Bathinda Canal Accident: बठिंडा. बठिंडा में कल रात एक बड़ी घटना सामने आई. सरहिंद नहर में एक कार के गिरने की खबर है. यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब कार रोज गार्डन के पास जॉगर पार्क की ओर से गुजर रही थी और अचानक नहर में जा गिरी.

कार में तीन लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय युवाओं की एक संस्था के वॉलंटियर्स और आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. राहत की बात यह रही कि तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

कार चालक संदीप ने बताया कि रास्ते में अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिससे उन्होंने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे नहर में जा गिरी. संदीप ने सूझबूझ दिखाते हुए कार की खिड़की खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की और अपनी जान बचाई. उनकी मदद के लिए मौके पर अन्य लोग भी तुरंत पहुंच गए. कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

Also Read This: पंजाब में एक बार फिर से थम सकते हैं बस के पहिए

Bathinda Canal Accident

Bathinda Canal Accident

सो रहा प्रशासन (Bathinda Canal Accident)

लगातार हो रहे हादसों के बावजूद प्रशासन अब तक नहीं जागा है. महज एक हफ्ते पहले इसी जगह पर एक और हादसा हुआ था, जब 11 लोगों से भरी एक वैन नहर में गिर गई थी. उस समय भी सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों की मदद से सभी की जान बचाई जा सकी थी.

फिर भी, आज तक नहर के किनारे कोई रेलिंग या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है. यह लापरवाही आगे और बड़े हादसों को न्योता दे सकती है.

Also Read This: पटियाला : चोरी का झूठा आरोप ! दो दोस्तों ने फेसबुक लाइव पर की आत्महत्या