Bastar News Update: जगदलपुर. शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगुड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने नशे की हालत में अपने ही बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में घायल युवक को तत्काल महारानी अस्पताल लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर मेकाज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहादुरगुड़ा निवासी 29 वर्षीय राहुल, जो पेशे से कारपेंटर है, रविवार रात अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान उसके पिता राकेश, जो अक्सर शराब के नशे में रहते हैं, कमरे में पहुंचे और बेटे से बहसबाजी शुरू कर दी. बहस धीरे-धीरे हिंसक रूप लेती गई और अचानक राकेश ने अपने पास रखे चाकू से राहुल की पीठ पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए.
घटना के तुरंत बाद परिजन व पड़ोसियों ने घायल राहुल को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, राहुल के शरीर पर चाकू से गंभीर घाव हैं, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई.
घायल राहुल ने बताया कि उसका पिता शराब के नशे में अक्सर घर में विवाद करता रहता है. घटना वाले दिन भी किसी खास वजह के बिना उसने हमला कर दिया. उधर, पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी को शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा और मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है.
विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरतार
बीजापुर. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है. थाना बासागुड़ा एवं कोबरा बटालियन 210 की संयुक्त टीम ने सोमवार को कुहारपारा और धरमापुर के बीच जंगल में घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरतार किया है.
गिरतार आरोपी की पहचान मोड़ियम सुक्कु पिता बुधरू, उम्र 35 वर्ष, निवासी डल्ला के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया कि वह डल्ला आरपीसी की जनताना सरकार में उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय था और कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. तलाशी में आरोपी के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के उपकरण बरामद किए गए. इन सामग्रियों से स्पष्ट है कि वह किसी बड़ी नक्सली वारदात की तैयारी में था, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया. गिरतारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना बासागुड़ा में दर्ज स्थाई वारंट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है.
83 गौवंश तस्करी की कोशिश नाकाम, 7 तस्कर पकड़े गए
भोपालपटनम. मद्देड़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने मिनकापल्ली-तारलागुड़ा मार्ग के जंगल में घेराबंदी कर 7 तस्करों को धरदबोचा और उनके कब्जे से 83 मवेशी बरामद किए. यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई.
पकड़े गए सभी तस्कर तेलंगाना के एटुनगरम क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें अरचंच ईसलावत (26), रमेश मुनावत (25), भुक्य पंतलु (55), भुक्या मानसिंह (45), जरपल्ला कमलेश (22), दशरथ जरपल्ला (30) और अजमेरा रमेश (25) शामिल हैं. पूछताछ में आरोपियों के पास पशु परिवहन से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए. मौके पर गवाहों की उपस्थिति में सभी मवेशियों को बरामद कर लिया गया और एसडीएम भोपालपटनम के आदेश पर उन्हें ग्राम पंचायत मद्देड़ के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले– 7 दिन में यात्री ट्रेन शुरू नहीं हुई तो रोक देंगे मालगाड़ी
जगदलपुर. बस्तर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बस्तर में बंद यात्री ट्रेन सेवा को लेकर कहा कि सात दिन में अगर यात्री ट्रेन शुरू नहीं हुई तो मालगाड़ी रोक देंगे. मौर्य ने कहा कि भाजपा के बस्तर सांसद महेश कश्यप और स्थानीय विधायक व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण देव की निष्क्रियता के कारण ट्रेनें बंद हैं. बस्तर को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से जोडऩे वाली करीब 10 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है. रेलवे के मुताबिक यह सभी ट्रेनें ओडिशा के कोरापुट तक आएगी और वहीं से लौट जाएगी, मतलब अगर किसी बस्तरवासी को ओडिशा सहित कहीं अन्य जगह जाना है तो पहले कोरापुट जाना पड़ेगा जो कि बस्तर वासियों के साथ सरासर धोखा है क्योंकि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ बस्तर वासियों को लूटने और दोहन करने के काम में लगी है. मौर्य ने कहा कि इस रूट पर मालगाडिय़ों का संचालन बराबर जारी है और बस्तर का लोहा ले जाया जा रहा है. इसके लिए न कोई बारिश की अड़चन होती है न ही कोई अन्य वजह. इसलिए सात दिन बाद हम मालगाड़ी रोकने के लिए तैयार हैं.
बचेली नगर पालिका की बड़ी छलांग, देश में 16वां स्थान हासिल
बचेली. नगर पालिका बचेली ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 16वां और राज्य स्तर पर 24वां स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि वर्ष 2023 में नगर पालिका की रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर 515वीं और राज्य स्तर पर 122वीं थी. उस समय नगर की रैंकिंग शून्य मानी गई थी. इस उल्लेखनीय सुधार के साथ बचेली ने स्वच्छता मापदंडों में उच्च रैंकिंग प्राप्त कर अपनी स्थिति को बेहतर किया है.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णा राव ने इस उपलब्धि का श्रेय पालिका कर्मियों और स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयासों को दिया. उन्होंने बताया कि 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों को गंभीरता से लेते हुए नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. कचरे के भंडारण और निपटान की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया, सुबह के समय वार्डों का नियमित दौरा शुरू किया गया और नागरिकों से मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई. सीएमओ राव ने कहा, ’’हमने 2023 के परिणामों को एक चुनौती के रूप में लिया और व्यवस्थित रूप से सफाई कार्य को गति दी. अब इसका परिणाम सामने है. हमारी टीम और नगरवासियों के सहयोग से बचेली स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थिति में पहुंच चुका है.