जगदलपुर। बस्तर दशहरा की पिछले 60 सालों से बंद परंपरा फिर शुरू होने जा रही है. इस परंपरा के पुनः आरंभ होने से बेहद उत्साहित बस्तरवासी दशहरा पर्व को लेकर पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें : CG Breaking News : नक्सलियों ने किया IED Blast, चपेट में आने से DRG जवान शहीद, 3 घायल

महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव के समय शुरू हुई यह परंपरा खास मानी जाती थी. उस दौरान रथारोहण की रस्म होती थी, जिसमें महाराजा देवी माता की सवारी करते थे. लेकिन 1965 के बाद यह परंपरा बंद हो गई थी. इस बार माईजीओं की बैठक में इसे फिर शुरू करने का प्रस्ताव पारित हुआ है. कमलचंद परमार इस रस्म को निभाएंगे.

संत बालकदास की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

जगदलपुर। कांगेर घाटी क्षेत्र में संत बालकदास की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु समारोह स्थल पर पहुंचने लगे. पूरे कार्यक्रम में आध्यात्मिक वातावरण रहा.

जैन समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संत बालकदास की जीवन यात्रा और उनके द्वारा समाज को दी गई शिक्षाओं पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि संत बालकदास ने समाज को समानता, सादगी और सेवा का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है. कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और प्रवचन भी हुए. श्रद्धालुओं ने संत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर सामूहिक संकल्प लिया गया कि संत के आदर्शों को अपनाकर समाज में एकता और शांति कायम की जाएगी.

तिरंगे संग युवाओं ने निकाली साइकिल यात्रा

जगदलपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगदलपुर की सड़कों पर तिरंगा लहराता रहा जब बच्चों और युवाओं ने विशाल साइकिल यात्रा निकाली. यात्रा में शामिल प्रतिभागी देशभक्ति गीत गाते और नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे. साइकिल यात्रा का शुभारंभ स्थानीय खेल परिसर से किया गया, जिसमें सैकड़ों युवा और स्कूली छात्र शामिल हुए. हाथों में तिरंगा और छाती पर देशप्रेम का जोश लिए प्रतिभागियों ने पूरे शहर का माहौल देशभक्ति से भर दिया. लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर साइकिल सवारों का स्वागत किया. आयोजकों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में एकता, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संदेश देना था.

कुआकोंडा में रेडी टू ईट यूनिट से बढ़ेंगे रोजगार

दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में रेडी टू ईट की पहली यूनिट की शुरुआत हुई. यूनिट की शुरुआत होते ही स्थानीय महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी, क्योंकि इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

इस यूनिट के माध्यम से आंगनबाड़ी और स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि इससे क्षेत्र में कुपोषण पर भी काबू पाने में मदद मिलेगी. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि यह पहल उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी और घर की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी. साथ ही रोजगार मिलने से पलायन जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा.

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

जगदलपुर। जगदलपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.

कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण, वेतनवृद्धि और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. हड़ताल के पहले दिन बड़ी संख्या में कर्मचारी बैनर और तख्ती लेकर मैदान में पहुंचे. कर्मचारियों ने कहा कि वे कई वर्षों से सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है. इस हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने लगा है. मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा.

बारिश से मकान ढहे, विधायक ने दिलाया मदद का भरोसा

बकावंड। बकावंड क्षेत्र में लगातार बारिश से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई कच्चे मकान ढह गए और परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए. स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विधायक ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द ही राहत सामग्री उपलब्ध कराएगा. साथ ही मकानों की मरम्मत और पुनर्निर्माण में भी मदद दी जाएगी. ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं और तत्काल सहायता की मांग की. विधायक ने आश्वासन दिया कि कोई भी प्रभावित परिवार सरकार की मदद से वंचित नहीं रहेगा.

जेसीआई की साइकिल रैली में बच्चों का उत्साह, आदित्य विजेता बने

जगदलपुर। शहर में जेसीआई की ओर से साइकिल रैली का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया और सड़कों पर जोश के साथ साइकिल दौड़ाई. प्रतियोगिता में छोटे-बड़े सभी वर्गों के बच्चे शामिल थे.

रैली को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ जमा हो गई. बच्चे तिरंगे और हेलमेट के साथ सुरक्षा का संदेश भी दे रहे थे.प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया. आदित्य ने पहला स्थान हासिल कर सबका ध्यान खींचा. अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

बोधघाट परियोजना के विरोध में गरजे ग्रामीण, विधायक से की सीधी बात

जगदलपुर। बोधघाट जलविद्युत परियोजना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. ग्रामीणों ने विधायक के सामने जमकर नाराजगी जताई और कहा कि यह परियोजना उनकी जमीन और आजीविका के लिए खतरा है.

ग्रामीणों का कहना है कि बिना उचित मुआवजा और पुनर्वास योजना के परियोजना को लागू करना अन्याय होगा. उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना शुरू होने पर हजारों लोग प्रभावित होंगे. विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी अनदेखी की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा.