पवन दुर्गम, बीजापुर। बीते दिनों कोडेनार सड़क हादसे में शिवम पांडेय की मौत हो गई थी. अब परिजनों ने कांग्रेस नेता और गीदम निवासी शकील अहमद रिज़वी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आजीवन कारावास की मांग कर रहे है. दिवंगत शिवम पांडेय के पिता राजेश शंकर पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शकील अहमद रिजवी ने हत्या कर पुलिस और मीडिया को गुमराह किया है. दंतेवाड़ा के नेताओं के दबाव में कार्रवाई नहीं होने का आरोप परिजन लगा रहे हैं.

दरअसल 17 जनवरी शिवम पांडेय छुट्टी पर अपने घर भैरमगढ़ लौट रहा था. इसी दौरान कोडेनार के पास कांग्रेस नेता की लाल कलर की कार ने बाइक सवार शिवम को पीछे से टक्कर मार दी. परिवार का आरोप है कि आरोपी ने गाड़ी के नीचे दबाकर शिवम को 100 मीटर दूर तक घसीटा, जब कार आगे नहीं बढ़ पाया, तो शकील अहमद रिज़वी ने स्थानीय लोगों की मदद से शिवम को कार के नीचे से बाहर निकाला. जिसके बाद आरोपी अपनी कार को जंगल झाड़ियों में छुपाने की कोशिश करने लगा. परिवार का आरोप है कि यदि शकील गाड़ी का ब्रेक लगाता, तो शायद शिवम गंभीर चोटिल होकर बच जाता. लेकिन इरादतन शकील अहमद ने 100 मीटर दूर तक शिवम को घसीटा जिससे शिवम की दर्दनाक मौत हो गई.

पूरे घटनाक्रम को शकील अहमद रिज़वी ने बस दुर्घटना से जोड़कर पुलिस और मीडिया को गुमराह किया. जबकि उस दरमियान वहां से कोई बस गुजरी ही नहीं. पुलिस को भी उसने गुमराह कर खुद प्रार्थी बन गया. अब परिवार कांग्रेस नेता शकील अहमद रिज़वी पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर आजीवन जेल भेजने की मांग की है.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के बड़े नेता होने की वजह से शकील को बचाया जा रहा है. दंतेवाड़ा के नेता आरोपी को बचा रहे हैं. 30 जनवरी को दंतेवाड़ा में सीएम प्रवास के दौरान आरोपी मुख्यमंत्री के साथ भी नजर आया. जिसकी वजह से परिजन न्याय मिलने में देरी मान रहे हैं.

इस पूरे मामले में जब हमने थाना प्रभारी कोडेनार संतोष सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि मृतक शिवम पांडेय के परिजनों के द्वारा प्रेसवार्ता कर दिए गए बिंदु की जानकारी फिलहाल हमें नहीं मिली है. इस मामले में वाहन चालक शकील रिजवी के खिलाफ धारा 304 A और 177 के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर हमने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आगे इस मामले में विवेचना जारी है.