प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाली बैस्टिल डे परेड के विशिष्ट अतिथि होंगे. यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसका इंतजार फ्रांसीसी नागरिकों को वर्ष भर रहता है. जानकारी के मुताबिक, इस परेड में फ्रांस की रिपब्लिकन गार्ड के 200 घोड़े, 71 प्लेन, 25 हेलीकॉप्टर, 221 वाहन और 4300 सैनिक हिस्सा लेंगे.

इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की त्रि-सेवा टुकड़ी भी भाग लेगी. इस बैस्टिल दिवस समारोह में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व पंजाब रेजिमेंट करेगी. इसमें 269 सदस्य शामिल होंगे. दल में सेना के 77 मार्चिंग कर्मी और बैंड के 38 जवान शामिल हैं. पंजाब रेजीमेंट दोनों विश्वयुद्धों में हिस्सा ले चुकी है इसलिए इस वर्ष होने वाली बैस्टिल डे परेड पहले और दूसरे विश्‍व युद्ध में भारतीय सैनिकों के शौर्य गाथा की प्रतीक भी होगी.

Narendra Modi

बैस्टिल डे परेड के दौरान भारतीय सैन्य बल पेरिस में फ्रांसीसी जवानों के साथ मार्च करेंगे. इस परेड में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप, नौसेना की टुकड़ी का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल और वायु सेना की टुकड़ी का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी करेंगे.