Asia Cup 2025 Trophy Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सितंबर 2025 को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी और बिना कोई भी मैच हारे एशिया कप अपने नाम किया। लेकिन इसके बावजूद, अभी तक भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है। यह मामला अब गंभीर रूप ले चुका है और बीसीसीआई ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक ले जाने का फैसला किया है।

भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्राफी लेने से किया इंकार
बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से लेने से साफ मना कर दिया। मोहसिन नकवी ने एसीसी अध्यक्ष के तौर पर ट्रॉफी देने पर जोर दिया, लेकिन टीम इंडिया ने किसी भी तरह का हस्तांतरण स्वीकार नहीं किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने यह निर्णय खेल भावना के तहत लिया कि विजेता टीम को सम्मानजनक तरीके से ट्रॉफी मिलनी चाहिए।

इसके बाद मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और विजेता खिलाड़ियों के पदक अपने होटल के कमरे में ले जाने का निर्णय लिया। नतीजतन, भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी के ही एशिया कप जीत का जश्न मनाना पड़ा।

दुबई के होटल में है ट्रॉफी
रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया कप ट्रॉफी अभी दुबई के उसी होटल में सुरक्षित रखी गई है जहां नकवी ठहरे हुए हैं। बीसीसीआई कथित तौर पर ACC से जुड़े अन्य क्रिकेट बोर्डों से मध्यस्थता करवा कर ट्रॉफी को वापस लाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, ट्रॉफी को दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्थित ACC कार्यालय तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां से इसे भारत भेजा जा सकेगा।
BCCI ने नकवी के कदम को बताया ‘बचकाना
BCCI ने नकवी के इस कदम को ‘बचकाना और अस्वीकार्य’ करार दिया है। बोर्ड ने कहा है कि नवंबर में होने वाली ICC वार्षिक आम बैठक (AGM) में वे इस मुद्दे को उठाकर नकवी को ACC अध्यक्ष पद से हटाने की योजना बना रहे हैं। BCCI सूत्रों ने हिंदी डेली को बताया, “नकवी ट्रॉफी को अपने होटल नहीं रख सकते। ACC में उनके दिन गिने-चुने रह गए हैं। हम इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे और ऐसे व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष संस्थानों में जगह नहीं मिलनी चाहिए।”
नकवी की शर्त पर भारत को ट्रॉफी मिलने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, नकवी भारत को ट्रॉफी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने कड़ी शर्त रखी है। वे चाहते हैं कि आयोजक एक ऐसा औपचारिक समारोह आयोजित करें जिसमें उन्हें भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की अनुमति हो। बीसीसीआई ने माना कि वर्तमान राजनीतिक और क्रिकेट संबंधों के चलते इस शर्त को पूरा करना कठिन होगा।
ACC की बैठक में BCCI ने जताई आपत्ति
वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल की मंगलवार को हुई बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और आशीष शेलर मौजूद रहे। बैठक में बीसीसीआई ने स्पष्ट कहा कि भारत ने एशिया कप जीतकर ट्रॉफी का हकदार है और इसे तुरंत प्रदान किया जाना चाहिए। बीसीसीआई ने यह भी आरोप लगाया कि ACC ने विजेता टीम को बधाई तक नहीं दी, जो कि खेल की मूल भावना के खिलाफ है। PCB की ओर से इस मामले में अभी भी पुराना रुख बरकरार बताया जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई अब ICC के पास इस पूरे मामले की शिकायत भेजने की तैयारी कर रहा है।
ACC सदस्यों ने पांच टेस्ट देशों को मामला सुलझाने की जिम्मेदारी दी
ACC की बैठक में ट्रॉफी वितरण को लेकर विवाद का अंतिम समाधान पांच टेस्ट खेलने वाले देशों के निर्णय पर छोड़ दिया गया है। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश इस मामले को मिलकर सुलझाने के लिए जिम्मेदार हैं। बैठक की अध्यक्षता ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की।
बहरहाल, इस विवाद का हल ICC की ओर से जल्द होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस मामले में टीम इंडिया के समर्थन में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि विजेता टीम को जल्द ही उसका अधिकारिक सम्मान ‘एशिया कप ट्रॉफी’ मिल सकेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H