Bastar News Update: जगदलपुर. बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जानकारी दी है कि भूस्खलन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यात्री ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए यह फैसला रेलवे ने लिया है. सांसद ने कहा कि कोरापुट और जयपुर के बीच स्थित मल्लीगुड़ा और जर्दी घाटी क्षेत्र में भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है. रेलवे ने पहले चरण में 48 घंटे के भीतर ट्रैक को दुरुस्त कर दिया था, लेकिन ट्रैक पर लगभग 25 हजार घन मीटर मिट्टी जमा हो गई थी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था. इसे देखते हुए अस्थायी रूप से यात्री ट्रेनों का संचालन रोकने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी, उस समय एक यात्री ट्रेन गुजर चुकी थी और दूसरी ट्रेन आने वाली थी, जिसे समय रहते सुरक्षा कारणों से रोक लिया गया. फिलहाल मालगाड़ियों का संचालन जारी है क्योंकि उसमें यात्रियों की संख्या नहीं होने से जनहानि की संभावना कम होती है. सांसद कश्यप ने बताया कि उन्होंने डीआरएम (रेल मंडल प्रबंधक) से चर्चा की है और उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, जल्द ही सभी यात्री ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू कर दिया जाएगा.

नाराजगी: निजी ट्रेवल्स संचालक यात्रियों से कर रहे मनमानी वसूली

कुकानारजगदलपुर से चलने वाली मनीष ट्रेवल्स की बसों में इन दिनों यात्रियों से मनमानी किराया वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं. ताजा मामला तब सामने आया जब एक यात्री ने कूकानार तक का किराया पूछने पर 122 रुपए बताया गया और टिकट पकड़ा दी गई. जब यात्री ने यह सवाल किया कि सुबह उसी रूट पर उसने केवल 100 रुपए किराया चुकाया था, तो उसे यह कहते हुए चुप करा दिया गया कि ‘जाना है तो 122 रुपए दो, नहीं तो बस से उतर जाओ.’

सबसे हैरानी की बात यह रही कि यात्री को दिए गए टिकट पर न तो उसका नाम, न गंतव्य, और न यात्रा की दूरी अंकित थी केवल एक अमाउंट लिखा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि टिकट देने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और यात्रियों को किराए की वास्तविक जानकारी से वंचित रखा जा रहा है. करीब 70 किलोमीटर की दूरी के लिए 122 रुपए वसूलना यात्रियों को अनुचित लग रहा है. पहले भी ऐसी शिकायतें आई हैं.

अवैध संबंध में हत्या: तीसरा आरोपी गिरतार, बाइक मोबाइल बरामद

फरसगांवकोंडागांव पुलिस ने अवैध प्रेम संबंध से जुड़ी हत्या के मामले में तीसरे फरार आरोपी सेवन गोंड को गिरतार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक सीजी 05 यू 9226 एच एफ डीलक्स और एक बिना सिम का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. 30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में धरमसिंह नेताम (निवासी उमरगांव, सिहावा) का शव बरामद हुआ था. जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी रवीना नागरची और उसके प्रेमी बिदेश मरकाम ने मिलकर उसकी हत्या की थी. दोनों को 12 जुलाई को गिरतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

पूछताछ में सामने आए तीसरे आरोपी सेवन गोंड (निवासी संबलपुर, ओडिशा) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गहरी बाजार चौक से गिरतार कर लिया. उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना माकड़ी, सायबर सेल और गुप्तचर शाखा की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा.