जगदलपुर. बस्तर में पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. जगदलपुर में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 34 लाख रुपए के 680 किलोग्राम गांजा के साथ ही एक ट्रक, दो मोबाइल, 3 ATM और अन्य वाहन के दस्तावेज बरामद किया है.
दरअसल बस्तर से लगे उड़ीसा में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा की खेती की जाती है और यहां के तस्कर बस्तर के रास्ते मादक पदार्थ गांजा को देश के अलग-अलग राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में बेचते देते हैं. बस्तर पुलिस इन तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते आई है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : दो बच्चों की मां को अपने देवर से हुआ प्यार, फिर हुआ कुछ यूं कि दोनो ने लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस …
वहीं, आज मुखबिर की सूचना पर ओड़िसा-बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र धनपुंजी में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई की गई. जिसमें 34 लाख रुपए के 680 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस मामले में जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दोनों ही तस्कर उमाशंकर और सत्यवीर सिंह जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के निवासी है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया और उन्हें रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक