रायपुर- बस्तर पर एक बार फिर राजनीतिक दलों की दिलचस्पी बढ़ गई है. वजह है अगले साल होने वाला चुनाव. बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर जनता कांग्रेस….ऐसे वो तमाम राजनीतिक दल हैं, जिनकी नजर बस्तर की 12 सीटों पर जा ठहरी है. राजनीतिक दलों की बस्तर को लेकर की जा रही कवायद के बीच जनता कांग्रेस सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि बस्तर के लोग नाम और व्यक्तित्व देखकर प्रभावित होते हैं और आज भी बस्तर में मेरा नाम चलता है. जोगी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया के बस्तर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि- बस्तर में पुनिया के नाम पर एक वोट भी प्रभावित नहीं होगा, उनका नाम ही किसी ने नहीं सुना होगा.

जोगी ने ये बयान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के बस्तर दौरे के मद्देनजर दिया. लल्लूराम डाॅट काॅम से बातचीत करते हुए जोगी ने कहा कि- बस्तर अपने आप में एक अलग इकाई है. बस्तर के लोग नाम और व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं. कुछ नाम ही बस्तर में चलता है. इंदिरा गांधी का नाम आज भी बस्तर में चल रहा है. लेकिन पी एल पुनिया के नाम से मुझे नहीं लगता एक भी वोट प्रभावित होगा. जोगी ने कहा कि- बस्तर में मेरा नाम भी चलता है. गांव-गांव के लोग जानते हैं. जोगी ने कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस में कोई नाम नहीं बच गया है, जो बस्तर के मतदाताओं को प्रभावित कर सके. कांग्रेस प्रदेश में नेतृत्वविहीन पार्टी है. बस्तर में कुछ ही नाम से वोट प्रभावित होते हैं.

जोगी ने पुनिया के दौरे पर कहा कि बस्तर रायपुर की तरह सामान्य क्षेत्र नहीं है, जहां दौरा कर वोट प्रभावित किया जा सके. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं में डाॅ.रमन सिंह भी एक चेहरे हैं, जिनका नाम बस्तर में चलता है. बीजेपी के 15 सालों के शासन का ये नतीजा है.

अजीत जोगी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने लल्लूराम डाॅट काॅम से बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- बस्तर में किसी के नाम पर नहीं, बल्कि कांग्रेस और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नाम पर वोट पड़ते रहे हैं. लेकिन कुछ लोग थे, जो अपने नाम का हवाला ले लेते थे. बाकी लोग पार्टी का सम्मान रखते हैं. टी एस सिंहदेव ने कहा कि बस्तर में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह हैं, लोग जानते हैं कि हमारा हित कहां हैं. लोग हितों को देखकर मतदान करेंगे, इस बात की उम्मीद है.

इधर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अपने बस्तर दौरे के दौरान जगदलपुर में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा था कि पी एल पुनिया के अकेले आने से नहीं चलेगा, पूरी कांग्रेस आकर यहां बस्तर का विकास देखे. सीएम का ये बयान ये बताने के लिए काफी है कि बस्तर में किए गए विकास कार्यों के दम पर बीजेपी चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में एकजुट करने की कवायद कर रही है.