BBL 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बल्ले से तबाही मचाई है. उन्होंने बिग बैश लीग में इस सीजन के 30वें मुकाबले में नाबाद 121 रन ठोके और गेंदबाजों के होश उड़ा डाले.

BBL 2025: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमें और खिलाड़ी तैयारी में जुटे हैं. अपने-अपने देश और टी20 लीग में धमाल मचाकर खिलाड़ी स्क्वाड में जगह पक्की करने लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग 2024-25 में बल्ले से तबाही मचाई और तूफानी शतक ठोकर इतिहास रच दिया. उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कंगारू टीम में अपना दावा और ज्यादा मजबूत कर लिया.

दरअसल, 11 जनवरी को बिग बैश लीग 2024-25 को सीजन का 30वां मुकाबला हुआ, जिसमें सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार पारी खेली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में साधारण प्रदर्शन के बाद स्मिथ ने बिग बैश में शानदार वापसी की और पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ शतक लगाकर खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

स्मिथ की ऐतिहासिक पारी

स्टीव स्मिथ ने पर्थ के खिलाफ 7 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 121 रन बनाए. 58 गेंदों में शतक पूरा किया. स्मिथ के शतक के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 206 रन बना सकी और मैच हार गई. जीत के हीरो स्टीव स्मिथ ही रहे.

स्टीव स्मिथ ने ऐसे रचा इतिहास

स्टीव स्मिथ के लिए यह बिग बैश लीग का तीसरा शतक था. उन्होंने सिर्फ 32 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है. वह अब बेन मैकडरमोट के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बेन मैकडरमोट ने 3 शतक लगाने के लिए 100 मैच खेले हैं, जबकि स्मिथ ने यह रिकॉर्ड काफी कम यानी सिर्फ 32 मैचों में बना लिया. इस तरह से वो इस लीग में सबसे तेज 3 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने और इतिहास रचा.

चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा जलवा

स्टीव स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के लिए एक से ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उनका हालिया फॉर्म टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में स्मिथ का बल्ला इसी तरह धमाल मचाएगा. फैंस भी उनसे यही उम्मीद कर रहे हैं.

बिग बैश लीग में जमकर बोलता है स्टीव स्मिथ का बल्ला

बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया की फेमस टी20 लीग है, जिस तरह भारत में आईपीएल का जलवा है, ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में ये लीग फेमस है. जिसमें स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर चलता है. पिछली 7 पारियों में वह 3 शतक ठोक चुके हैं. 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. खास बात ये है कि पिछली 8 पारियों में उन्होंने 88 के औसत से 528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 173.11 का रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H