स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने सभी को चौंकाते हुए बिग बैश लीग (BBL) से अपनी संन्यास की घोषणा कर दी है. वह मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के साथ मौजूदा सीजन के अंत में संन्यास के साथ ही अपने टी20 करियर का अंत कर सकते हैं. फिंच ने अपनी कप्तानी में 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया था. दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) के लिए 146 वनडे और 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. हालांकि, बीबीएल से संन्यास के बाद भी फिंच लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे.
बता दें कि, फिंच बीबीएल की शुरुआत से ही मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर इस टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने कहा कि कुछ वास्तविक गिरावटें आई, लेकिन बहुत ऊंचाइयां भी हैं. मुझे यात्रा का हर हिस्सा पसंद आया है. किसी भी क्षण की तुलना बीबीएल खिताब जीतने से नहीं की जा सकती. मेरे लिए वह बहुत खास था और कुछ ऐसा था जो मुझे याद रहेगा. मुझे अपने पूरे करियर के दौरान एक क्लब में खेलने पर वास्तव में गर्व है. उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.
गौरतलब है कि, फिंच ने टी20 क्रिकेट में 33.70 की औसत और 138.21 की स्ट्राइक रेट से 11,458 रन बनाए. वह इस प्रारूप में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. बीबीएल में वह क्रिस लिन (Chris Lynn) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन है. 37 वर्षीय फिंच ने 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.29 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3,120 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में फिंच का सर्वोच्च स्कोर 172 रन है, जो उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) के खिलाफ बनाया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक