Bastar News Update : लगातार बारिश के कारण बस्तर जिले के कई गांवों में पानी भर गया. एक स्कूल में बच्चे फंस गए, जिन्हें पुलिस और ITBP जवानों ने मिलकर सुरक्षित निकाला. प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर 27 गांवों तक टीमें भेजीं. मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों को पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. प्रभावित इलाकों में पीने के पानी, भोजन और दवाइयों की आपूर्ति की जा रही है. कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पेड़ गिरने और बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं. लोगों को अस्थायी शिविरों में शिफ्ट किया गया है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने जल्द हालात सामान्य होने का दावा किया है.


सुकमा जिला : हर साल की तरह फिर बाढ़ में डूबा इलाका
सुकमा जिले में बाढ़ की समस्या एक बार फिर सामने आई है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए, जिससे सैकड़ों गांव प्रभावित हुए. मुख्य मार्ग बंद हो गए और स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा. राहत शिविरों में 611 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं. प्रशासन ने भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई है. बावजूद इसके स्थायी समाधान की कमी लोगों को नाराज कर रही है. हज़ारों की आबादी हर साल इसी संकट से जूझती है. ट्रैक्टर और नावों से लोगों को निकाला गया. पेयजल और मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हैं. जनप्रतिनिधियों ने स्थायी बाढ़ नियंत्रण नीति की मांग की है.
नारायणपुर जिला : मांदर नाले का पुल बहा, रस्सियों से आना-जाना
नारायणपुर जिले में मांदर नाले का पुल भारी बारिश में बह गया. इससे ग्रामीणों और सुरक्षाबलों का संपर्क टूट गया. लोग सीढ़ियों और रस्सियों के सहारे जोखिम उठाकर पार कर रहे हैं. छोटे बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. पुल के बहने से जरूरी सामानों की आपूर्ति भी ठप हो गई है. प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तलाशने की कोशिश की है लेकिन वह भी सुरक्षित नहीं हैं. पहले भी कई बार इस पुल की मरम्मत हुई, लेकिन स्थायी निर्माण नहीं हुआ. ग्रामीणों ने स्थायी पुल निर्माण की मांग उठाई है. कई बीमार मरीज इलाज के लिए समय पर नहीं पहुंच पा रहे. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बीजापुर जिला : गड्ढों से भरी सड़कें बनीं खतरा
बारिश के कारण बीजापुर की सड़कों की हालत और बिगड़ गई है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं. कई लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. वाहन चालकों के लिए रोज का सफर जोखिमभरा हो गया है. सड़क निर्माण में लापरवाही और घटिया सामग्री की शिकायतें सामने आई हैं. नगर प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. स्थानीय लोगों ने खुद ही लकड़ियाँ और मिट्टी डालकर गड्ढे भरने की कोशिश की है. स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. लोग जल्द मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
दंतेवाड़ा जिला : बैंक में दीवार तोड़कर चोरी की कोशिश
दंतेवाड़ा जिले के टोंगपाल स्थित SBI शाखा में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. चोरों ने रात में दीवार तोड़ दी लेकिन लॉकर तक नहीं पहुंच सके. सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और टीम मौके पर पहुंची है. बैंक कर्मचारियों ने सुबह घटना की जानकारी दी. पास के ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत है. बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले महीने भी ऐसे ही प्रयास की खबर आई थी. पुलिस बैंक सुरक्षा को और पुख्ता करने की योजना बना रही है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.
कोण्डागांव जिला : 4 को आलोर में होगा आस्था पंचांग
कोण्डागांव जिले के आलोर गांव में 4 सितंबर को बस्तर का पारंपरिक पंचांग तय किया जाएगा. इसमें संतानों के स्नान, लिंगई माता की पूजा और दूध-चिउरा का अर्पण किया जाएगा. इस आयोजन में ग्रामीण पारंपरिक तरीके से हिस्सा लेते हैं. भविष्यवाणियाँ भी की जाती हैं, जिससे खेती किसानी से जुड़े फैसले लिए जाते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने की संभावना है. सुरक्षा और साफ-सफाई के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं. आयोजन धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देता है. महिला समूह भोजन और सजावट की तैयारी में लगे हैं. यह आयोजन बस्तर की परंपराओं को जीवित रखने का प्रतीक है. ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
कांकेर जिला : मधुमक्खी के हमले से खिलाड़ी घायल
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन खिलाड़ी घायल हो गए. कार्यक्रम में सैकड़ों खिलाड़ी और शिक्षक मौजूद थे. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मधुमक्खियों के झुंड के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई. आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को संभाला. आयोजन समिति ने जांच के आदेश दिए हैं. खिलाड़ियों की हालत अब स्थिर बताई गई है. घटना के बाद कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोका गया.
दंतेवाड़ा जिला : नकली मोबाइल ऐप से हो रहा ठगी का जाल
दंतेवाड़ा में साइबर ठगी के नए मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नकली मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले लोग निशाने पर हैं. साइबर सेल ने सतर्कता बरतने की अपील की है. फर्जी कस्टमर केयर और बैंक कॉल से अकाउंट खाली किए जा रहे हैं. स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. साइबर अपराध पर रोक के लिए पुलिस अभियान चला रही है. मोबाइल OTP और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी गई है. कई लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. जांच जारी है और कुछ मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है.
नारायणपुर जिला : रेडक्रॉस कैंप में बस्तर के दो छात्रों का चयन
रेडक्रॉस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय यूथ कैंप में बस्तर जिले के दो छात्रों का चयन हुआ है. ये छात्र अब प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. कैंप में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सेवा भावना से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे. चयनित छात्रों का स्कूल और जिला प्रशासन ने स्वागत किया. यह उपलब्धि छात्रों और जिले दोनों के लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम में छात्रों को जीवन रक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. इस चयन से युवाओं में उत्साह का माहौल है. सामाजिक सेवा के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है. रेडक्रॉस की टीम ने छात्रों को बधाई दी. आयोजन में कई जिलों से छात्र शामिल होंगे. कैंप आगामी सप्ताह से शुरू हो रहा है.
बस्तर जिला : सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक प्यार का नगमा’ ने दर्शकों को लुभाया
जगदलपुर में आयोजित संगीत संध्या में भारी संख्या में दर्शक जुटे. दिवंगत गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर ‘एक प्यार का नगमा’ कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम देर रात तक चला और लोगों ने गीतों का भरपूर आनंद लिया. स्थानीय कलाकारों और अतिथियों ने शानदार प्रस्तुति दी. विधायक किरन देव भी उपस्थित रहीं और गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. बुजुर्ग दर्शकों को पुराने गीतों की प्रस्तुति पसंद आई. इस आयोजन ने शहर में सांस्कृतिक ऊर्जा भर दी. कार्यक्रम में सुरक्षा और व्यवस्था बेहतर रही. आयोजन समिति ने सभी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें