Bastar News Update: प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रतीक्षा के बीच कांकेर जिले में भाजपा जिला संगठन का सात महीने से लंबित होने से स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. जनवरी 2025 में महेश जैन की जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद से जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है. सभी मंडलों में नियुक्तियाँ पूरी हो चुकी हैं. जिला इकाई के उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और मीडिया प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद अब भी रिक्त हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिला नेतृत्व में गुटबाजी और आंतरिक खींचतान ही संगठन विस्तार में सबसे बड़ी बाधा है. हाल ही में कुछ मंडल नियुक्तियों के बाद सामने आई नाराजगी,और एक वायरल वीडियो के ज़रिए उजागर हुआ विवाद, संगठन की एकजुटता पर सवाल खड़े करता है.


उपाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र ठाकुर, राजीव लोचन सिंह, दिलीप जायसवाल, अरविंद जैन, बृजेश चौहान, अनूप राठौर, देवेंद्र सिंह भाऊ और नंदू ओझा गौतम लुंकड़ के नाम की चर्चा हैं. महामंत्री के लिए राजा देवनानी, मोनिका शाह, हीरा मरकाम और आलोक ठाकुर, कोषाध्यक्ष के लिए अरुण कौशिक और अनूप राठौर, कार्यालय मंत्री के लिए राजीव लोचन सिंह और मीडिया प्रभारी के लिए संजय सिन्हा का नाम चल रहा है. वहीं अंतागढ़ विधायक के करीबी आसिफ शेखानी और सांसद कोटे से उत्तम जैन के नाम सामने आ रहे हैं, जिससे संगठन के अंदर समीकरण और जटिल हो गए हैं.
पार्टी में वर्षों से सक्रिय जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता दी जा रही है. कई दावेदार वरिष्ठ नेताओं से समर्थन जुटाने में लगे हैं. हालांकि विधायक आशाराम नेताम की चुप्पी पूरे घटनाक्रम में ध्यान आकर्षित कर रही है. नगर पालिकाध्यक्ष अरुण कौशिक का नाम कोषाध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है जिससे उनकी भूमिका को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं. भाजपा के बैठक में बस्तर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शन को असंतोषजनक बताया गया. इससे चिंता और गहरा गई है कि संगठनात्मक विस्तार में देरी कहीं पार्टी की रणनीति और आगामी चुनावी तैयारियों को नुकसान न पहुँचा दे.
बांस कटाई का पैसा लेने छह माह से चक्कर काट रहे मजदूर
परलकोट. बॉस कटाई का पैसा नहीं मिलने पर टेकामेटा, बेलगाल, भुरभुसी के ग्रामीण पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बांदे से की मुलाकात. पिछले छह महीने से किए गए काम की मजदूरी का पैसा दो या परिवार का भरण-पोषण का खर्चा चलाओ.
तीन गावं के लगभग 78 मजदूरों को बॉस कटाई का पैसा नहीं मिलने से दर्जनों मजदूर बांदे वन परिक्षेत्र पूर्व कार्यालय पहुंचकर मेहनत की मजदूरी की मांग की है. भीषण गर्मी में बल्लीगढ़-ए, टेकामेटा-2, भुरभूसी, बेलगाल के जंगलो से लगभग 300-400 टन बॉस की कटाई का कार्य किए थे. छ: माह बीतने के बाद भी मजदूरों को मेहताना नहीं मिला. ग्रामीण नाथूराम दुग्गा, सुरजूराम तुलावी, रामजी दुग्गा, माधव कावडे, सततु कुमार ने कहा वन परिक्षेत्र पूर्व परलकोट रेंजर आर.एम.बघेल ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है. बॉस कटाई के लगभग 11,37,410 रुपया मिलना हैं जिसके लिए उच्य अधिकारियों को सूचित किया गया हैं. डीप्टी रेंजर रमेश धनकर को बोलने पर उल्टा पलटा जवाब दिया जाता है. कहता हैं मजदूरी नहीं मिल रही है तो मेरी शिकायत मुयमंत्री से कर दो. हम गरीब मजदूर अगर हमारी पहुंच मुयमंत्री तक होती तो हम जंगलो में मजदूरी का काम क्यों करते? मुंसी धनीराम दुग्गा ने कहा वागल जबेली गांव के मजदूरों को मजदूरी मिल चुका हैं. वहां अन्य डीप्टी रेंजर द्वारा कार्य करवाया गया था. सभी किसानों को धान बीज, खाद, खरीदना हैं ऐसे परिस्तिथि में अगर पैसा नहीं मिलेगा तो जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा.
लाईवलीहुड कॉलेज में 18 को रोजगार मेला
जगदलपुर. जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल और रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 जुलाई को एकदिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. रोजगार मेले में सेल्स एग्जीक्यूटिव, आईटी पर्सन, मैकेनिक, इंश्योरेंस एजेंट, आरटीओ असिस्टेंट, सुपरवाइजर, फ्लोर मैनेजर, टैली ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक और वॉशिंग बॉय जैसे विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट योग्यताधारी महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थि शुक्रवार, को प्रात: 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज, आड़ावाल में उपस्थित हों.
सर्पदंश से मौत, 11 माह से नहीं मिला मुआवजा
नारायणपुर. ग्राम रायनार निवासी मानकू दुग्गा 11 माह से पत्नी की मृत्यु पर मिलने वाली 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के लिए नारायणपुर तहसील के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिली. पत्नी मनकी दुग्गा की मृत्यु जहरीले करैत सांप के काटने से हुई थी. सभी दस्तावेज तहसील में जमा करने के बाद भी कर्मचारी की गलती से बैंक खाता नंबर गलत दर्ज हो गया, जिससे फाइल अटक गई. मानकू ने बताया कि वह अब तक 60 हजार रुपये खर्च कर चुका है, लेकिन सरकारी दफ्तरों से सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
नक्सलियों के छिपाए 4 भरमार बंदूक जवानों ने किए बरामद
सुकमा. जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुडेम के फूलसमपारा जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई 4 भरमार बंदूकें बरामद की हैं. बयह कार्रवाई 14 जुलाई को सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की डी और एफ कंपनी की संयुक्त टीम द्वारा की गई. नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर टीम कैंप टेकलगुडेम से गश्त पर रवाना हुई थी. करीब सुबह 11:18 बजे, ग्राम पुसमपारा के जंगल में तलाशी के दौरान यह हथियार बरामद हुए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा इन बंदूकों को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखा गया था.
मुख्यालय में लगेगा नि:शुल्क पौध वितरण केंद्र,भूमिहीन मजदूरों के पंजीयन पर जोर
दंतेवाड़ा. जिला मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान, ई-ऑफिस प्रणाली, बस रूट चार्ट तैयार करना, जाति प्रमाण पत्र वितरण, आश्रम निरीक्षण और नक्सल प्रभावित युवाओं के पुनर्वास जैसे विषयों पर फोकस रहा. कलेक्टर ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना शासन की प्राथमिकता वाली फ्लैगशिप योजना है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए. पात्र हितग्राहियों में पुजारी, बैगा, माझी, चालकी जैसे पारंपरिक कार्यों में लगे लोग भी शामिल किए जाएंगे. उन्होंने सभी सीईओ और अधिकारियों को पंजीयन की गति बढ़ाने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने और हर बैठक में अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
1 लाख का इनामी नक्सली गिरतार
सुकमा. जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली मुचाकी जोगा को गिरतार कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. आरोपी को मंगलवार को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, थाना भेज्जी क्षेत्र में डीआरजी, थाना भेज्जी पुलिस, सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन की ई कंपनी और 219वीं बटालियन की बी एवं सी कंपनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अभियान के दौरान टीम दो भागों में बंटकर ग्राम पान्ताभेज्जी, मैलासुर और दन्तेशपुरम की ओर रवाना हुई. इसी दौरान, ग्राम दन्तेशपुरम व पान्ताभेज्जी के जंगल में सटीक घेराबंदी कर एक नक्सली को गिरतार किया गया. गिरतार नक्सली की पहचान मुचाकी जोगाके रूप में हुई है. वह कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मैलासुर आर.पी. डी.के.एम.एस. का अध्यक्ष था और उसके खिलाफ पूर्व से माड़वी देवा नामक आम नागरिक की हत्या में शामिल होने का मामला दर्ज है.
36 दुकानों से 6750 का जुर्माना वसूला
बीजापुर. जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भैरमगढ़ ब्लॉक में कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों के उल्लंघन पर 36 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में कुल ?6750 का जुर्माना वसूला गया. औषधि निरीक्षक प्रशांत शिवाना और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किराना व पान दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया. जांच में पाया गया कि कई दुकानों में बिना चेतावनी चिन्ह के सिगरेट व तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे थे. कोटपा एक्ट की धारा 4 और 6 के उल्लंघन पर दुकानदारों के विरुद्ध चालान जारी किए गए. कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री और कोटपा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई.
तंबाकू मुक्त बनाने चलाया जा रहा अभियान
अधिकारियों ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सतत अभियान चलाया जाएगा. साथ ही आम नागरिकों और दुकानदारों को तंबाकू के दुष्परिणामों और कानून की जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.