![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बठिंडा. बठिंडा में एक डॉक्टर से दो करोड़ रुपयों की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस साजिश को रचने वाले दो युवक विदेश में बैठकर डॉक्टर से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे. एसएसपी बठिंडा दीपक पारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा के मौड़ मंडी कस्बा निवासी एक डॉक्टर को लगातार विदेशी नंबर से फोन आ रहे थे और दो करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी.
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. पकड़े गए युवकों की पहचान मनिन्द्र सिंह उर्फ अमन निवासी मेहरो, जिला शहीद भगत सिंह नगर, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी गांव कोट रांझा जिला शहीद भगत सिंह नगर और जसकरण सिंह उर्फ लिखारी निवासी बहाबलपुर जिला होशियारपुर के रुप में हुई है. आरोपियों से आई 20 कार भी बरामद एसएसपी बठिंडा ने बताया कि इन तीनों युवकों को आई-20 कार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/बठिंडा-1024x576.jpg)
पूरी घटना में पुलिस ने दो साजिशकर्ताओं की पहचान की है, जिनमें से एक आईलैट्स कर विदेश गया था और डॉक्टर के परिवार से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना व टैक्निकल तकनीक के जरिए गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफतार युवकों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है
- Bihar News: लड़के ने लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर लड़की को फंसाया, फिर…
- अमेरिकी NSA के बाद एलन मस्क से मिले PM मोदी, ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू
- छत्तीसगढ़ में पुस्तक घोटाला : संलिप्त 5 DEO और कर्मचारियों को नोटिस जारी, DPI ने जवाब नहीं देने पर दी एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी
- Honda NX200 2025 : पल्सर की वाट लगाने आ गई होंडा की नई बाइक, ड्यूल-चैनल ABS के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
- दिल्ली में डिप्टी CM के लिए साफ हुई तस्वीर, जानें क्या है बीजेपी का प्लान ?