Bastar News Update: जगदलपुर। बस्तर और बीजापुर में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है. उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा kf प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संकल्पना के अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा. बेहतर रणनीति, लगातार सफल ऑपरेशन, आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के चलते नक्सलियों का दायरा तेजी से सिमट रहा है.

यह भी पढ़ें : CG News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने 17 मवेशियों को रौंदा, आरोपी ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिला कार्यालय सभाकक्ष में व्यापारियों, खदान संचालकों, सड़क निर्माण कंपनियों, आदिवासी संगठनों और बैंकों के प्रतिनिधियों से उन्होंने बैठक कर कहा विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. तोकापाल के सोसनपाल में महिला स्व-सहायता समूह के मुर्गीपालन कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने समूह की मेहनत और आर्थिक आत्मनिर्भरता की सराहना की. वहीं ग्राम पंचायत परपा में महतारी सदन का अवलोकन कर इसे महिला समूह बैठकों और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी.

बस्तर टीम ने आंध्र से छुड़ाए 39 बंधक मजदूर

जगदलपुर। बस्तर प्रशासन की त्वरित और संगठित कार्रवाई ने आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से 39 मजदूरों को बंधनमुक्त कराया. कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम को भेजा गया, जिसने स्थानीय प्रशासन की मदद से 4 अगस्त को कार्यस्थल पर छापा मारा. मुक्त कराए गए मजदूरों में बस्तर के 13, दंतेवाड़ा के 8, कांकेर के 2, मलकानगिरी के 10, कोरापुट के 5 और नवरंगपुर के 1 मजदूर शामिल हैं. मजदूरों से जब्त मोबाइल फोन वापस दिलवाए गए और ₹4.64 लाख की बकाया मजदूरी भी दिलाई गई. ये मजदूर महीनों से कैद थे—न घर जाने की इजाजत थी, न परिवार से बात करने का अधिकार. अब सभी को स्वास्थ्य जांच और जरूरी सहायता सामग्री देकर 7 अगस्त को उनके गांव भेजा गया.

सड़क चौड़ीकरण पर पेड़ों की बलि – विरोध तेज

जगदलपुर। सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार सुबह एक बार फिर कई पेड़ काटे गए. धरमपुरा से पल्ली मार्ग पर चौड़ीकरण के नाम पर 221 पुराने और विशालकाय पेड़ों की कटाई का प्रस्ताव है.

स्थानीय पर्यावरण प्रेमी, युवाओं और सामाजिक संगठनों का कहना है इन पेड़ों को काटने के बजाय आधुनिक तकनीक से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि ये न सिर्फ छाया देते हैं बल्कि शहर के बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. वन विभाग का पक्ष है कि चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई जरूरी है, हालांकि. पेड़ शिफ्टिंग पर भी विचार किया गया, लेकिन उनकी उम्र और आकार तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है.

दंतेवाड़ा में दो मासूमों की मौत – लापरवाही पर गुस्सा

दंतेवाड़ा। भांसी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों ने गांव को गमगीन कर दिया. 8 वर्षीय हर्ष नाग स्लरी पाइपलाइन के खुले गहरे गड्ढे में गिर गया, जबकि 5 वर्षीय विनोद बरसा नाले में डूब गया.

हर्ष स्कूल से लौटने के बाद खेलते हुए पाइपलाइन के पास पहुंचा और फिसलकर 12 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. वहीं विनोद खेलते-खेलते घर से नाले की ओर चला गया और वापस नहीं लौटा. ग्रामीणों का आरोप है कि पाइपलाइन गड्ढों के पास न बैरिकेड हैं, न चेतावनी बोर्ड. पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई. अब लोग कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं.

रक्षाबंधन पर भाई-बहन की अनोखी जोड़ी – कभी नक्सली, अब सुरक्षाकर्मी

बीजापुर। बीजापुर डीआरजी में तैनात भाई-बहन सुखमति और वेंकट नाग कभी नक्सल संगठन का हिस्सा थे. सुखमति 2007 में महज 10 साल की उम्र में नक्सलियों में शामिल हुईं और करीब 10 साल तक जंगलों में रहीं. उनका छोटा भाई वेंकट भी संगठन में शामिल हो गया.

2016 में सुखमति ने आत्मसमर्पण किया और 2017 में वेंकट ने भी हथियार डाल दिए. अब दोनों सुरक्षाबल में हैं और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं. रक्षाबंधन पर सुखमति ने अपने भाई की कलाई में राखी बांधी और जिले की शांति की कामना की. वेंकट ने कहा जब दीदी ऑपरेशन में साथ होती हैं, तो मनोबल दोगुना हो जाता है.

मोबाइल टावर कंपनियों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम ने बकाया शुल्क वसूली में सख्ती दिखाते हुए मोबाइल टावर कंपनियों को ₹84 लाख से अधिक के डिमांड नोटिस जारी किए हैं. इंडस टावर पर ₹40.95 लाख, एटीसी पर ₹38 लाख, और जियो पर ₹5.40 लाख का बकाया है.

महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन और आयुक्त प्रवीण वर्मा के निर्देशन में निगम ने चेतावनी दी है यदि तय समय में शुल्क जमा नहीं किया गया, तो टावर अवैध घोषित कर कार्रवाई की जाएगी. नए टावर लगाने पर भी रोक लगाई जाएगी. बीएसएनएल ने अपने ₹31.50 लाख के बकाये में से ₹26.50 लाख जमा कर दिए हैं, शेष वसूली के लिए नोटिस भेजा गया है.

रेलवे स्टेशन विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

जगदलपुर। मंडल रेल प्रबंधक ललित बोहरा ने शुक्रवार को जगदलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यात्री सुविधाओं, सुरक्षा इंतजाम और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

डीआरएम ने बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय, पार्किंग, आरपीएफ बैरक, पार्सल और गुड्स शेड का निरीक्षण किया. स्टाफ से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुधार के सुझाव लिए. डीआरएम ने निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और चल रहे कार्य समय पर पूरे हों.

विश्व आदिवासी दिवस पर नारायणपुर के गांवों की अधूरी उम्मीदें

नारायणपुर। जिले के 18 गांवों ने वन अधिकार कानून 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन (CFR) के दावे पूरी प्रक्रिया और दस्तावेजों के साथ पेश किए, लेकिन अब तक अधिकार पत्र नहीं मिले.

ग्रामीणों का कहना है कि वे बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुके हैं, सुशासन तिहार में भी शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. उनका मानना है कि समय पर अधिकार मिलते तो जंगलों के संरक्षण, प्रबंधन और पुनरुत्पादन की ठोस योजना बन पाती. जब तक अधिकार पत्र नहीं मिलते, 9 अगस्त का दिन उनके लिए अधूरे वादों और लंबी प्रतीक्षा की याद भर रहेगा.