पंजाब के बठिंडा स्थित मोड मंडी के गांव ढाडे में बड़ा हादसा हो गया। मकान की छत गिरने के बाद महिला और उसके पोते-पोती की मलबे में दबने से मौत हो गई।

घटना के बारे में परिवार के सदस्यों को सुबह तब पता चला जब मृतक महिला उनका फोन नहीं उठा रही थी। परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि मकान की छत गिरी हुई थी। परिवार के तीन सदस्य मलबे के नीचे दबे हुए थे।

गांव निवासी लखबीर सिंह ने बताया कि उसकी बुआ मकान में अपने पोता-पोती के साथ रह रही थी। तीनों गत रात ही एक शादी समारोह से लौटे थे। रविवार को बारिश होने के बाद देर रात जब परिवार के लोग सो रहे थे तो अचानक मकान की छत गिर गई।
उनके पास बुआ की लड़की का फोन आया कि मां फोन नहीं उठा रही है। जब उन्होंने घर जाकर देखा तो मकान की छत गिरी हुई थी। पूरा परिवार मलबे में दबा हुआ था। पटना में उसकी बुआ और दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनजीत कौर, पोती परभजोत और पोते गुरजंत सिंह के रूप में हुई है।
- Nagpur Violence: नागपुर हिंसा की जांच महाराष्ट्र ATS भी करेगी, कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, 6 आरोपी अस्पताल में भर्ती
- सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी से बिगड़ा माहौल: आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर लोगों ने किया थाने का घेराव, आरोपी गिरफ्तार
- कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जेल से रिहा, दुष्कर्म के आरोप में गए थे जेल, 48 दिन बाद आए बाहर
- CG Forest Fire : जोगीपाली-कनकी जंगल में भीषण आग, सूचना के बाद भी वन विभाग ने आग पर काबू पाने में नहीं दिखाई दिलचस्पी
- हेट ट्वीट मामलाः मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार