BBL 2025, Daniel Christian: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL 2025) में ऐसा कुछ हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं था. खिलाड़ियों की कमी के चलते एक टीम ने अपने सहायक कोच को प्लेइंग टीम में शामिल कर लिया. इस फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.
BBL 2025, Daniel Christian: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2025 की धूम है. इस लीग में एक ऐसा फैसला किया गया, जिससे क्रिकेट जगत हैरान है. एक टीम ने अपने कोच को प्लेइंग 11 में मौका देकर दुनिया को चौंका दिया. 41 साल के कोच ने संन्यास तोड़कर मैदान पर वापसी की. ऐसा क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है, इसलिए इस फैसले की चर्चा ज्यादा है.
कोच को बतौर प्लेयर प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला सिडनी थंडर्स की टीम ने किया. इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं. इसलिए टीम के सहायक कोच डेनियल क्रिश्चियन को प्लेइंग 11 में मौका मिला है.
क्रिश्चियन मौजूदा सीजन में टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे. सिडनी की टीम आज यानी 6 जनवरी को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच खेल रही है. टीम के 3 खिलाड़ी चोटिल हैं, जबकि एक प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ह. इस मुश्किल समय में टीम ने क्रिश्चियन को मैदान पर उतारा है.
टीम मैनेजमेंट का बयान
सिडनी थंडर्स के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा, ‘डेनियल क्रिश्चियन बीबीएल के लीजेंड हैं. हमें कोई संदेह नहीं है कि वह अब भी मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमें खुशी है कि वह हमारे साथ हैं.’
डेनियल क्रिश्चियन ने क्या कहा?
डेनियल क्रिश्चियन ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं कोचिंग के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध था और टीम के साथ काम करके मजा आ रहा था, लेकिन ऑफ सीजन में मैं टी20 लीग में वापसी के बारे में सोच रहा था. मैंने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और अब इस मौके को लेकर तैयार हूं.’
खिलाड़ियों की चोटों ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछले मैच में सिडनी थंडर्स के दो खिलाड़ी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स, आपस में भिड़ गए थे और बुरी तरह चोटिल हो गए थे. इसके अलावा, टीम के कई अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हैं. ऐसे में डेनियल क्रिश्चियन का शामिल होना टीम के लिए राहत की बात है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें