Bathinda News: बठिंडा. जिस वर्दी धारी जवानों पर जेल की सुरक्षा का जिम्मा है वहीं पैसों की लालच में अब जेल में नशे के सौदागर बनकर नशा का सामान सप्लाई कर रहे है. ऐसे ही दो जवानों को सीआरपीएफ ने अपने सर्च अभियान में गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बठिंडा की हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में सीआरपीएफ के चलाए इस सर्च अभियान के दौरान जेल में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन के 2 कांस्टेबलों को 620 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनो को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ जेल नियमों की उल्लंघन करने व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड लिया गया है.
शुरू की गई पूछताछ
जेल में पदस्थ अधिकारियों के मुताबिक इंडियन रिजर्व वाटलियन के कांस्टेबल गुरदास सिंह व जगतार सिंह केंद्रीय जेल बठिंडा में तैनात है. जिसमें एक कांस्टेबल की ड्यूटी पेट्रोलिंग पर है, तो दूसरे की जेल के टावर पर है. ये दोनों पुलिस मुलाजिम कब से जेल में नशे की सप्लाई दे रहे थे और जेल के बाहर उनके किन लोगों से संपर्क थे, इस संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं जिसमें जेल में ही तैनात मुलाजिम कैदियों तक मोबाइल फोन आदि प्रतिबंधित सामान पहुंचाते पकड़े गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कांग्रेस को झारखंड में भी लगा जोर का झटकाः हेमंत सोरेन ने डिप्टी सीएम पद देने से किया इनकार, अब आगे क्या करेगी Congress?
- बाज नहीं आ रहे चालबाज : ट्रैक पर सरिया रख ट्रेन पलटाने की कोशिश, इंजन से टकराया
- आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर CM डॉ मोहन: देर रात भरी उड़ान, यूके और जर्मनी में अलग-अलग बैठकों में होंगे शामिल
- पॉवर सेंटर : इश्क…जूता…पीएससी…एनजीओ…डीजीपी की दौड़…स्ट्राइक रेट… रायपुर दक्षिण कौन जीता?- आशीष तिवारी
- MP को मिले नए DGP: सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद इन्हें सौंपी जिम्मेदारी, देर रात आदेश जारी…