Bastar News Update : नारायणपुर. ओरछा ब्लॉक के धुरबेड़ा गांव की बीमार चल रही 38 वर्षीय महिला चैति को अस्पताल ले जाने पहली बार संजीवनी 108 की सेवा सुलभ हुई. संजीवनी 108 के जिला प्रबंधक गौतम कुमार ने सूचना मिलते ही एम्बुलेंस लेकर अपनी टीम के पायलट मिलन उसेंडी और ईएमटी कमलेश के साथ गांव के लिए निकले. ईएमटी द्वारा मरीज की स्थिति का आकलन कर आवश्यक वाइटल जांच के बाद महिला को सुरक्षित रूप से एम्बुलेंस में शिफ्ट कर जिला अस्पताल नारायणपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

फोर्स के जवानों ने की मदद

बता दें धुरबेडा में हाल ही में सुरक्षा बलों का नया कैंप खुला है. फोर्स के जवानों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखा और तत्परता दिखाते हुए वायरलेस के माध्यम से संजीवनी 108 सेवा से संपर्क किया. घने जंगल, खराब रास्ते, नालों पर पुल न होने और वाहन के फंसने के खतरे के बावजूद टीम स्थानीय लोगों से रास्ता पूछते हुए कठिन परिस्थितियों में धुरबेड़ा गांव तक पहुंची. गांव पहुंचने के बाद काफी प्रयासों के पश्चात मरीज के घर का पता लगाया गया. धुरबेडा गांव में पहली बार 108 एम्बुलेंस की पहुंच से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

पेसा कानून दिवस पर आज होगी विशाल जनसभा

जगदलपुर. पंचायती राज अधिनियम यानी पेसा कानून के 29 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर आदिवासी स्वशासन, ग्रामसभा की सर्वोच्चता और संविधान सम्मत लोकतांत्रिक अधिकारों की पुनस्र्थापना की मांग को लेकर महाजुटान होगा. पेसा कानून दिवस आत्ममंथन और जनजागरण का अवसर है. इसका उद्देश्य ग्रामसभा को पुनः केंद्र में लाना, संविधान की मूल भावना को जीवित करना और आदिवासी अस्मिता, संस्कृति व स्वशासन की रक्षा करना है. सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग अध्यक्ष संतू मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिवस का आयोजन नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के ऐतिहासिक अधिकारों की याद दिलाने और ग्रामसभा को पुनः सशक्त बनाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांव केवल प्रशासनिक इकाई नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जीवन का केंद्र रहा है. आदिवासी समाज में गांव गणराज्य और प्रत्यक्ष लोकतंत्र की परंपरा सदियों से जीवित रही है, जहां सामूहिक निर्णय, सहमति आधारित शासन और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व जीवन का मूल दर्शन रहा है.

जिला अस्पताल का हाल जानने कलेक्टर ने खुद कटवाई पर्ची

सुकमा. जिला अस्पताल के इंतजामों का जायजा लेने नए कलेक्टर अमित कुमार ने स्वयं पर्ची लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया और पेशेंट से सीधे संवाद कर कुशलक्षेम जान स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में अपशिष्ट कचरे का वैज्ञानिक एवं सुचारू रूप से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बना रहे. उन्होंने एनआरसी केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां भर्ती बच्चों का कुशलक्षेम जाना. उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्देश दिए किए कि पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं बाल देखभाल से जुड़े सभी केंद्रों में गुणवत्ता, संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ कार्य सुनिश्चित करें.

जगदलपुर नहीं आई हीराखंड, राउरकेला एक्सप्रेस और पैसेंजर

जगदलपुर. वाल्टेयर डिवीजन की केके लाइन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के संबंध में सुरक्षा से जुड़े आधुनिकीकरण कार्यों के कारण विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर बुधवार को कोरापुट तक ही चलेगी और अगले दिन वही से विशाखापटनम लौट जाएगी. यह भी बताया गया कि राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस भी कोरापुट में रोक दिया गया है. यह ट्रेन भी बुधवार को वहीं से लौट जाएंगी. इसी तरह भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस को भी मंगलवार को कोरापुट में रोक दिया गया है. यह ट्रेन भी बुधवार को कोरापुट से शुरू होगी. रेल प्रबंधन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इन बदलावों पर ध्यान दें और उसी के अनुसार कार्य करें.