Bastar News Update: दंतेवाड़ा. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जारी चालान की राशि समय पर जमा न करना एक ट्रक चालक को भारी पड़ गया. शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय, दंतेवाड़ा ने आरोपी चालक को 1 माह 15 दिन की न्यायिक कारावास की सजा सुनाई है. (Dantewada News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 जुलाई 2025 को गायत्री चौक, दंतेवाड़ा में यातायात पुलिस के चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक क्रमांक टीएस 29 टीबी 5679 को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश और बिना मूल दस्तावेज के वाहन चलाने पर रोका गया था. मामले में आरोपी याकूब पासा, निवासी भद्राद्री, तेलंगाना को सीजेएम न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय ने आरोपी को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन प्रवेश और दस्तावेज पेश न करने पर ?22,100 के अर्थदंड से दंडित किया था. लेकिन जुर्माना राशि समय पर जमा न करने के कारण न्यायालय ने उसे 01 माह 15 दिन की सजा सुनाई और न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए.

यह मामला जिले में मोटर व्हीकल अधिनियम के उल्लंघन पर की गई कड़ी कार्रवाई का उदाहरण है. प्रशासन ने आम नागरिकों और चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित समयसीमा में चालान की राशि का भुगतान करें, अन्यथा कठोर दंड का सामना करना पड़ सकता है.
बस्तर के डाकघरों में 4 से डिजिटल सेवा, आज लेन–देन रहेगा बंद
Jagdalpur News. बस्तर संभाग के डाकघर अब एक नई डिजिटल राह पर चलने जा रहे हैं. 4 अगस्त से सभी डाकघरों में नई तकनीक आधारित एपीटी (एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी) सिस्टम शुरू होने जा रहा है. इस नई व्यवस्था से डाक सेवाएं न सिर्फ तेज होंगी, बल्कि ग्राहकों को भी स्मार्ट और आसान अनुभव मिलेगा. डाक विभाग ने बताया कि नई तकनीक लागू करने के लिए 2 अगस्त को डाकघरों में सभी लेन-देन बंद रहेंगे. इस दौरान सिस्टम अपडेट किया जाएगा ताकि 4 अगस्त से नई सुविधा बिना किसी रुकावट के शुरू की जा सके. इस सेवा के आने से डाकघर की सेवाएं और भी डिजिटल, तेज़ और भरोसेमंद होंगी. ग्राहक को यूजऱ-फ्रेंडली इंटरफेस और बेहतर अनुभव मिल पाएगा. डाक विभाग से जुड़े सभी काम स्मार्ट तकनीक के जरिए होंगे. डाक विभाग ने लोगों से अपील की है कि 2 अगस्त को डाकघर जाने से बचें. इस दौरान कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन इसके बाद बेहतर सेवाएं मिलने लगेंगी. इस अवसर पर डाक विभाग के अधीक्षक ने कहा कि हम आपके सहयोग के लिए आभारी हैं और वादा करते हैं कि आने वाले दिनों में डाक सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज़ होंगी.
महापौर बोले, यह जन आंदोलन
Jagdalpur News. नगर निगम द्वारा 14 जुलाई से शुरू किया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान पिछले 18 दिनों से निरंतर जारी है. इंदौर की तर्ज पर जगदलपुर को स्वच्छता में देश और प्रदेश में नंबर वन बनाने के लक्ष्य के साथ यह अभियान शहर के चौक-चौराहों, गलियों, मोहल्लों और वार्डों में चलाया जा रहा है. महापौर संजय पाण्डे ने इसे एक जन आंदोलन बताते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिमेदारी है. अभियान के तहत नगर निगम की टीम घर-घर और दुकानों पर जाकर नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने, कचरा सडक़ों पर न फेंकने, और कचरा संग्रहण वाहनों को निर्धारित समय पर कचरा सौंपने की सलाह दे रही है. स्वच्छता पापलेट वितरित किए जा रहे हैं और कचरा प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया जा रहा है. नियम न मानने वालों के खिलाफ सत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. इस दौरान महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा, एमआईसी सदस्य, पार्षद, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे. ननि अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की.
रेल मंत्री से मिले बस्तर सांसद
Jagdalpur News. बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का काम जल्द शुरू करने और ओडिशा के कोरापुट से प्रस्तावित रेल लाइन को सुकमा से जोडऩे की मांग की. सांसद ने कहा कि वे चाहते हैं कि रावघाट-जगदलपुर लाइन का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करें. इसके साथ ही बस्तर को मिली चार नई रेल परियोजनाओं की स्वीकृति पर रेल मंत्री का आभार माना. सांसद महेश कश्यप ने बस्तर की सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय अस्मिता को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रस्ताव भी दिया. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश की सीमाओं से लगे जनजातीय बहुल अंचलों को समाहित करते हुए एक विशेष जनजातीय गौरव बस्तर कॉरिडोर की घोषणा की जाए. सांसद कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो जनजातीय पुनर्जागरण की लहर चल रही है, उसी को मूर्त रूप देने के लिए बस्तर जैसे क्षेत्र आदर्श बन सकते हैं. मेरा विश्वास है कि केंद्र सरकार इन सुझावों पर शीघ्र निर्णय लेकर बस्तर के सामाजिक,आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को नई ऊंचाई देगी.
छात्रावासों की गुणवत्ता प्राथमिकता, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
दंतेवाड़ा. आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली. उन्होंने छात्रावासों में बच्चों के समग्र विकास को प्राथमिक जिम्मेदारी बताते हुए अधिकारियों को आश्रमों का नियमित निरीक्षण करने और सभी सुविधाएं गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधीक्षकों को तत्काल हटाया जाए और सभी सामग्री की खरीदी जेम पोर्टल से ही हो. साफ-सफाई, सुरक्षा, बिजली, पेयजल और पौधरोपण जैसी व्यवस्था पर विशेष जोर देने को कहा. बैठक में मंत्री नेताम ने जैविक खेती और कोदो-कुटकी जैसी पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बीज, खाद वितरण में पारदर्शिता रखने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा.
युवाओं को उद्यानिकी व कृषि उद्यमिता से जोड़े
तीनों जिलों में बीज भंडारण व वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने युवाओं को उद्यानिकी व कृषि उद्यमिता से जोड़ने की बात कही. बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
‘बने खाबो–बने रहिबो’ इसलिए कांकेर में तीन दिन चलेगी जांच
कांकेर. जिले में 4 अगस्त से बने खाबो-बने रहिबो अभियान शुरू होने जा रहा है. यह अभियान खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा. इसके तहत तीन दिन यानी 4 से 6 अगस्त तक राज्य और जिला स्तर पर खाद्य सामग्री की सघन जांच होगी. साथ ही उपभोक्ताओं और खाद्य कारोबारियों के बीच जागरूकता भी फैलाई जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों को साफ-सुथरा और सुरक्षित भोजन अपनाने के लिए प्रेरित करना है. अभियान के तहत एफएसएसएआई के दिशा-निर्देशों को आमजन और व्यवसायियों तक पहुंचाया जाएगा. खाद्य कारोबारियों को स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई, किचन की साफ-सफाई और भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने की जानकारी दी जाएगी. स्ट्रीट फूड वेंडर्स, होटल, रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल, कैटरर्स जैसे संस्थानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सघन जांच करेंगे. खाद्य सामग्रियों के सैंपल मौके पर लिए जाएंगे. अगर कोई मिलावट या गड़बड़ी पाई गई, तो नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. आम उपभोक्ताओं को यह भी बताया जाएगा कि सुरक्षित खाद्य सामग्री कैसे पहचानी जाए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों, विशेषकर खाद्य कारोबार से जुड़े लोगों से सहयोग की अपील की है. (Kanker News)
सिर्फ नौकरी नहीं, कृषि नवाचार के वाहक बनें विद्यार्थी: कृषि मंत्री नेताम
जगदलपुर. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने शुक्रवार को शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय में ‘छात्रों से संवाद’ कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने छात्रों से शिक्षा, संसाधनों और भविष्य की दिशा को लेकर खुलकर चर्चा की. मंत्री ने कहा कि कृषि संकाय के छात्रों को सरकारी नौकरी तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों का अध्ययन कर किसानों के बीच काम करना चाहिए.
उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष अन्या दत्ता की मांग पर 100 बिस्तर के कन्या छात्रावास और एक इंडोर स्टेडियम की घोषणा की. नेताम ने महाविद्यालय की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि सीमित संसाधनों में भी यहां उत्कृष्ट काम हो रहा है. उन्होंने इसे बस्तर के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
राखी के नाम पर भेज रहे हैं फर्जी लिंक, साइबर ठगों से रहें सतर्क
जगदलपुर. रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर जहां रिश्तों की मिठास बढ़ाई जाती है, वहीं कुछ साइबर अपराधी इसी भावना का फायदा उठा रहे हैं. राखी और गिफ्ट डिलीवरी के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी लिंक के जरिए ठगी की घटनाएं सामने आई हैं. इन फर्जी संदेशों में लिखा होता है पार्सल डिलीवरी में समस्या है, लिंक पर क्लिक करें. जैसे ही कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करता है, फोन में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है और बैंकिंग ऐप्स से डेटा चोरी हो सकता है. साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी डिलीवरी या कूरियर से संबंधित मैसेज की पहले पुष्टि करें.
सुकमा में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, भक्तिरस में डूबा शहर
सुकमा. श्रावण मास के पावन अवसर पर सुकमा में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हो गया है. कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई यह शोभायात्रा हनुमान मंदिर से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची. कथा वाचन कर रहे बिजनौर से आए राधेश्याम व्यास महाराज ने पहले दिन शिव महिमा का संगीतमय वर्णन किया. उन्होंने कहा कि शिव कथा सुनने मात्र से जीवन के सारे दोष समाप्त हो जाते हैं. कथा का आयोजन हर दिन दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा. आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
सुकमा में आईईडी लगाने की तैयारी कर रहे पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा. जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अचकट जंगल में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सल संगठन से जुड़े पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि ये लोग आईईडी बम लगाकर बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान हेमला मुया, कवासी नंदा, हेमला देवा, मुचाकी जोगा और वेट्टी भीमा के रूप में हुई है. सभी दोड़हिड़मा के निवासी हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
लोहंडीगुड़ा में एएनएम ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद का संदेह
लोहंडीगुड़ा. धुरागांव में शुक्रवार दोपहर एएनएम शालिमा बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मर्दापाल अस्पताल में पदस्थ थीं और कुछ समय से अपने मायके में रह रही थीं.
बताया जा रहा है कि शालिमा अपने पति से अलग रह रही थीं और मानसिक तनाव में थीं. घटना के समय वह घर में अकेली थीं. जब परिजन लौटे, तब घटना का पता चला. पुलिस जांच में आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
नगर निगम की सख्ती, नाली पर दुकान लगाने वालो पर जुर्माना
जगदलपुर. नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत शुक्रवार को कुहारपारा क्षेत्र में कार्रवाई की गई. सड़क और फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों को हटाया गया और नाली पर दुकान लगाने वाले एक फल दुकानदार पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने मौके पर जाकर चेतावनी भी दी कि अगली बार चालानी कार्रवाई होगी. निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम को और तेज करने की बात कही है.
किसानों की फसलें बर्बाद कर रहा मक्का प्लांट, कांग्रेस ने किया विरोध
कोंडागांव. कोकोड़ी गांव में स्थापित मक्का प्रोसेसिंग एथेनाल प्लांट किसानों के लिए संकट का कारण बन रहा है. प्लांट से निकलने वाला कैमिकलयुक्त पानी और धूल खेतों व तालाबों तक पहुंच रहा है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं. कांग्रेस पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर किसानों से बात की और खेतों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा कि प्लांट से निकलने वाला अपशिष्ट धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समाधान नहीं निकला तो आंदोलन किया जाएगा.
वार्डवासियों की जागरूकता से टली मुसीबत, अवैध मोबाइल टावर लगाने से रुकी कंपनी
जगदलपुर – शांति नगर वार्ड में बिना नगर निगम की अनुमति के मोबाइल टावर लगाए जाने का वार्डवासियों ने कड़ा विरोध किया. वार्ड पार्षद और सभापति के हस्तक्षेप से काम रुकवाया गया और कंपनी को लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों ने रेडिएशन के खतरे को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इससे बुजुर्ग और बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है. शहर में कई ऐसे अवैध टावर पहले से लगे हैं, जिन्हें लेकर अब नगर निगम सख्त रुख अपना रहा है.
छात्र से मारपीट पर भड़के पालक, पोटानार स्कूल के बाहर चक्काजाम
बस्तर. पोटानार शासकीय हाई स्कूल में प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा 11वीं के छात्र से मारपीट के आरोप के बाद शुक्रवार को छात्रों और पालकों ने चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. स्कूल में तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.