Big Bash League 2025-26 : क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. ये लाइनें आपने कई बार सुनी होंगी. क्रिकेट के मैदान पर एक टी20 मैच में एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए एक मुकाबले में बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की. मैच में कुल 515 रन बने. कुल 36 छक्के और 30 चौके लगे. पहले बैटिंग करने वाली टीम 257 रन बनाने के बाद भी हार गई. जिसने भी यह मैच देखा वो हैरान रह गया. यह मैच इतिहास बन गया, क्योंकि जिस टूर्नामेंट में यह कमाल हुआ है उसके इतिहास में इतना बड़ा सफल रन चेज कभी नहीं हुआ था. अभ सवाल ये है कि आखिर ये मुकाबला कहां और किन टीमों के बीच हुआ? आइए डिटेल में जानते हैं.

ये मैच ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग 2025-26 के सीजन में 19 दिसंबर को खेला गया, जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट की टीमें आमने-सामने थीं. यह सीजन का छठा मैच था, जो ब्रिस्बेन के ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में हुआ. मुकाबला हाई-स्कोरिंग और रोमांच से भरपूर था, जो भी बल्लेबाज क्रीज पर उतरा उसने चौके-छक्कों की बारिश कर डाली. मैच में कुल 515 रन बने और ब्रिस्बेन हीट ने 258 रनों का बड़ा टारगेट 19.5 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी बन गया. इस मैच में कुल 2 बल्लेबाजों ने शतक ठोके और अपनी टीम को मैच जिता दिया.

पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बैटिंग की और 257 रन बना दिए

पर्थ स्कॉर्चर्स टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. उसकी शुरुआत धीमी रही. ओपनर मिचेल मार्श जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद फिन ऐलन और कॉनोली की जोड़ी ने मिलकर जो तबाही मचाई, उसने सभी को रोमांचित कर दिया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की हालत खराब कर डाली. एलन ने जहां 38 बॉल पर 79 रन कूटे, जिसमें 8 छक्के शामिल थे, वहीं कॉनोली ने 37 बॉल पर 77 रन ठोक डाले.

एलेन और कॉनोली के आउट होने के बाद निक हॉबसन ने तबाही मचाई. उन्होंने तूफानी अंदाज में 26 रन कूटे और टीम को 250 के पार करा दिया. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 257 रन बनाए थे, यह स्कोर स्कॉर्चर्स का बीबीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था, बावजूद इसके उसे हार झेलनी पड़ी.

चेज में इन 2 बैटर्स ने ठोके शतक

अब बारी थी चेज की. सभी को लगा कि ये मुश्किल होगा. जब कॉलिन मुनरो पहले ही गेंद पर आउट हो गए तो फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन फिर जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. ब्रिस्बेन हीट के लिए जैक वाइल्डरमुथ और मैट रेनशॉ ने तूफानी बैटिंग की. दोनों ने मिलकर 212 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी कर डाली. रेनशॉ ने जहां 51 गेंदों पर 9 छक्कों के दम पर 102 रन कूटे तो वहीं वाइल्डरमुथ ने 54 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन किए.

कौन रहा जीत का हीरो

आखिर में मैक्स ब्रायंट 28 रनों का योगदान दिया. एक गेंद बाकी रहते हुए टीम ने 257 रनों का टारगेट चेज कर दिया. जीत के हीरो मैट रेनशॉ रहे, जिन्होंने 110 रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

क्यों ऐतिहासिक बन गया ये मैच?

जब हम दोनों टीमों के कुल छक्के जोड़ते हैं तो संख्या 36 होती है, जबकि चौके जोड़ें तो वो 30 होते हैं. मतलब ये कि 240 बॉल पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलकर 62 बाउंड्री ठोक डालीं. चौकों-छक्कों से स्टेडियम गूंज उठा. बीबीएल के इतिहास में इससे पहले कभी भी एक मैच में 30 छक्के भी नहीं लगे थे, लेकिन इस मैच ने नया रिकॉर्ड बना डाला. खास बात ये रही कि इस मैच की एक पारी में 2 शतक भी लगे.