जगदलपुर . एनएच-30 पर यात्री बसों की बेलगाम रफ्तार और लापरवाह संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार शाम को एक और दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं चालक और परिचालक मौके से फरार होकर सीधे कोतवाली थाने जा पहुंचे. कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर आ रही महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एमजेड 3690 ने कुदालगांव के पास दशमेश ढाबा के नजदीक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक क्रमांक सीजी 17 केजे 7294 चला रहे युवक थलेश कुमार ठाकुर 23 वर्ष, निवासी सितलावंड की मौके पर ही मौत हो गई. (Jagdalpur News)


हादसे के बाद हड़कंप, हाइवे पर बना जाम
घटना के बाद बस में बैठे यात्री भयभीत होकर बस से उतरकर इधर-उधर भाग गए. वहीं, चालक और परिचालक हादसे के बाद सीधा कोतवाली थाने पहुंच गए. हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जगदलपुर. परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक ने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी केशलूर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप बाकला (42 वर्ष), परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में निवासरत थे. गुरुवार सुबह उन्होंने किसी काम का बहाना बनाकर अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां संदीप को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. परिजनों ने तत्काल उन्हें मेकाज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि संदीप बाकला पिछले कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ थे और हाल ही में उनका तबादला लोहंडीगुड़ा थाने में किया गया था. (Jagdalpur News)
आड़ावाल आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 23 तक
जगदलपुर. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में संचालित कोर्स के लिए २३ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. संस्था में संचालित व्यवसाय छमाही व्यवसाय डीसीएम तथा एकवर्षीय व्यवसाय कोपा, स्टेनो हिन्दी, वेल्डर और द्विवर्षीय व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, एमएमव्ही में प्रवेश के लिए 23 जुलाई तक पुन: आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोला गया है. इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. (Jagdalpur News)
हम सिद्धांत पर काम करते हैं सत्ता रहे या नहीं: बैज
कोण्डागांव. बस्तर प्रवास के दौरान कोंडागांव पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जिला अधिकारी और कार्यकर्ताओं से से रूबरू होते हुए अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को चार्ज किया. संगठन की मजबूती के साथ स्थानीय स्तर की जनसमस्याओं को लेकर जनहित मे सदैव खडे रहने की समझाइस दी. कहा कि, कांग्रेस पार्टी सदैव आमजन की आवाज बनने का पर्याय है हम चाहें सत्ता मे रहें या विपक्ष मे हमारी जिमेदारी हैं पार्टी का सिद्धांत है जनता के बीच मे जनता की आवाज को उठाना, उनके हितों को ध्यान मे रखकर कार्य करना है. (Kondagaon News)
वही पीसीसी चीफ के जन्मदिन पर प्रदेश से बहार होने के चलते जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे जिसे मौका पाते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, प्रभारी महामंत्री रितेश पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, जिला उपाध्यक्ष तरुण गोलछा, पीसीसी सचिव, सकुर खान, कार्यकारी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, महामंत्री गीतेश गाँधी, कपिल चोपड़ा, जेपी यादव, कोषाध्यक्ष हरमोहन कोहली, दीपक ठाकुर, विकल माने, राजेंद्र साहू, नंदू दीवान, मंशाराम बघेल, वरुण सेठिया, गन्नू पोयाम, सुनील रैकवार हेमा देवांगन, वर्षा यादव लेखनी प्रधान, नीलू देवांगन,राजेंद्र देवांगन, कामदेव कोर्राम सहित अन्य मौजूद रहे.
5 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
सुकमा. जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जगरगुंडा-पामेड़ एरिया कमेटी से जुड़े पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि संघर्षरत बालक भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है. (Sukma News)
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को थाना चिंतलनार प्रभारी उनि. विमल वट्टी के नेतृत्व में जिला बल, गोमगुड़ा कैप से डीसी मोनोएनल के हमराह 203वीं कोबरा बटालियन, 226वीं सीआरपीएफ के एसी विश्वनाथ और रायगुड़ेम कैप से 223वीं सीआरपीएफ के एसी सिमिरन राय की संयुक्त टीम ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगलों में गश्त और सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. सर्चिंग के दौरान जंगल के पहाड़ी इलाके से एक विधि संघर्षरत बालक समेत कुल पांच नक्सलियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान ताती सोना (35 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम हिड़मा (20 वर्ष), ग्राम गोमगुड़ा, मड़कम सुक्का (30 वर्ष), ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा, जोगेंद्र यादव (50 वर्ष), ग्राम तिमापुरम राउतपारा एक विधि संघर्षरत बालक, जो नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था के रूप में हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी 24 नवंबर 2024 को सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल थे, जिसकी एफआईआर पहले से चिंतलनार थाना में दर्ज है.
ये सामग्री हुई बरामद
नक्सलियों के कब्जे से जिलेटिन रॉड – 20 नग, डेटोनेटर – 08 नग, नॉन डेटोनेटर – 10 नग, कोर्डेक्स वायर – लगभग 03 मीटर बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें 17 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहां चार नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि विधि संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया.
हस्त शिल्प से जुड़े कलाकारों से कलेक्टर ने की चर्चा
जगदलपुर. कलेक्टर हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बस्तर जिले में निर्मित हस्तकला जैसे ढोकरा आर्ट, सीसल कला, लकड़ी मूर्तिकला, तुंबा, पैरा आर्ट, बास, पत्थर, कौड़ी कला हस्तशिल्प से जुड़े मास्टर ट्रेनरों एवं प्रबन्धक हस्तशिल्प बोर्ड हस्त शिल्प से जुड़े गैर सरकारी संस्थाएं जो हस्तकला के क्षेत्र में ट्रेनिंग व मार्केटिंग का कार्य करने वालों की बैठक आस्था सभाकक्ष में किया गया. बैठक में बस्तर जिले में हस्तशिल्पियों के द्वारा बनाए जा रहे विविध हैंडीक्राट सामनों को कलागुड़ी के माध्यम से बाजार की मांग अनुरूप बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कैसे बनाया जा सके इस हेतु प्रशिक्षित किए जाने, जिससे अच्छा सामान तैयार किया जा सके. साथ ही हैंडीक्राट समान बनाने में उपयोग होने वाली मशीनों की उपलब्धता ताकि बनाए जाने वाले समानों की गुणवत्ता बेहतर हो. शिल्प कला से जुड़े शिल्पियों को लगातार रोजगार मिल सके ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में और भी सुधार हो. शिल्पियों द्वारा बनाए गए उत्पादों के विक्रय हेतु सुव्यवस्थित स्थल होना. मास्टर ट्रेनरों एवं हस्तशिल्प से जुड़े सदस्यों को नए उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों के कार्य की निगरानी लगातार किया जाना जिससे ट्रेनिंग परिणाम सर्वोपरि हो इन उपरोक्त सभी विषयों पर उपस्थित सभी प्रशिक्षकों से चर्चा की गई. (Jagdalpur News)
हितामेटा बालक आश्रम में बच्चों के लिए न तो बिस्तर न ही बाथरूम
दंतेवाड़ा. जिले में आदिवासी बच्चों के नाम से आने फंड का दुरूपयोग बारसूर के हितामेटा स्थित बालक आश्रम में हो रहा है. आश्रम के रहने वाले छात्रों ने बताया है कि बच्चों के लिए न तो ठीक से सोने के लिए बिस्तर है और न ही शौच के लिए बाथरूम बनाए गए हैं. सुबह शौच के लिए बाथरूम नहीं होने से वे परेशान होते हैं. वहीं रात में मच्छरदानी तक उपलब्ध नहीं हो रही है. बच्चों ने बताया कि उन्हें मीनू अनुसार भोजन भी नहीं मिलता, हर दिन सिर्फ दाल-चांवल खिलाया जाता है. अभिभावकों ने बताया कि कुछ दिन पहले योगा मेट की खरीदी की गई थी. ऐसे योगा मेट काफी पुराने हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आश्रम में अधीक्षक 24 घंटे आश्रम में रहने का नियम पर है पर इस आश्रम में अधीक्षक कभी कभार ही पहुंचते हैं . आश्रम में कई अव्यवस्था नजर आते हैं. (Dantewada News)
बारिश के मौसम में शौचालय नहीं होने के कारण बाहर जाते हैं . इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि उन्होंने भी आश्रम में जाकर ऐसी अव्यवस्था देखी है. जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर आश्रम की व्यवस्था सुधारने पहल की जाएगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की ऊंची उड़ान
जगदलपुर. जगदलपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जबरदस्त छलांग लगाई है. पिछले साल देशभर में 107वीं रैंक पर रहे इस शहर ने अब 15वां स्थान हासिल कर लिया है. यह सफलता नई नगर सरकार के केवल साढ़े चार महीने के कार्यकाल में निरंतर प्रयासों से मिली है. महापौर संजय पांडेय ने कहा कि यह उपलब्धि जनता, सफाई कर्मियों, अधिकारियों और पार्षदों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. शहर ने सर्वेक्षण में 12,500 में से 10,446 अंक अर्जित किए हैं. स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत मिताली चौक से डोर-टू-डोर संपर्क अभियान भी चलाया गया, जिसमें महापौर और निगम की टीम ने व्यापारियों से गीला-सूखा कचरा अलग करने और नगर निगम को सहयोग देने की अपील की. महापौर ने दो अक्टूबर 2014 को शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन को याद करते हुए कहा कि अब अगला लक्ष्य ‘कचरा मुक्त, सुंदर और आदर्श जगदलपुर’ बनाना है. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का साथ यूं ही बना रहा तो जल्द ही जगदलपुर देश के शीर्ष 3 स्वच्छ शहरों में शामिल होगा.
बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिए ठोस दिशा-निर्देश
बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सातों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए, जो स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर छात्रों की शैक्षिक प्रगति तक फैले हुए हैं.कमिश्नर डोमन सिंह ने सर्वप्रथम शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जा सके. उन्होंने कहा, शिक्षकों का स्कूल में नियमित आना बच्चों की शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. साथ ही, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन को लेकर उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत और स्कूल स्तर पर शाला प्रबंधन समितियों की बैठकें आयोजित करें, ताकि कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उन्होंने जनसहयोग से न्यौता भोज आयोजित करने की भी बात की, जिससे स्वच्छता और सही पोषण के प्रति जागरूकता बढ़े.
शासन द्वारा किए गए युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण से जुड़े आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, और संभाग स्तरीय समिति द्वारा उनका निपटारा किया जाएगा. इसके अलावा, पेंशन प्रकरणों के समयबद्ध समाधान पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने यह कहा कि हर सेवानिवृत्त कर्मचारी का प्रकरण सुलझाया जाना चाहिए, क्योंकि यह प्रशासन की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का हिस्सा है. उन्होंने बच्चों को जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताई और इसके लिए प्रगति लाने की बात की. कमिश्नर ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लंबित पेंशन मामलों को प्राथमिकता पर निपटाने की अपील की, ताकि उन्हें कोई कठिनाई न हो. समाप्ति में आयुक्त ने यह कहा कि शिक्षा का विकास केवल स्कूलों तक सीमित नहीं रह सकता, इसके लिए स्थानीय समुदाय, शिक्षकों और प्रशासन का सामूहिक प्रयास आवश्यक है. हम सबका एक ही उद्देश्य होना चाहिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करना.
बस्तर जिले में हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन का कदम
बस्तर जिले में हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने और शिल्पियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कलेक्टर हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ढोकरा आर्ट, सीसल कला, लकड़ी मूर्तिकला जैसी पारंपरिक कलाओं से जुड़े मास्टर ट्रेनर और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिल्पियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बना सकें. इसके अलावा, मशीनों की उपलब्धता और विक्रय स्थल की योजना पर भी चर्चा की गई. कलेक्टर ने कहा, हमारी प्राथमिकता शिल्पियों को रोजगार के बेहतर अवसर देना और उनके काम को बाजार में पहचान दिलाना है. बैठक में शिल्पियों के लिए नए उत्पादों का प्रशिक्षण और कार्य की निगरानी करने पर जोर दिया गया, ताकि उनके प्रयासों के अच्छे परिणाम सामने आएं.
बस्तर में मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए किट की भारी कमी, सीजीएमएसई की लापरवाही
बस्तर संभाग में मलेरिया और डेंगू के मामलों में वृद्धि के बावजूद छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (सीजीएमएसई) के पास जांच किट की भारी कमी है. खासतौर पर जगदलपुर और दंतेवाड़ा में स्थित दो प्रमुख वेयरहाउस में मलेरिया और डेंगू की जांच किट की उपलब्धता शून्य है. यही नहीं, पूरे प्रदेश के अन्य 14 वेयरहाउसों में भी यही स्थिति है.सीजीएमएसई को दवा सप्लाई करने वाली कंपनियों का भुगतान पिछले एक साल से लंबित है, जिससे किट और दवाओं की सप्लाई में खलल पड़ रहा है. कई कंपनियां भुगतान न होने के कारण किट और दवाएं सप्लाई करने से कतरा रही हैं. नतीजतन, अस्पतालों में मरीजों के लिए बाजार से महंगी दवाएं और किट खरीदी जा रही हैं. दंतेवाड़ा और सुकमा जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मलेरिया के मामलों में तेज़ी आई है, जहां सैकड़ों बच्चे मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं. हालांकि, सीजीएमएसई से किट न मिलने के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. हेल्थ डायरेक्ट्रेट से हाल ही में 30,000 किट मिले थे, जिन्हें ब्लॉक स्तर पर बांटा गया है, लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं. इस स्थिति में सीजीएमएसई की लापरवाही और भुगतान विवाद स्वास्थ्य सुविधाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं, जिससे बस्तर में मलेरिया और डेंगू की रोकथाम की कोशिशों पर सवाल उठ रहे हैं.
बस्तरवासियों को यात्री ट्रेन सेवाओं से वंचित रखने का रेलवे का दोहरा रवैया
बस्तर के लोग एक बार फिर यात्री ट्रेन सेवाओं से वंचित हो गए हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 2 जुलाई को मल्लीगुड़ा-जरती के बीच भूस्खलन के कारण यात्री ट्रेनों को कोरापुट तक सीमित कर दिया है, जबकि वही ट्रैक लौह अयस्क से लदी 16 मालगाड़ियाँ नियमित रूप से दौड़ रही हैं. इस पर बस्तरवासियों में गहरा आक्रोश है. आम लोगों का कहना है कि मालगाड़ियाँ अगर सुरक्षित रूप से दौड़ सकती हैं, तो यात्री ट्रेनें क्यों नहीं. यह रेलवे का दोहरा रवैया प्रतीत होता है, जहां माल ढुलाई को प्राथमिकता दी जा रही है, लेकिन यात्री सुरक्षा के नाम पर नियमित सेवाओं को स्थगित किया जा रहा है. बस्तर के सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि लगातार यह मांग कर रहे हैं कि यदि ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन सुरक्षित है, तो यात्री ट्रेनें भी बहाल की जाएं. रेलवे का यह रवैया यह संदेश दे रहा है कि वह केवल खनिज संपदा के लिए बस्तर को महत्व देता है, न कि आम जनता की यात्री सुविधाओं के लिए.
रेलवे प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हम असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं. वे यह भी कहते हैं कि 19 जुलाई तक समलेश्वरी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, और विशाखापटनम स्पेशल पैसेंजर को कोरापुट तक ही चलाया जाएगा. इससे बस्तरवासियों को कोरापुट तक 105 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा, जिससे समय, पैसा और संसाधन की बर्बादी हो रही है. बस्तर से लौह अयस्क ले जाने के लिए 1963 में किरंदुल-कोत्तावालसा केके रेल लाइन बनाई गई थी, लेकिन वर्षों से बस्तरवासियों ने यात्री सेवाओं के लिए संघर्ष किया. अब जब सुविधाएँ मिलनी शुरू हुई थीं, तो बार-बार की अस्थायी बंदी ने सवाल उठाया है कि क्या रेलवे की प्राथमिकता केवल माल ढुलाई है, न कि यात्री सुविधा.
बिजली बिल बढ़ोतरी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी भाजपा ने किया पलटवार
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा लगातार बिजली दरें बढ़ाकर जनता की जेब पर डाका डाल रही है. शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि डेढ़ साल में चौथी बार बिजली बिल में बढ़ोतरी हुई है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ का लाभ मिलता था. वहीं भाजपा ने पलटवार किया है. नगर अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में नकली ट्रांसफार्मर खरीदकर करोड़ों का घोटाला किया और CSPDCL को भारी घाटे में डुबो दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही 2023 में प्रति यूनिट 80 पैसे बढ़ाया था और अब सस्ती राजनीति कर रही है.
कांग्रेस ने चेताया है कि बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ जल्द ही जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
हरीश कवासी का भाजपा शासन पर हमला, बढ़ती समस्याओं पर जताई चिंता
सुकमा – पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रदेश में भाजपा शासन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार सुशासन की बात कर रही है, लेकिन हकीकत में प्रदेश में कुशासन व्याप्त है. हरीश कवासी ने कहा, आजकल छात्र सीटों और छात्रवृत्ति को लेकर धरना दे रहे हैं, स्कूलों में लगातार बंदी हो रही है, और जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं किया जा रहा है. सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है, जबकि बिजली बिल की वृद्धि लगातार हो रही है, फिर भी 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के शासन में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी परेशान हैं और आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुकमा से जगदलपुर तक की सड़क का जिक्र करते हुए कहा, हमारे शासनकाल में जब सड़क खराब थी तो भाजपा के नेता सड़क पर डांस करके विरोध करते थे, लेकिन आज तोंगपाल से जगदलपुर तक की सड़क खराब है और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हमारी मांग है कि इस सड़क की स्थायी व्यवस्था की जाए. उन्होंने शासकीय कर्मचारियों से अपील की कि उनका कर्तव्य सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होना चाहिए, ना कि सत्ताधारी नेताओं की आवभगत करना.
कुआकोंडा में सरकारी आवास संकट: कर्मचारियों को हो रही है ड्यूटी में परेशानी
नकुलनार – कुआकोंडा ब्लॉक मुख्यालय में पदस्थ डॉक्टर, शिक्षक और अन्य सरकारी कर्मचारी आवास संकट से जूझ रहे हैं. सरकारी आवासों की कमी और निजी किराए पर कमरे न मिलने से कर्मचारियों को ड्यूटी में समय पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है. कुछ कर्मचारियों को ब्लॉक मुख्यालय से दूर किराए पर कमरे लेने पड़ रहे हैं, जबकि कई सरकारी आवास वर्षों से खाली पड़े हैं या अपात्र कर्मचारियों द्वारा कब्जा किए गए हैं. कर्मचारियों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे आवासों का सर्वेक्षण कर खाली कराए जाएं, ताकि जरूरतमंद कर्मचारियों को आवास मिल सके और वे अपनी ड्यूटी में आसानी से पहुंच सकें.
युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में विशेष स्वीप शिविर आयोजित होंगे
दंतेवाड़ा – जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्रों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है. इस संबंध में दंतेवाड़ा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप नोडल अधिकारी और कैंपस एंबेसडर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए. शिविरों में वाद-विवाद, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक जैसे रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करने की योजना बनाई गई है. 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के पात्र होंगे.
दंतेवाड़ा में भव्य रूप से मनाई जाएगी श्रीरामचरितमानस के रचनाकार तुलसीदास की जयंती
दंतेवाड़ा – 31 जुलाई को दंतेवाड़ा में श्रीरामचरितमानस के महान रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास की जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी. इस अवसर पर राज्य स्तरीय तुलसी जयंती महोत्सव का आयोजन दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण स्थित मेंडका डोबरा मंच पर होगा. आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश देशमुख की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शोभायात्रा, मंच व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक, आवास, भोजन, पेयजल जैसी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. विधायक चैतराम अटामी ने इस आयोजन को समर्थन देते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया. जगदीश देशमुख ने कहा कि तुलसी जयंती पर भक्ति, संस्कृति और लोकसंवाद का संगम होगा.
कोंडागांव लौट रहे परिवार को सड़क हादसे में बड़ा झटका, दो महिलाओं की मौत
गुरुवार की शाम फरसगांव थाना क्षेत्र के सारबेड़ा के पास नेशनल हाईवे 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर का परिवार शिकार हो गया. रायपुर से कोंडागांव लौटते वक्त चालक को झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. हादसे में जैनेंद्र ठाकुर की पत्नी और कोंडागांव नगर पालिका की कर्मचारी शर्मीला सरकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही फरसगांव पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
जिला प्रशासन ने शासकीय कार्यालयों को डिजिटल बनाने की पहल, ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में पारदर्शिता और तेजी
राज्य शासन के निर्देश पर प्रशासनिक कार्यों को और अधिक पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शासकीय कार्यालयों को डिजिटल बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि अब से सभी फाइलें और नोटशीट केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही प्रस्तुत की जाएं. इस नई व्यवस्था के तहत कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई और अपर कलेक्टर भी फाइलों की प्रस्तुति और स्वीकृति ई-ऑफिस के माध्यम से कर रहे हैं. इस प्रणाली से शासकीय कार्यों की प्रक्रिया अब अधिक तेज, पारदर्शी और समयबद्ध हो गई है. जिला सूचना अधिकारी हेमंत भगत और जिला लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए मिरामिंडा टांडा में प्रेरक कार्यक्रम आयोजित
फारसगाव – ग्राम मिरामिंडा टांडा में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और समाज के कमजोर वर्गों का सम्मान करने के उद्देश्य से एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ, जिला कोंडागांव की पहल पर हुआ. कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के 35 मेधावी छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने और मोबाइल फोन की लत से बचने की अपील की. साथ ही, स्वास्थ्य जागरूकता पर भी चर्चा की गई. इस कार्यक्रम ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सभी वर्गों को समान अवसर देने का संदेश दिया.