Bastar News Update : सुकमा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत शासन के निर्देशानुसार युक्त धारा पोर्टल पर जीआईएस आधारित ग्राम पंचायत प्लान की एंट्री की जा रही है। सुकमा जिले में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रत्येक ग्राम पंचायत का युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। जिले के 03 जनपद पंचायतों कोंटा, छिंगदढ़ और सुकमा के ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के कार्यों को युक्त धारा पोर्टल में एंट्री प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें बजट के कार्ययोजना में कृषि से संबंधित 60 प्रतिशत कार्य एवं जल संरक्षण से संबंधित 30 प्रतिशत के कार्यों को प्राथमिकता से कार्ययोजना में शामिल किया गया है। इसके साथ जिले में ग्रामीणों के मांग अनुसार डबरी, बकरी शेड, सुअर शेड तालाब आदि कार्याे को प्रमुखता से कार्ययोजना में लिया गया है। युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से लिये जाने वाले परिसंपतियों का भौतिक सत्यापन करते हुए अत्याधुनिक तकनीक जैसे कि CLART APP के माध्यम से कार्यों का चयन स्थल के उपयुक्ता के अनुसार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा तैयार कार्ययोजना के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर युक्तधारा पोर्टल में अक्षांश एवं देशान्तर के साथ एंट्री की गई है।

इन सभी कार्यों को युक्त धारा पोर्टल में प्राथमिकता के क्रम में एंट्री की जा रही है। वर्ष 2026-27 से जो भी कार्य पंचायतों में प्रारंभ होंगे वह एंट्री के प्राथमिकता के क्रम में होंगे। इस तरह से शासन द्वारा एक बेहतरीन व्यवस्था लोगों की सुविधा के लिए लागू की गई है। इसके अलावा युक्त धारा पोर्टल में जो भी कार्यों की एंट्री होगी उनमें प्रत्येक कार्यों की अक्षांश एवं देशांतर की एंट्री भी की जा रही है, ताकि भविष्य में उनमें अभिसरण (समन्वय) के माध्यम से और भी कार्य कराया जा सके तथा पारदर्शिता भी बनी रहे। अब भविष्य में जो भी कार्य ग्राम पंचायत में होंगे। उन्हें इसी प्रकार 02 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर युक्त धारा पोर्टल में एंट्री उपरांत ही की जाएगी। युक्त धारा पोर्टल के माध्यम से लेबर बजट 2026-27 के लिए प्लानिंग किये गये कार्य 01 अप्रैल 2026 से स्वीकृति प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार अब युक्त धारा पोर्टल के माध्यम से जीआईएस आधारित योजना निर्माण की स्वीकृति से पारदर्शिता एवं त्वरित स्वीकृति में सहायता मिल सकेगी।
आज बस्तर दौरे आएंगे अमित जोगी
जगदलपुर। जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद ने बयान जारी कर बताया है कि सोमवार एवं मंगलवार को जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जगदलपुर प्रवास में रहेंगे। वे कोंडागांव में जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। दूसरे दिन 16 दिसंबर को दंतेवाड़ा जिला के बचेली में प्रदर्शन में शामिल होंगे।
स्वदेशी जागरण यात्रा पहुंचेगी जगदलपुर
जगदलपुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी सामान अपनाने का संदेश लेकर प्रदेश के अनेक जिलों, शहरों का भ्रमण करते हुये चली स्वदेशी संकल्प यात्रा का 15 दिसंबर को जगदलपुर आगमन होगा। कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स, स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ और बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह यात्रा शहर में मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से दोपहर 3:30 बजे प्रारंभ होगी। इसके बाद मुख्य मार्गों से होकर माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में समापन करेगी।
मंडी की टीम ने 66 हजार अवैध धान किया जब्त
जगदलपुर। प्रशासन के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में कृषि उपज मंडी जगदलपुर की टीम धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है। इसलिए मंडी की ओर से सीमावर्ती राज्य के धनपूंजी बेरियर एवं जिले में ओडिशा से आने वाले मालवाहक को रोककर तलाशी की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर मंडी के निरीक्षक वीरेन्द्र दिल्लीवार ने धनपूंजी से आड़ावाल रेलवे क्रासिंग के पास बायपास में सुबह लगभग 10.10 बजे बड़ा पिकअप क्रमांक सीजी 17 केएक्स 9547 को रोका। उसमें 66332 रूपए का 70 बोरा 24 क्विंटल अवैध धान को परिवहन करते पाया।
किसानों के लिए तुंहर टोकन ऐप अब 24 घंटे उपलब्ध
सुकमा। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तूहर टोकन ऐप को अब 24×7 खोल दिया गया है। अब मोबाइल एप से टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय की बाध्यता नहीं रहेगी। किसान दिन-रात किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे। अब किसान 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों तक के लिए टोकन ले सकते हैं। इससे किसानों को धान विक्रय की योजना बनाने और टोकन प्राप्त करने में पर्याप्त समय मिलेगा तथा भीड़ और तकनीकी दबाव की समस्या से राहत मिलेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी तक तूहर टोकन ऐप से टोकन ले सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर लघु किसनों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है। उल्लेखनीय है कि टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। किसानों से आग्रह है कि वे समय रहते तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करें और किसी भी असुविधा से बचें।
एनएच-30 केशकाल में मरम्मात व उन्नयन कार्य जारी
कोण्डागांव। एनएच-30 के केशकाल नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में जगदलपुर से रायपुर जाने वाले कार व बाइक चालकों के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग सुझाय है। बटराली, राधा, उपरमुरवेड, मुरनार होकर चालक आसानी से रायपुर पहुंच सकते हैं। यह मार्ग लगभग 30 किमी लंबा है और जाम से बचने के लिए बेहतर विकल्प माना गया है। रायपुर की ओर जाने वाली भारी गाड़ियों को फरसगांव, रांधना, गम्हरी, बांसकोट, बोरई, घटुला, सिहावा, नगरी, कुरूद मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त भारी वाहन नारायणपुर मार्ग से भी जा सकते हैं, जिससे केशकाल नगर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वालों के लिए मार्ग परिवर्तन रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन रायपुर, कांकेर, केशकाल मार्ग का उपयोग कर सकेंगे, जो इस समय सबसे सुविधाजनक विकल्प है। प्रशासन की नागरिकों से अपील निर्माण कार्य के चलते अस्थायी व्यवधानों को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि काम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू एवं सुरक्षित बनी रहे।
जापान और थाईलैंड के बाद मलेशिया में भी अभिकर्ता विनोद साहू सम्मानित
कोंडागांव। भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए को जिले के माकड़ी विकासखंड निवासी अभिकर्ता विनोद साहू को मलेशिया के कुआलालंपुर शहर स्थित होटल रॉयल चुनल में आयोजित एक गरिमामयी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। अभिकर्ता विनोद साहू इससे पूर्व भी ग्रामीण क्षेत्र में बीमा जागरूकता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जापान एवं थाईलैंड में सम्मानित हो चुके हैं।
विगत 15 वर्षों से वे निरंतर एमडीआरटी अमेरिका की सदस्यता प्राप्त करते आ रहे हैं, जो बीमा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। विनोद साह ने विगत दो वर्षों से मध्य क्षेत्र मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में पॉलिसी मानक के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही रायपुर डिवीजन में लगातार तीन वर्षों से प्रथम स्थान बनाए हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा सुरक्षा और बचत को दी नई दिशा विनोद साहू कोंडागांव क्षेत्र में बीमा व्यवसाय को गति देते हुए लोगों को बचत के साथ सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की जा चुकी है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान पर एलआईसी शाखा परिवार एवं कोंडागांव क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



