बठिंडा. बठिंडा में एक डॉक्टर से दो करोड़ रुपयों की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस साजिश को रचने वाले दो युवक विदेश में बैठकर डॉक्टर से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे. एसएसपी बठिंडा दीपक पारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा के मौड़ मंडी कस्बा निवासी एक डॉक्टर को लगातार विदेशी नंबर से फोन आ रहे थे और दो करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी.
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. पकड़े गए युवकों की पहचान मनिन्द्र सिंह उर्फ अमन निवासी मेहरो, जिला शहीद भगत सिंह नगर, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी गांव कोट रांझा जिला शहीद भगत सिंह नगर और जसकरण सिंह उर्फ लिखारी निवासी बहाबलपुर जिला होशियारपुर के रुप में हुई है. आरोपियों से आई 20 कार भी बरामद एसएसपी बठिंडा ने बताया कि इन तीनों युवकों को आई-20 कार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पूरी घटना में पुलिस ने दो साजिशकर्ताओं की पहचान की है, जिनमें से एक आईलैट्स कर विदेश गया था और डॉक्टर के परिवार से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना व टैक्निकल तकनीक के जरिए गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफतार युवकों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त
- Live-in में ‘Love’ का चैप्टर क्लोजः दिलरुबा को लवर ने दी दिल दहला देने वाली मौत, फ्रिज में भरकर बचता रहा कातिल, फिर 9 महीने बाद ऐसे खुली पोल
- ‘वसूली यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी यादव’, नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को बताया पुरानी ब्रीड, कहा- अब खेला नहीं मेला लगेगा…
- पंजाब : इस दिन अस्पताल जाना पड़ सकता है भारी, जाने क्या है मामला