Bastar News: जगदलपुर। बस्तर में यात्री ट्रेनों की सेवाएं 28 दिनों से बंद पड़ी हैं, जिससे दूसरे शहर आना-जाना करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दंतेवाड़ा, किरंदुल, जगदलपुर जैसे क्षेत्रों में रेल सेवा लोगों की एकमात्र सुलभ और सस्ती यात्रा साधन है, लेकिन अब ये बंद पड़ी हैं. गर्मी और अब बरसात के मौसम में ट्रेनों के न चलने से छात्र, मरीज, दैनिक यात्री और छोटे व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हैं. रेलवे की तरफ से इस अव्यवस्था को लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई है, न ही सेवा बहाली की कोई समयसीमा तय की गई है.

अब सरकारी स्कूलों से भी निकलेंगे टॉपर, ‘मिशन 200’ से नई उम्मीद
जगदलपुर। बस्तर में ‘मिशन 200’ नाम की एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य है कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब बोर्ड परीक्षा में टॉप करें. यह अभियान कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है और इसे शिक्षा विभाग, स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन मिलकर लागू कर रहे हैं. जिले के 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले करीब 200 ऐसे बच्चों का चयन किया गया है जो पढ़ाई में रुचि और क्षमता रखते हैं. इन छात्रों को विषयवार विशेष कोचिंग, मॉडल टेस्ट, मानसिक प्रेरणा सत्र और विशेषज्ञों की गाइडेंस दी जा रही है. हर माह इन छात्रों की प्रगति का आंकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जरूरत के अनुसार रणनीति बदली जा रही है. यह पहली बार है जब सरकारी स्कूलों में केवल पास प्रतिशत बढ़ाने के बजाय टॉपर्स गढ़ने की दिशा में ठोस प्रयास हो रहा है. इससे न केवल छात्र आत्मविश्वास से भरेंगे, बल्कि सरकारी स्कूलों को लेकर आम लोगों की सोच में भी बड़ा बदलाव आएगा.
डैम में 10% तक घटा जलस्तर, संकट की आहट
जगदलपुर। कमजोर मानसून से पानी की चिंता बढ़ी, फसल और पीने के पानी पर संकट कोसरासटेड डैम सहित प्रदेश के बड़े जलाशयों में जलस्तर पिछले साल की तुलना में 10% तक कम हो गया है.
बरसात के इस प्रमुख समय में अगर पानी की आवक नहीं बढ़ी, तो आने वाले दिनों में सिंचाई, पेयजल और विद्युत उत्पादन तीनों पर असर पड़ सकता है. कृषि विभाग भी अब सतर्क हो गया है क्योंकि खेतों में धान की बुवाई के बाद किसानों को लगातार सिंचाई की जरूरत होती है. यदि अगले एक-दो हफ्तों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो जल संकट और फसलों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रशासनिक स्तर पर जलसंरक्षण और आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की चर्चा जरूर है, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि जल स्रोत अभी भी जरूरत से काफी पीछे हैं.
बस स्टैंड में वर्षों से खड़ी कबाड़ बसें हटीं, पॉर्किंग की स्थिति में आया सुधार
जगदलपुर। यातायात में सुधार की पहल, पुरानी गाड़ियां बनी थीं रुकावट जगदलपुर बस स्टैंड में सालों से खड़ी जर्जर, अनुपयोगी और लावारिस बसों को आखिरकार यातायात पुलिस ने हटवा दिया है. ये बसें न केवल जगह घेरे हुई थीं, बल्कि उनमें गंदगी और असुरक्षित माहौल भी बनता जा रहा था.
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बार-बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन अब जाकर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. इससे बस स्टैंड पर ट्रैफिक मूवमेंट और पार्किंग की स्थिति सुधरी है. साथ ही स्वच्छता और सुरक्षा की दिशा में भी सुधार हुआ है.
बाढ़ से पहले की तैयारियां तेज, प्रशासन ने राहत टीम रवाना की
जगदलपुर। खतरे से पहले सुरक्षा, बाढ़ संभावित इलाकों में टीमों की तैनाती प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. ऐसे में बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमों को रवाना किया है.
राहत व बचाव कार्यों के लिए भेजी गई टीमें जरूरी सामग्री जैसे नाव, रस्सी, जीवन रक्षक जैकेट और प्राथमिक चिकित्सा किट से लैस हैं. प्रभावित क्षेत्रों में राहत केंद्र भी चिह्नित किए जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि कोई भी आपात स्थिति बने उससे पहले तैयारी पूरी हो, ताकि जनहानि रोकी जा सके. यह रणनीति राहत कार्यों में तत्परता और कार्यकुशलता लाने की ओर एक कदम है.
चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में चार घरों में की सेंधमारी
दंतेवाड़ा। बढ़ती चोरियां, पुलिस खाली हाथ सुरक्षा पर उठे सवाल दंतेवाड़ा जिले के बचेली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है. बीती रात चोरों ने एक ही मोहल्ले के चार घरों में घुसकर नकदी व सामान पार कर लिया.
चोरी की इन वारदातों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है. एक्सपर्ट चोरों ने आराम से एक के बाद एक घरों को निशाना बनाया और फरार हो गए. पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और कई घरों में अब लोग रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं.
तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने मांगों को लेकर की हड़ताल
जगदलपुर। राजस्व व्यवस्था ठप, कर्मचारियों की नाराजगी खुलकर सामने तहसीलदार संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की गई. प्रमोशन, संसाधन और कार्य सुविधा की मांग लंबे समय से लंबित है. इस हड़ताल से जिले के विभिन्न कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ. तहसील स्तर के कार्य, नामांतरण, बंटवारा आदि प्रक्रिया थम गई है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण योजना, 11 अगस्त तक सकते हैं आवेदन
जगदलपुर। सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है. इसके लिए 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, मॉडल टेस्ट, और अध्ययन सामग्री दी जाएगी, ताकि युवा सशक्त रूप से प्रतियोगिता में शामिल हो सकें.
होनहार छात्रों और खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
जगदलपुर। नीमकतराई महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पढ़ाई और खेल में अव्वल रहने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और एक सकारात्मक संदेश दिया कि मेहनत करने वालों को समाज हमेशा सराहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें