Bastar News Update: केशकाल . वन विभाग व पुलिस के संयुक्त टीम ने केशकाल वन मंडल के अंतर्गत केशकाल वन परिक्षेत्र केखाले मूरवेंड परिसर अंतर्गत ग्राम मूरनार में सर्च वारंट जारी कर छापामार की कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में चिरान जब्त किया है. वन मंडलाधिकारी केशकाल दिव्या गौतम के मार्गदर्शन में चंद्र कुमार अग्रवाल प्रशिक्षु भावसे, उप वनमंडलाधिकारी केशकाल , परिक्षेत्र अधिकारी केशकाल , परिक्षेत्र अधिकारी फरसगांव एवं अधीनस्थ समस्त वन कर्मचारी व उड़नदस्ता दल कांकेर एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सागौन, बीजा के लट्ठे एवं चिरान बरामद करके वन अपराध पंजीबद्ध किया गया.


वन विभाग की कार्रवाई से हड़ंकप
मुरनार निवासी प्रेम पिता मेहतर, बृज पिता चरण, बंशी पिता लतेल तथा सोमारू पिता मंगलू के घर एवं बाड़ी से सागौन , बीजा, साल के लट्ठा,चिरान, बल्ली एव पल्ला तथा जामुन का चिरान कुल 150 नग = 3.143 घन मी. जब्त किया गया,जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख रुपये है. वन विभाग के इस कार्रवाई से वन अपराधियों में हड़कंप मच गया है. वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मिले इस कामयाबी से उत्साहित हैं . जिसका आने वाले भविष्य में अच्छा असर दिखाई देगा और वन अपराधियों का हौंसला पस्त होगा वन अपराध पर अंकुश लगेगा यह उम्मीद जाहिर किया जा रहा है.
ज्ञानगुड़ी ने फिर रचा इतिहास, अबूझमाड़ के बच्चों ने भी क्रैक की कृषि प्रवेश परीक्षा
जगदलपुर . बस्तर जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी नि:शुल्क कोचिंग केंद्र के बच्चों ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और राज्य के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश पाया है. नारायणपुर जिले के विवेकानंद आश्रम के संतों और शिक्षकों के सहयोग से इन बच्चों को बस्तर लाया गया ताकि वे पीएटी (प्री एग्रीकल्चर टेस्ट) की तैयारी कर सकें.
नीट 2025 में भी सफलता का सिलसिला जारी: नीट 2025 की परीक्षा में 67 छात्र सफल हुए हैं, जो ज्ञानगुड़ी की शिक्षण गुणवत्ता को दर्शाता है. अब यह कोचिंग केंद्र केवल बस्तर ही नहीं, बल्कि पूरे संभाग और प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्रों के लिए शिक्षा का हब बन चुका है. इस उपलब्धि के पीछे डोमन सिंह (कमिश्नर, बस्तर संभाग), कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, प्रभारी अलेक्जेंडर चेरियन, श्रीनिवास राव, मनीष श्रीवास्तव, संजीव बिस्वास और देवेश पाणिग्राही जैसे अधिकारियों और शिक्षकों का सतत मार्गदर्शन और सहयोग रहा है.
सभी प्रधानमंत्री आवास को दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य
जगदलपुर. कलेक्टर हरिस एस ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मार्च 2025 तक स्वीकृत सभी आवासों को दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
इसके अलावा कलेक्टर ने ई-ऑफिस के प्रभावी क्रियान्वयन, पुराने दस्तावेजों के निराकरण एवं कार्यालयी कार्यों के डिजिटलीकरण को प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा. साथ ही सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत पोर्टल, पीजी पोर्टल और आमचो बस्तर एप से प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सप्ताह के भीतर कार्यालय स्तर पर निराकरण योग्य प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना के तहत नवीन पंजीयन और मृत हितग्राहियों के अद्यतन डाटा पर चर्चा की. इसके साथ ही उद्यानिकी, मछलीपालन और पशुपालन विभाग के केसीसी ऋण प्रकरणों की समीक्षा कर बैंकों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए. खरीफ 2025 में कोदो और दलहन बीज के उठाव की स्थिति भी जानी. जल जीवन मिशन की जानकारी दी.