बस्तर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बस्तर पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. बस्तर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शहर के विभिन्न स्थानों पर उपस्थित होकर समाज को बड़ा संदेश पहुंचाया है. शहर के नगर कोतवाली से विभिन्न मार्गों में जागरूकता रैली निकाली गई.

इस दौरान बस्तर आईजी पी सुंदराज, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और ओपी शर्मा मौजूद रहे. साथ ही जागरूकता रैली में पुलिस बैंड, थानों के महिला और पुरूष बलल साथ-साथ नक्सल मोर्चे पर जंगलों में तैनात डीआरजी के जवान शामिल हुए.

बस्तर पुलिस आज उन महिलाओं तक पहुंची जो सालभर स्वालंबी होकर अपना घर चलाने में सहयोग देती हैं. शहर के चौक-चौराहों की दुकानों पर काम करने वाली महिलाओं के पास पहुंचकर मुंह मीठा कराकर गुलाब का फूल दिया. उन्हें सम्मानित किया.

बस्तर पुलिस के ऐसी पहल को देख महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्हें एहसास हुआ कि बस्तर पुलिस उनके अधिकार, सम्मान और रक्षा के लिए हमेशा तैनात है. इस दौरान चौक-चौराहों पर महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों के साथ खुलकर बातचीत भी की. उन्हें तमाम चीजों से अवगत भी कराया.

इस रैली में #sheforshe और #heforshe की थीम पर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही सभी लोगों को राज्य सरकार के महिला सुरक्षा से संबंधी अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड कराया गया.