बटाला. पंजाब के जिला बटाला में अवकाश घोषित किया गया है। पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी की शादी की सालगिरह भव्य रूप में मनाई जा रही है। इसके मद्देनजर बटाला में 10 सितंबर को छुट्टी रहेगी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सालगिरह उत्सव को बहुत ही भव्य पैमाने में किया जा रहे है। किसी को भी किसी भी हालत में तकलीफ ना हो इसका भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यक सुविधाएं आसपास में उपलब्ध हो जाए किसी की भी व्यवस्था की जा रही है।

इस दिन शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी। समारोह को लेकर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने कहा कि इस दिन विशेष प्रबंध किए जाएंगे जिससे बाहर से आने वाले लोगों या स्थानीय समुदाय को कोई परेशानी न हो। इन आयोजनों के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता ने सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद थे और सभी ने अपने विचार रखे है। साथी इस समारोह को पूरी तरह सफल और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की मंशा भी जताई है।
- बीआरसीसी के खिलाफ लामबंद हुए संकुल समन्वयक, कलेक्टर से कहा- परेशान हैं साहब! हटा दीजिए…
- दुर्गा सप्तशती: नवरात्रि में हर अध्याय से मिलता है अलग संकट का समाधान, जानें विशेष महत्व
- Naxal encounter: इनामी नक्सली लालू लोहार और छोटू ढेर, सुजीत उरांव भी मारा गया; गुमला में झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- परीक्षा में कोई गड़बड़ नहीं हुई है..! सवालों के घेरे में UKSSSC को छात्रसंघ का समर्थन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, एग्जाम निरस्त ना करने का किया आग्रह
- पटना में डबल सियासी संग्राम: एक ओर कांग्रेस CWC, तो दूसरी ओर BJP बुलाई कोर कमेटी की बैठक