिजेंसी राशि और अवकाश स्वीकृति तक के लिए उनसे पैसों की मांग की जाती थी। अब गीदम में पुनः पोस्टिंग पर शिक्षकों ने असहमति जताई है और कहा है कि ऐसे अधिकारी से शिक्षा व्यवस्था बाधित होगी।

तेज़ रफ्तार ट्रक तालाब में घुसा, बड़ा हादसा टला

कोंडागांव। नेशनल हाइवे-30 पर देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। लौह अयस्क लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे बंधा तालाब में जा घुसा। गनीमत रही कि चालक और परिचालक को सिर्फ मामूली चोटें आईं। ट्रक बचेली से रायपुर की ओर जा रहा था। अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर तालाब में गिरा। यदि ट्रक बिजली के खंभे या दूसरी गाड़ियों से टकराता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। दिनभर की मशक्कत के बाद शाम को ट्रक को क्रेन से बाहर निकाला गया और यातायात बहाल हुआ।

अतिवर्षा से प्रभावित गांवों में पहुंचे कलेक्टर

दंतेवाड़ा। गीदम ब्लॉक में लगातार बारिश से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने कलेक्टर कुणाल दुदावत पहुंचे। उन्होंने कबाड़ीपारा, महारापारा, नदी किनारे के पारा और पटेलपारा में घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। कलेक्टर ने बताया कि राहत राशि सीधे खातों में डाली जा चुकी है और फसल नुकसान की भरपाई जल्द की जाएगी। महिलाओं द्वारा सामान की कमी की शिकायत पर तत्काल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया और भरोसा दिलाया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, शिविर जारी रहेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और मकान मरम्मत के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही।

सड़क सुरक्षा की नई पहल: आवारा पशुओं को पहनाई जा रही रेडियम बेल्ट

सुकमा। सड़क हादसों को रोकने प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। अब नेशनल हाइवे-30 पर घूमने वाले आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाई जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 1632 पशुओं को चिन्हित किया जा चुका है। यह बेल्ट हेडलाइट पड़ते ही चमकने लगती है और वाहन चालकों को समय रहते सतर्क कर देती है। पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के साथ पशुओं की जान बचाना भी है।

माओवादियों के खिलाफ जंग में टेक्नोलॉजी बनी हथियार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बल अब ड्रोन और सैटेलाइट की मदद से माओवादियों को मात दे रहे हैं। इन तकनीकों से रियल टाइम लोकेशन मिल रही है, जिससे ऑपरेशन की सफलता दर बढ़ी है।।हाल के महीनों में कई बड़े नक्सली लीडरों की मौत और गिरफ्तारियां इसी तकनीक की वजह से संभव हुईं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि 2026 तक बस्तर को पूरी तरह नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी कहा कि ड्रोन और सैटेलाइट अभियान की रीढ़ बन चुके हैं और फोर्स अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।

स्वच्छता प्रबंधन के लिए 10 करोड़ की परियोजना मंजूर

जगदलपुर। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने नगर निगम को 10 करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से 9 एमआरएफ सेंटरों का उन्नयन, एक नया एमआरएफ सेंटर, ड्राई वेस्ट और वेट वेस्ट प्लांट स्थापित किए जाएंगे। महापौर संजय पांडे ने कहा कि इस पहल से न केवल वैज्ञानिक तरीके से कचरे का प्रबंधन होगा बल्कि स्वच्छता दीदियों की आय में भी वृद्धि होगी। आधुनिक मशीनें लगने से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और मजबूत होगा और जगदलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी शहर बनाने का लक्ष्य पूरा होगा।

कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ, बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत

जगदलपुर। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोहंडीगुड़ा के मांदर गांव सहित अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस ने राहत सामग्री पहुंचाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने राशन, पेन-कॉपी सहित जरूरी सामान बांटा। बाढ़ पीड़ित परिवारों ने इस सहयोग के लिए कांग्रेस नेताओं का आभार जताया और कहा कि ऐसे समय में पार्टी ने मदद का हाथ बढ़ाकर बड़ी राहत दी है।

खाद की कमी से परेशान किसान, कांग्रेस का हल्ला बोल

नारायणपुर। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के करंदोला गांव में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक चंदन कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सहकारिता विभाग को ज्ञापन सौंपा।
किसानों का कहना है कि वे महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं और बिचौलिए स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसानों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

कच्चे मकान की दीवार ढहने से छात्र की मौत, दादी घायल

जगदलपुर। जिले के अलनार में दर्दनाक हादसा हुआ। रात को कच्चे मकान की दीवार गिरने से 14 वर्षीय छात्र लोकेश नाग की मौत हो गई जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हुईं।

घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद न होने के कारण परिजनों को पाँच घंटे इंतजार करना पड़ा। बाद में शव को डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने घटना को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।