राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव स्वीकार (Motion of censure against BBC accepted) कर लिया गया है. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि बीबीसी के खिलाफ अशासकीय संकल्प स्वीकार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली गौरवशाली संपन्न शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया में भारत उभरा है. भारत आज कई मुद्दों पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. ऐसे में कुछ समूह या फिर कुछ व्यक्ति वैश्विक स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें तकलीफ है. कष्ट है. बीबीसी ने जो किया है, उस पर भारत की जांच संस्थाओं न्याय अधिकारिता से पहले ही निर्णय हो चुका है.

मप्र विधानसभा में निंदा प्रस्ताव स्वीकार: बीजेपी विधायक बोले- BBC ने की भारत की निंदा, होनी चाहिए कार्रवाई

दरअसल बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा कि BBC ने स्वतंत्र प्रेस, न्यायिक व्यवस्था और प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के वैधता पर सवाल खड़े किए हैं. बीबीसी ने स्वयं खुद को जज के रूप में नियुक्त कर लिया. खुद को जूरी के रूप में प्रस्तुत करने का काम किया. जो ब्रिटेन की कार्यप्रणाली से भी मेल नहीं खाती है.

MP विधानसभा का बजट सत्रः सदन में 37 फीसदी ओबीसी आरक्षण की गूंज, मंत्री पटेल बोले- हाईकोर्ट में रोक नहीं वहां 27% आरक्षण

उन्होंने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में मुखौटा खोजी पत्रकारिता का लगा रखा है. जबकि वास्तव में भारत की संप्रभुता गैर जिम्मेदार और गंभीर हमला है. जिसका उद्देश्य भारत के संविधान को कमजोर करना है. इसलिए मध्यप्रदेश की विधानसभा में एक अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया गया. जिसे विधानसभा में स्वीकार किया है, पास किया है. मैं मानता हूं कि भारत को बदनाम करने का बीबीसी ने जो प्रयास किया, उसके खिलाफ कार्रवाई हो इसकी बहुत जरूरत है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus