संतोष तिवारी,जगदलपुर. छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष और बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव की फॉलो वाहन नाला पार करते समय बह गया . वाहन में ड्राइवर और एक युवक बैठै हुए थे. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी के साथ बह गया है. जबकि दूसरा साथी युवक बच निकला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को तो निकाल लिया है, लेकिन ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिल सका है. गोताखोर की टीम ड्राइवर की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कमलचंद्र भंजदेव बीती रात नगरनार की ओर से अपनी गाड़ी और काफिले के साथ आ रहे थे. तभी उनके काफिले में आगे चल रहा वाहन बरसाती नाले की तेज बहाव में बह गया. वाहन के बहते ही कमलचंद्र की गाड़ी रुक गई औऱ हादसे का शिकार होने से बच गई. यदि उनकी गाड़ी भी नाले में उतर जाती तो उनके साथ भी कोई दुर्घटना हो सकती थी. नाले में बहे वाहन में 2 लोग सवार थे. उसमें से एक किसी तरह तैरकर बच निकला है, तो दूसरा ड्राइवर अभी तक लापता है.
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस और गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहन को तो निकाल लिया गया है. लेकिन वाहन चालक की भी तलाश की जारी है. बता दें कि पिछले दो दिनों से लगातार हुई बारिश से गोरियाबाहर नाला पूरे उफान पर है.