जगदलपुर। बस्तर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बोधघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गांजा उत्पाद हैश ऑयल गांजा तेल की तस्करी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : Raipur Crime News : Bajaj Finance की महिला कर्मी गिरफ्तार, बिना दस्तावेज गिरवी रखे थे चोरी के जेवर
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.170 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 52 लाख 12 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. यह मादक पदार्थ गांजा की तुलना में कम मात्रा में अधिक प्रभावी होता है और तस्करी के लिए आसानी से छुपाया जा सकता है.

मुखबिर की सूचना पर अड़ावाल झंडा चौक, थाना बोधघाट क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार बाघ, उम्र 47 वर्ष, निवासी जयपुर, जिला कोरापुट (ओडिशा) के रूप में हुई है. मामले में NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
कोहरे में मौत को दावत देती सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा अब जानलेवा चुनौती बनता जा रहा है. सुबह के समय दृश्यता इतनी कम हो जाती है कि सड़क पर आगे खड़ा वाहन अचानक सामने आ जाता है. बचेली, किरंदुल और सातधार क्षेत्र में मुख्य सड़कों के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं. खासकर बचेली–किरंदुल मार्ग पर करीब 10 किलोमीटर तक 24 घंटे अवैध पार्किंग बनी रहती है. कोहरे के दौरान यह स्थिति किसी बड़े हादसे को खुला न्योता दे रही है. स्थानीय वाहन चालकों का कहना है कि अचानक ब्रेक लगाने का मौका भी नहीं मिलता.
सड़क किनारे खड़े ट्रक और हाइवा दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह बन रहे हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग अब तक सख्त कार्रवाई से दूर नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों और राहगीरों में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि पहले भी छोटे हादसे हो चुके हैं. यदि समय रहते व्यवस्था नहीं सुधरी, तो बड़ा हादसा तय है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि नो-पार्किंग ज़ोन चिन्हित किए जाएं. कोहरे के मौसम में विशेष निगरानी दल तैनात हो. सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. ताकि ठंड के इस मौसम में जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
40 करोड़ की जल योजना, गांवों तक नहीं पहुंचा पानी
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में करोड़ों की लागत से बनी जल योजनाएं सवालों के घेरे में हैं. नेरली–धुरली और गमावाड़ा जलप्रदाय परियोजना पर करीब 40 करोड़ खर्च हो चुके हैं. इसके बावजूद प्रस्तावित 8 गांवों में से सिर्फ एक गांव को ही नियमित पानी मिल रहा है. बाकी गांव आज भी पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं.
मीडिय़ा में मुद्दा उठने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर देवेश ध्रुव ने स्वयं परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ कहा कि योजना का उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि पानी पहुंचाना है. पाइपलाइन अधूरी और तकनीकी खामियां अब भी बड़ी बाधा हैं. ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जहां प्लांट लगा है, वहीं पानी सीमित रह गया है.
कलेक्टर ने अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए. वैकल्पिक जल स्रोत और रिचार्ज प्लान पर काम करने को कहा गया. तीन गांवों के लिए तत्काल तकनीकी प्रस्ताव मांगा गया है. पांच गांवों के लिए अलग समाधान तैयार होगा. अब देखना होगा कि यह योजना कब वास्तव में ग्रामीणों की प्यास बुझाती है.
ग्रीन पैकेजिंग से बस्तर के उद्यमियों को नया बाजार
जगदलपुर। जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में ग्रीन पैकेजिंग पर विशेष कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई और स्व-सहायता समूहों को नवाचार से जोड़ना था. स्थानीय उद्यमियों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया. विशेषज्ञों ने पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग की तकनीकी जानकारी दी.
स्थानीय संसाधनों से टिकाऊ पैकेजिंग बनाने पर जोर दिया गया. जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने इसे रोजगार का मजबूत माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि ग्रीन पैकेजिंग बस्तर को वैश्विक पहचान दिला सकती है. जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने योजनाओं की जानकारी दी. डिजिटल मार्केटिंग और निर्यात प्रशिक्षण पर फोकस किया गया.
एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना से उद्यमियों को नई ताकत मिलेगी. विलंबित भुगतान जैसी समस्याओं के समाधान की बात भी रखी गई. विशेषज्ञों ने बाजार की बदलती मांग पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में उद्यमियों ने रुचि और उत्साह दिखाया. इको-फ्रेंडली तकनीक अपनाने की प्रतिबद्धता जताई गई. यह पहल बस्तर के उद्योग भविष्य को नई दिशा दे सकती है.
मकर संक्रांति पर दलपत सागर बनेगा दीपों का संगम
जगदलपुर। मकर संक्रांति पर दलपत सागर में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा. 14 जनवरी को होने वाला यह आयोजन जनसहयोग से आयोजित होगा. दीपोत्सव को लेकर दलपत सागर परिसर में व्यापक तैयारियां चल रही हैं. रोजाना विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
महापौर संजय पांडेय ने स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने अफसरों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. कार्यक्रम में आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर जोर दिया गया..पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.
नगर निगम की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. जनभागीदारी से आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. दीपोत्सव से शहर की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी. पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. स्थानीय नागरिकों में आयोजन को लेकर उत्साह है. प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है. दलपत सागर एक बार फिर जगदलपुर की पहचान बनेगा.
शक्ति दिवस में दिखी हल्बा समाज की एकजुटता
बारसूर। ऐतिहासिक हल्बा गढ़ बारसूर में शक्ति दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी और शहीद गैंद सिंह को श्रद्धांजलि से हुई. भव्य कलश यात्रा और बाइक रैली निकाली गई. यात्रा ने पूरे नगर को उत्सवमय बना दिया. महिला, युवा और कर्मचारी प्रकोष्ठ की सक्रिय भागीदारी रही. खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने उत्साह दिखाया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया.
जिलेभर में हल्बा समाज ने शक्ति दिवस मनाया. समाज के वक्ताओं ने एकता और संगठन पर जोर दिया. फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर चिंता जताई गई. संस्कृति और परंपराओं की रक्षा का संकल्प लिया गया. समाज को मजबूत और जागरूक रहने का आह्वान हुआ. बारसूर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शक्ति दिवस सामाजिक चेतना का मंच बना. कार्यक्रम ने समाज की सामूहिक ताकत को प्रदर्शित किया.
पटवारी पर रिश्वत का आरोप, तहसीलदार से शिकायत
केशकाल। केशकाल तहसील में पटवारी पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है. हल्का पटवारी क्रमांक 17 में पदस्थ अवनीश नाग पर आरोप है.
पीड़िता मेहरून्न बानो ने तहसीलदार को लिखित शिकायत दी है. भूमि नपाई और पट्टा निर्माण के नाम पर 10 हजार मांगे गए. आरोप है कि 5 हजार रुपए पहले ही ले लिए गए. इसके बावजूद न नपाई हुई, न पट्टा बना. पीड़िता ने मजबूरी में राशि देने की बात कही है. मामले से राजस्व व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है.
तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है. प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग है. यह मामला भ्रष्टाचार पर फिर सवाल खड़ा करता है. अब प्रशासन की कार्रवाई पर नजर है. पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
महतारी वंदन योजना में ठगी से सावधान रहने की अपील
बीजापुर। बीजापुर में महतारी वंदन योजना को लेकर ठगी की कोशिशें सामने आई हैं. अज्ञात लोग खुद को विभागीय अधिकारी बताकर कॉल कर रहे हैं. हितग्राहियों की निजी जानकारी बताकर भरोसा जीता जा रहा है. इसके बाद पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाता है.
महिला एवं बाल विकास विभाग ने सतर्कता सूचना जारी की है. विभाग ने साफ किया कि योजना में फोन पर राशि नहीं मांगी जाती. किसी भी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करने की अपील की गई है. हितग्राहियों से जागरूक रहने को कहा गया है. ठगी की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की सलाह है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अलर्ट किया गया है. योजना का लाभ सीधे खाते में ही मिलता है. बीच में किसी एजेंट की जरूरत नहीं होती. फर्जी कॉल से सतर्कता जरूरी है. प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. सावधानी ही ठगी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


