Bastar News Update : प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला समय रहते टल गया. बस्तर के एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट को अमेरिकी कंपनी से कोल सप्लाई का ईमेल आया था. ईमेल के आधार पर प्लांट प्रबंधन ने 120 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन न्यूयॉर्क बैंक ने खाते में दर्ज नाम और पते में अंतर देखकर ट्रांजेक्शन रोक दिया. इससे पहले राशि विदेशी खाते में ट्रांसफर होती, बैंक ने एसबीआई और एनएमडीसी प्रबंधन को सतर्क कर दिया. जांच में पता चला कि अमेरिकी कंपनी फर्जी थी और ठगों ने ईमेल लिंक से पेमेंट का जाल रचा था. एनएमडीसी ने कहा कि समय रहते फर्जीवाड़ा पकड़ में आने से वित्तीय नुकसान नहीं हुआ. मामले में एनएमडीसी और एसबीआई के कुल चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है. साइबर सेल ने खाते को फ्रीज कर जांच शुरू की है. फिलहाल 120 करोड़ रुपये की राशि अमेरिका में ही फंसी हुई है. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि यह मामला अत्याधुनिक साइबर फ्रॉड का उदाहरण है, जिसमें समय पर बैंक की तत्परता ने बड़ी ठगी टाल दी.


‘माटी’ फिल्म की टीम का सम्मान, बस्तर की संस्कृति पर गर्व
जगदलपुर. शहर के एक होटल में बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, इन्हरव्हील क्लब और जूनियर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने फ़िल्म ‘माटी’ की टीम का सम्मान किया. कार्यक्रम में निर्माता संपत झा, निर्देशक अविनाश प्रसाद और कलाकार भूमिका साहा, के. श्रीधर व आशुतोष तिवारी का अभिनंदन हुआ. फ़िल्म के ट्रेलर का प्रदर्शन भी किया गया. अध्यक्ष श्याम सोमानी ने कहा कि ‘माटी’ बस्तर की सांस्कृतिक पहचान और नई संभावनाओं का प्रतीक है. रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि यह फ़िल्म बस्तर में फ़िल्म निर्माण की नई धारा शुरू करेगी. निर्देशक अविनाश प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि बस्तर की मिट्टी से जुड़ी भावनाओं की अभिव्यक्ति है. यह पहल बस्तर को फ़िल्म जगत के नए नक्शे पर स्थापित करेगी.
कृषि विभाग की लापरवाही उजागर, किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला
कोण्डागांव. कोण्डागांव जिले में कृषि विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. मूंगापदर क्षेत्र में किसानों के लिए भेजे गए खाद-बीज और कृषि सामग्री महीनों तक गोदाम में पड़ी रही, वितरण नहीं हुआ. किसानों ने बताया कि वे विभागीय योजनाओं से लगातार वंचित हो रहे हैं और अधिकारी फोन तक नहीं उठाते. किसान संतराम मंडावी ने कहा कि यदि समय पर खाद और बीज मिलता, तो फसल बेहतर होती. जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद ही अधिकारी निरीक्षण करने पहुँचे. स्थानीय किसान जगतु बघेल और तुलसीराम दीवान ने बताया कि विभाग का अमला गांव तक नहीं पहुँचता, जिससे किसान नई योजनाओं से अंजान हैं. अब ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो.
दर्द से तड़पकर महिला की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
जगदलपुर. ग्राम खोटलापाल की 60 वर्षीय रामशिला की सीएचसी में इलाज के अभाव में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि रात दो बजे तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर और नर्स ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, पर कोई नहीं आया. महिला दर्द से तड़पती रही और सुबह चार बजे दम तोड़ दिया. सुबह छह बजे स्टाफ पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने कहा कि रात दो बजे तक डॉक्टर और नर्स मौजूद थे, इलाज भी किया गया, लेकिन मरीज की हालत गंभीर थी. परिजन अब स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफिंग और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत फिर उजागर कर दी है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पांच घरों में चोरी
बस्तर. बस्तर नगर पंचायत की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार-रविवार की रात चोरों ने पाँच मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ली. अधिकांश अधिकारी दीपावली छुट्टी पर बाहर थे. चोरों ने पहले इलाके की रेकी की और सूने मकानों को निशाना बनाया. चोरी अंजू माला, इंद्र कुमार महेश्वरी, विशाल तारम, गणेश कश्यप और रमेश नेताम के घरों में हुई. इसके अलावा शिवम किराना दुकान और दो मंदिरों की दान पेटियों को भी निशाना बनाया गया. लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि कॉलोनी NH-30 के किनारे है, फिर भी रात में कोई गश्त नहीं होती. पुलिस ने फॉरेंसिक जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है.
अवैध धान व मक्का परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई
तोकापाल. धान खरीदी से पहले तोकापाल मुख्य मार्ग पर प्रशासन ने बिना दस्तावेज़ ले जाए जा रहे कृषि उपज से भरी एक पिकअप (सीजी 17 एच 2068) को पकड़ा. वाहन में 44 बोरी धान, 32 बोरी मक्का और 6 बोरी कोदो-कुटकी पाई गई. चालक के पास न तो खरीदी रसीद थी, न ही मंडी प्रमाणपत्र. जांच में मंडी सचिव ने स्पष्ट किया कि धान की खरीदी की कोई रसीद जारी नहीं हुई थी. प्रशासनिक टीम ने मौके पर चार-चार बोरी का नमूना जब्त कर वाहन सीज कर दिया और उसे मंडी कोपागुड़ा को सुपुर्द किया. वाहन मालिकों अनिल और धर्मेंद्र भूरा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अधिकारियों का कहना है कि खरीदी सीजन के दौरान अवैध परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी ताकि बिचौलियों द्वारा अनाज की कालाबाजारी रोकी जा सके.
बस्तर पुलिस ने दो बांग्लादेशी चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
जगदलपुर. बस्तर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में आबुल शेख उर्फ बाबू शेख और बबलू चंद्र दास शामिल हैं, जो उड़ीसा के सासाहांडी में रह रहे थे. दोनों ने पिछले महीनों में सनसिटी, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा, बोधघाट और महावीर नगर में आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी बरामद की. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित और सुनियोजित जांच का परिणाम है.
धान खरीदी से पहले तैयारियां अधूरी, कर्मचारियों की हड़ताल से बढ़ी चिंता
जगदलपुर. 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होनी है, लेकिन ऊपार्जन केन्द्रों की तैयारियां अधूरी हैं. मजदूर हड़ताल पर हैं, जिससे शौचालय, पेयजल, रोशनी और बारदाने की व्यवस्था अधर में है. कर्मचारियों की चार सूत्रीय मांगें लंबित हैं — छह माह का वेतन भुगतान, कमीशन से कटौती समाप्त करना और लंबित वेतन वृद्धि लागू करना शामिल है. 10 नवंबर को कलमबंद हड़ताल और 11 नवंबर को सामूहिक अवकाश की घोषणा की गई है. अगर 17 नवंबर तक समाधान नहीं निकला तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. किसान चिंतित हैं कि खरीदी कार्य बाधित हुआ तो उन्हें खुले बाजार में उपज बेचनी पड़ेगी. प्रशासन ने कहा कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



