
KBC 16 जूनियर्स वीक : 15 नवंबर को शो के दौरान 10वीं कक्षा के विद्यार्थी आर्यन 50 लाख अंक जीतने वाले इस सीजन के पहले जूनियर प्रतियोगी बने। अमिताभ बच्चन ने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का भविष्य अच्छे हाथों में है।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के जूनियर्स वीक में बठिंडा के 15 वर्षीय आर्यन हांडा ने 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। आर्यन ने शो के दौरान बताया कि जब चंद्रयान 3 की खबर आई, तो अंतरिक्ष के बारे में उनकी जिज्ञासा अचानक ही बेहद बढ़ गई।
उन्होंने चंद्रमा, ग्रहों, गैलेक्सी, और सितारों के बारे में अलग-अलग सवाल करना शुरू कर दिया, और उन पर घंटों शोध किए। वह इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं।
अपना पायजामा भी नहीं बांध पाता था- बच्चन
अमिताभ बच्चन आर्यन की महत्वाकांक्षा से प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य अच्छे हाथों में है, कारण बैठे हैं हमारे सामने। आप 15 साल की उम्र में इसरो के बारे में बात कर रहे हैं; मैं उस उम्र में अपना पायजामा भी नहीं बांध पाता था। आपको बधाई, मेरी कामना है कि आपका सपना सच हो।

शो में अमिताभ बच्चन ने आर्यन को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे कंप्यूटर जी इम्तिहान लेते रहते हैं, ये एक चैलेंज दे रहे हैं आपको। आपको 90 सेकंड में 3 रूबिक क्यूब्स हल करने हैं। इनका आकार त्रिकोण है। आर्यन ने सामान्य रूप से शांत रहते हुए इस चुनौती को स्वीकार किया, साथ ही उनके प्रभावशाली कौशल और तेज प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया।
सोनम बाजवा क्रश
इस दाैरान आर्यन से सोनम बाजवा पर उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो वह शरमा गए, लेकिन अमिताभ ने उन्हें खास सरप्राइज देते हुए सोनम बाजवा के साथ एक वीडियो कॉल का इंतजाम किया, जिससे आर्यन काफी खुश हो गए। कॉल के बाद, आर्यन ने क्विक भांगड़ा डांस के साथ जश्न मनाया।
- Bihar News: पारंपरिक होली मिलन समारोह में फाग गायन का हुआ महामुकाबला, गीतकार शशि बावला बोले- ‘भोजपुरी हमार माई ह’
- MP Weather Alert: प्रदेश में 40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, मार्च के आखिरी 10 दिन अप्रैल जैसी पड़ेगी गर्मी, 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान
- हवस की ऐसी भूख! 5 साल की बच्ची को किया अगवा, फिर जंगल में ले जाकर किया रेप, फिर…
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन दिल्ली-हरियाणा दौरे पर, राजगढ़ जिले को देंगे बड़ी सौगात, MSP पर गेहूं की खरीदी शुरू, राजधानी में बढ़ेंगे जमीन के दाम
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन