जगदलपुर: बस्तर में राहुल गांधी के साथ सम्पन्न हुई बैठक में राज्य के 250 से अधिक युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया,
राहुल गांधी ने बैठक में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को निर्देशित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओ को अधिक से अधिक अवसर देने की बात करते हुए साथ मे यह भी जोड़ दिया की सरकार के विरुद्ध संघर्ष करने वाले युवाओ को ही विशेष प्राथमिकता दी जाएगी,
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद उनके कथनों से युवा में उत्साह देखते बन रहा था।

बैठक सम्पन्न होते ही एक घटना हो गई,बस्तर युवक कांग्रेस के नेतागण राहुल गांधी को मोमेंटो देने आगे बढे ही थे, कि रायपुर के दो युवा नेता संजीव शुक्ला और सुबोध हरितवाल भीड़ को धकियाते हुवे राहुल के करीब पहुँच कर फ़ोटो खिंचवाने लगे, इसी बीच राहुल निकल गए और बस्तर युवक कांग्रेस प्रतीक चिन्ह देने से वंचित रह गया,
इससे आक्रोशित बस्तर युंका सदस्य “इन लोगो का यही काम है”कहते हुए सूबोध हरितवाल और संजीव शुक्ला पर भड़क गए, माहौल इतना गर्म हो गया कि मारपीट की स्थिति आ गई थी समय रहते मौके पर उपस्थित युवा पदाधिकारीयो के साथ साथ प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल ने हस्तक्षेप कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया स्थिति को देखते हुए दोनों नेताओ को तत्काल कर अलग कराया.

 

ज्ञात हो कि राहुल के 2 दिवसीय दौरे के लिए छग के लगभग सभी मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में जगदलपुर में कैम्प किये हुए हैं.