स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई के पहले सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा बीसीसीआई ने मंजूर कर लिया है, साल 2016 में उन्हें इस पद पर बीसीसीआई में नियुक्त किया गया था. राहुल जौहरी को साल 2016 में शशांक मनोहर के बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते नियुक्त किया गया था, तब अनुराग ठाकुर सचिव थे, राहुल जौहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क, एशिया पैसेफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और साउथ एशिया के महाप्रबंधक के रूप में कार्य कर चुके हैं. बीसीसीआई में बतौर सीईओ उनका कार्यकाल साल 2021 तक था. बताया जा रहा है कि राहुल जौहरी ने फरवरी में भी इस्तीफा दे दिया था लेकिन तब बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के शीर्ष परिषद की 17 जुलाई को होने वाली बैठक में आधिकारिक तौर पर मान्य अधिकारियों के ही शामिल होने का कैग अधिकारी का ईमेल मीडिया तक पहुंचाने के शक में ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें ये भी आ रही हैं कि जौहारी का इस्तीफा तब स्वीकार नहीं किया था लेकिन उसके बाद एक टेंडर के निकलने से पहले उसकी खबर अखबारों में आ गई, उनके ऊपर मीटू मूवमेंट के दौरान भी आरोप लगे थे, इसके अलावा भी कई चीजें थीं जिसके चलते वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
कहा ये भी जा रहा है कि जौहरी के पास ज्यादा जिम्मेदारी भी नहीं थी, गांगुली की अगुवाई वाली कमेटी के हाथों में बोर्ड की कमान आने के बाद से ही जौहरी की जिम्मेदारी बहुत कम हो गई थी, आईसीसी से जुड़े मामले भी सचिव जय शाह ही देख रहे थे, ऐसे में वो बोर्ड में नहीं रहना चाह रहे थे. हालांकि राहुल जौहरी का कार्यकाल विवादों भरा रहा है.