Team India Squad vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वाड ऐलान कर दिया है. BCCI के शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 27 और 28 जुलाई को लगातार दो टी20 मैचों के साथ अपने दौरे की शुरुआत करेगी, जिसके बाद 30 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच होगा.

बता दें कि टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद सभी को इस बात का इंतज़ार था कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी किसे मिलेगी. इस बीच जिम्बॉब्वे दौरे में शुभमन गिल की कप्तानी में यंग टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे को 4-1 से हरा दिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल या फिर हार्दिक पांड्या में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमान मिल सकती है, लेकिन अब BCCI ने इन सभी कयासों पर लगाम लगाते हुए टीम इंडिया के नए टी20 कैप्टन का ऐलान कर दिया.

सूर्यकुमार यादव बने टी20 कप्तान

बता दें कि BCCI के चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। विराट कोहली भी इस दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

T20I सीरीज (IND vs SL T20I Schedule)

दिनांकमैचस्थान
27 जुलाईपहला टी20पल्लेकेल
28 जुलाईदूसरा टी20पल्लेकेल
30 जुलाईतीसरा टी20पल्लेकेल

वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Schedule)

दिनांकमैचस्थान
2 अगस्तपहला वनडेकोलंबो
4 अगस्तदूसरा वनडेकोलंबो
7 अगस्ततीसरा वनडेकोलंबो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H