Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अब चंद दिन ही बाकी है. ऐसे में टीम इंडिया एशिया फतेह करने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए टीम में जगह दी गई है.

बता दें कि, चीफ सेलेक्टर, कोच और कप्तान के बीच मीटिंग के बाद एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

इन टीमों के बीच मचेगा घमासान

इस बार एशिया कप में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं,

वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 4 सितंबर को उसका सामना नेपाल से होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें