पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की नई कार्यकारिणी के चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। यह चुनाव 28 सितंबर को होगा, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। सुबह 11 बजे से नामांकन भरना शुरू होगा और 23 सितंबर की शाम 4 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
आठ पदों पर होगा चुनाव
इस बार चुनाव 8 पदों के लिए होगा। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद शामिल हैं। इसके अलावा एक जिला प्रतिनिधि और दो गवर्निंग काउंसिल सदस्य भी चुने जाएंगे।
नामांकन और स्क्रूटनी की प्रक्रिया
23 सितंबर की शाम 6 बजे तक सभी नामांकन आने के बाद उम्मीदवारों की सूची BCA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। 24 सितंबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और इसी दिन फाइनल लिस्ट सामने आ जाएगी।
28 सितंबर को मतदान और रिजल्ट
चुनाव की पूरी प्रक्रिया IAS डॉ. एम मुदस्सिर की देखरेख में होगी। मतदान 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। इसके तुरंत बाद शाम 5:30 बजे परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवारों के लिए तय की गई योग्यता
BCA ने नामांकन के लिए कुछ सख्त मानदंड तय किए हैं—
उम्मीदवार की आयु 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।
उम्मीदवार मंत्री या सरकारी सेवक नहीं होना चाहिए।
किसी आपराधिक मामले में दोषी नहीं होना चाहिए।
कोई पदाधिकारी लगातार 9 साल तक पद पर नहीं रहा हो।
तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि पूरी होनी जरूरी है।
निर्विरोध चुनाव की भी संभावना
यदि पदों की संख्या के बराबर ही उम्मीदवार नामांकन करते हैं, तो मतदान की जरूरत नहीं होगी और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं अगर उम्मीदवारों की संख्या अधिक हुई तो गुप्त मतपत्र के जरिए चुनाव कराया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें