Bastar News Update : जगदलपुर समेत पूरे जिले में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों की हड़ताल का असर साफ दिखाई दे रहा है. जिले के 904 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज बंद कर दिया है. नतीजा यह है कि कई ग्रामीण अस्पतालों में ताले लटक गए हैं और मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सबसे ज्यादा असर गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों पर पड़ रहा है. हड़तालियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, वे डटे रहेंगे. उधर, मरीज और उनके परिजन परेशान होकर निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, जिससे उनका आर्थिक बोझ और बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए गुरु, दिग्गज नेता को हराकर विधायक बने, ‘साहेब’ को अब मंत्री पद

इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा

लगातार चार दिनों से हो रही तेज बारिश ने बस्तर की नदियों और नालों को उफान पर ला दिया है. इंद्रावती नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया है. नदी किनारे बसे कई गांवों में पानी घुसने की स्थिति बन गई है. प्रशासन ने बाढ़ संभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है. पुल-पुलियों के डूब जाने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. लोग बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं.

शहर विकास के लिए 75 करोड़ की मांग

जगदलपुर को सुंदर और आधुनिक शहर बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. महापौर ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात कर 75 करोड़ रुपए की मांग रखी है. इस राशि का उपयोग शहर की जर्जर सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइट और आधारभूत ढांचे को सुधारने में किया जाएगा. महापौर का कहना है कि अगर राशि समय पर मिल जाती है, तो आने वाले समय में जगदलपुर शहर एक मॉडल शहर के रूप में विकसित होगा.

दंतेवाड़ा

बीडीओ को हटाने की मांग पर जोरदार प्रदर्शन

दंतेवाड़ा जिले में पंचायत भवन के सामने युवाओं ने बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. युवाओं ने आरोप लगाया कि बीडीओ विकास कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं और कई मामलों में भ्रष्टाचार भी सामने आया है. इसी को लेकर चार सूत्रीय मांगों के साथ सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और बीडीओ को हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारी युवाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यादव समाज की दही-हांडी प्रतियोगिता में उमड़ा उत्साह

जिले के तेंदूपत्ता हाट बाजार में यादव समाज की पारंपरिक दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने भाग लिया. कई टीमों ने पिरामिड बनाकर दही-हांडी फोड़ने का प्रयास किया. अंततः हमाल संघ की टीम विजेता बनी. इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को उत्साह और उमंग से भर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की पारंपरिक प्रतियोगिताएं समाज में आपसी मेल-जोल और एकता को मजबूत करती हैं.

बीजापुर

स्कूल भवन मरम्मत में गड़बड़ी का आरोप

बीजापुर में स्कूल भवनों की मरम्मत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्रामीणों और युवाओं का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भवनों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. मरम्मत कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और कई जगह कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और जांच की मांग की.

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर टांगा बैनर

जिले के एक गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया और बगल में बैनर टांग कर उसे पुलिस का मुखबिर बताया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों से गांव में पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है.

कोंडागांव

एमबीबीएस में चयनित छात्र का सम्मान

कोंडागांव जिले के एक प्रतिभाशाली छात्र का एमबीबीएस में चयन हुआ है. इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर ने स्वयं छात्र का सम्मान कर उसके हौसले को बढ़ाया. कलेक्टर ने कहा कि ऐसे छात्र आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं.

स्वच्छता अभियान में महापौर ने पढ़ाया पाठ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महापौर कालीपुर के एक स्कूल पहुंचे. यहां बच्चों को साफ-सफाई का महत्व समझाया गया और प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया गया. बच्चों ने भी हाथ उठाकर साफ-सुथरा शहर बनाने की शपथ ली.

नारायणपुर

स्काउट-गाइड की तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणपुर में स्काउट-गाइड संगठन ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शहर में मार्च किया. देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. इस दौरान बच्चों के उत्साह और ऊर्जा को देखकर लोग भी तिरंगे के रंग में रंग गए.

कांकेर

स्टेट हाईवे गड्ढों में तब्दील, लोग परेशान

कांकेर से गुजरने वाले स्टेट हाईवे की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. बरसात के पानी से गड्ढे और खतरनाक हो गए हैं, जिससे वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जल्द सड़क सुधार की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बड़े हादसे हो सकते हैं.