आशुतोष तिवारी, जगदलपुर– भाजपा के दो गुटों की आपसी खीचंतान में बलि का बकरा बने 1200 सदस्यीय ट्रक यूनियन बस्तर परिवहन संघ दो साल के वनवास के बाद फिर चुनावी समर में है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे बस्तर परिवहन संघ के चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी है. लगभग 30 हजार लोगों से सीधे जुड़े परिवहन के व्यवसाय का केन्द्र बस्तर परिवहन संघ के चुनाव आगामी 18 मार्च को संपन्न होंगे. विगत 15 सालों से भाजपा और कांग्रेस की राजनीति का केन्द्र बने इस गैर राजनीतिक परिवहन व्यवसाय संगठन के चुनाव में फिर कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदु और भाजपा के महेंद्र सिंह नयन चुनाव मैदान में है.

साथ ही एक स्वतंत्र पैनल भी चुनावी मैदान में उपस्थिति दर्ज कराए हैं. इस पैनल से प्रदीप पाठक अपने पैनल सहित मैदान मे है. देखना होगा कि गैर राजनीतिक समझे जाने वाले परिवहन संघ के चुनाव परिणाम किसके पाले में जाते हैं. समझा यह भी जा रहा है कि इस परिवहन संघ के चुनाव परिणाम कही ना कही लोकसभा चुनाव परिणाम में अपनी छाप छोड़ सकते है. और तीसरी पैनल व्यापारियों के फेवर में उतरी है.

दो साल बाद हो रहे संघ के चुनाव मे नामांकन दाखिल करने की प्रकिया के साथ ही सभी प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लग गए थे. प्रचार का आज आखरी दिन है. 18 मार्च को होने वाले इस चुनाव के लिए तीन पैनल के कुल 26 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें एकता पैनल के मलकीत सिंह गैदु, युवा पैनल के प्रदीप पाठक और धरना पैनल के महेन्द्र सिंह नयन अपने अपने पैनल के साथ बीपीएस के चुनावी मैदान में है. और सभी अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी की निगाहें बीपीएस चुनाव के परिणाम मे टिके हुए है.

 

बस्तर संभाग में परिवहन व्यवसाय की रीड़ समझे जाने वाले संघ के कार्यालय में 2 साल से प्रशासन द्वारा जड़ा गया ताला अंतत कांग्रेस की सरकार बनते ही खोल दी गई, और एक बार फिर से इस परिवहन संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एशिया के सबसे बडे इस ट्रक यूनियन मे 3 हजार से भी अधिक ट्रकों का परिचालन होता है. और बस्तर के 30 हजार लोगों के लिए रोजगार का मुख्य साधन है.