Bastar News Update: जगदलपुर. बस्तर सहित छत्तीसगढ़ भर में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर अब जगदलपुर में साफ दिखाई दे रहा है. इस हड़ताल के कारण जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग तहसील कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन राजस्व अधिकारियों की अनुपस्थिति में उनके आवेदन अटके हुए हैं. शुरूआत में तीन दिन की हड़ताल का ऐलान किया गया था, लेकिन मांगें पूरी न होने पर इसे अनिश्चितकालीन कर दिया गया, जिसका असर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में देखा जा रहा है. हड़ताल की जानकारी न होने से ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन काम न होने पर निराश होकर लौट रहे हैं.


नगर निगम ने जुगाड़ से तैयार की वीड हार्वेस्टर मशीन, दलपत सागर तालाब में सफल डेमो
जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब को जलकुंभी से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने कम लागत में जुगाड़ से वीड हार्वेस्टर मशीन तैयार की है. गुरुवार को इस मशीन का तालाब में सफल परीक्षण किया गया, और अब इसका नियमित उपयोग शुरू करने की योजना है. इससे पहले कांग्रेस शासन में 75 लाख रुपये खर्च कर वीड हार्वेस्टर मशीन खरीदी गई थी, जिस पर विपक्षी भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. अब सत्ता में आने के बाद नगर निगम ने मामूली खर्च में नई मशीन बनाई है. महापौर संजय पांडे ने कहा कि जल्द ही यह मशीन तालाब को साफ करने में लगाई जाएगी.
रावघाट-जगदलपुर रेल विस्तार के लिए वन भूमि सर्वे तेज
रावघाट से जगदलपुर तक प्रस्तावित रेल लाइन के लिए कोंडागांव जिले में गतिविधियां तेज हो गई हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की टीम ने 153 हेक्टेयर वन भूमि का जीपीएस सर्वे शुरू किया है, जिसका डेटा परिवेश पोर्टल-2 में अपलोड कर अनुमति के लिए पंजीकृत किया जाएगा. इससे पहले 63 हेक्टेयर राजस्व भूमि चिह्नित की जा चुकी है, जिसमें 311 प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया गया है. हालांकि, 250 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यही गति रही तो बस्तर को रायपुर से रेल कनेक्टिविटी में वर्षों लग सकते हैं.
झूठी पीड़िता बनकर कोर्ट में पेश हुई महिला, कोतवाली में मामला दर्ज
जिला एवं सत्र न्यायालय जगदलपुर में एक अज्ञात महिला के झूठी पीड़िता बनकर पेश होने से हड़कंप मच गया. कोर्ट स्टाफ ने शक होने पर फोटो मिलान किया, जिसमें वह फर्जी निकली. पूछताछ के बाद उसकी पहचान उजागर हुई और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि महिला ने मार्च 2023 में झूठा साक्ष्य पेश किया था, जो न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर चूक मानी जा रही है.
नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे, पुलिस का ऑपरेशन मानसून जारी
बस्तर. बस्तर के सुदूर इलाकों में नक्सली 27 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, जिसमें मारे गए साथियों की याद में शोकसभाएं आयोजित की जा रही हैं. अबूझमाड़, पामेड़, कोयलीबेड़ा और इंद्रावती टाइगर रिजर्व में उनकी गतिविधियां देखी गई हैं. पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने दावा किया कि जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच 540 नक्सली मारे गए, जिनमें 450 बस्तर में हैं. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के तहत फोर्स अभियान चला रही है, और मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य है.
धर्मांतरण और मानव तस्करी के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 25 जुलाई को आदिवासी किशोरी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में दो ननों और एक अन्य को पकड़े जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन किया. महारानी अस्पताल चौक पर ईसाई मिशनरी का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी. विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने सेवा की आड़ में धर्मांतरण को साजिश करार दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सहकार से समृद्धि योजना से किसानों को राहत, 727 करोड़ का ऋण वितरित
सहकार से समृद्धि योजना ने बस्तर के किसानों को आर्थिक मजबूती दी है. जिला सहकारी बैंक ने 1.39 लाख किसानों को 727.45 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त अल्पकालिक फसल ऋण और 34.38 करोड़ रुपये का विशेष ऋण (सुगंधित धान, मक्का, मूंग, उड़द, कोदो-कुटकी, रागी के लिए) वितरित किया है. साथ ही, 69,000 मीट्रिक टन खाद और 37,000 क्विंटल बीज वितरित किए गए हैं. बस्तर, कांकेर, कोंडागांव और बीजापुर में आपूर्ति सुचारू है.
जगदलपुर: स्वच्छता अभियान में निगम की सख्ती, दुकानों पर 10 हजार का जुर्माना
स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने सड़क पर गंदगी फैलाने वाले एक ऑटोमोबाइल शोरूम और कोल्ड स्टोरेज पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया. एक टी-स्टॉल संचालक पर तत्काल चालानी कार्रवाई हुई, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर गंदगी पाए जाने पर कर्मचारियों को कचरा प्रबंधन के निर्देश दिए गए. पिछले दो हफ्तों से निगम टीम शहर में सफाई निगरानी कर रही है.
सौतन की सेवा से तंग आकर लकवाग्रस्त महिला की हत्या
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनारचा में एक महिला ने अपनी लकवाग्रस्त सौतन शांति कश्यप (9 साल से बिस्तर पर) की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. झिमटी कश्यप, जो शांति की सेवा से परेशान थी, ने मंगलवार को कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने झिमटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.